GEMI Recruitment | GEMI में नौकरी का मौका जाने क्या है वेतन, पात्रता, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, सिलेक्शन प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे post

GEMI यानी gujarat environment management institute द्वारा GEMI Recruitment Notification जारी किया है जिसमे विभिन्न रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है।

GEMI Recruitment Notification 2023 में Assistant environmental engineer, senior scientific assistant और clerk cum typist इन पदों के लिए भर्ती होने वाली है।

Gemi Recruitment के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है जिसके लिए GEMI की आधिकारिक वेबसाइट https://gemi.gujarat.gov.in/Content/career-76 के करियर सेक्शन में भर्ती की अधिसूचना और लिंक एक्टिव की गयी है।

GEMI Recruitment 2024 की जानकारी आज के इस लेख में हमने विस्तार में दी है जैसे की GEMI Recruitment Eligibility Criteria, वेतन, आयु सिमा, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, सिलेक्शन प्रक्रिया इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी।

GEMI Recruitment

GEMI यानी गुजरात पर्यावरण प्रबंधन संस्थान की स्थापना गुजरात सरकार द्वारा 1 फरवरी 1999 को वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा की गई थी।

GEMI का मुख्य उद्देश्य राज्य के पर्यावरण और पर्यावरण संबंधित अन्य विषय जैसे की वायु प्रदूषण निगरानी, बायो मेडिकल अपशिष्ट, पर्यावरण ऑडिटिंग, पर्यावरणीय जोखिम पर संरचित अकादमिक कार्यक्रम का समर्थन और संचालन करना है और साथ ही पर्यावरण मूल्यांकन, ​​​​नियंत्रण अथवा पर्यावरण नीति योजना और प्रबंधन, को नियंत्रित करना।

गुजरात पर्यावरण प्रबंधन संस्थान (gemi) सरकारी तथा गैर सरकारी (प्राइवेट) संस्थानों के साथ मिलकर और मार्गदर्शन करके राज्य में प्रदुषण को कम करना और राज्य के औद्योगिक क्षेत्र का मार्गदर्शन करता है जिससे पर्यावरण को नियंत्रित किया जा सके।

GEMI Recruitment में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (पर्यावरण विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैव रसायन / माइक्रोबायोलॉजी, जलीय जीवविज्ञान) उप अधीक्षक, उप पर्यावरण अभियंता, प्रयोगशाला परिचर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, चपरासी और स्वीपर के पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाता है।

अथवा सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड पद के लिए भी भर्ती की जाती है, साथ ही साथ क्लर्क, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए भी भर्ती का आयोजन किया जाता है।

GEMI Recruitment Key Points

भर्ती का नामGEMI Recruitment
पोस्ट का नामविभिन्न पद
केटेगरीसरकारी नौकरी
रिक्त पदविभिन्न
रोज़गार की जगहगुजरात में
वेतनपद अनुसार विभिन्न
आयु सिमापद अनुसार विभिन्न
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन करने की तिथिअभी निर्धारित नहीं
आवेदन करने की अंतिम तिथिअभी निर्धारित नहीं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://gemi.gujarat.gov.in/

GEMI Recruitment Eligibility Criteria

GEMI (gujarat environment management institute) में विभिन्न पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है, इस भर्ती में अलग अलग पद के अनुसार पात्रता मापदंड अधिसूचना में जारी किये गए है।

आयु सिमा, शैक्षणिक योग्यता, आदि में अधिसूचना के तहत GEMI Recruitment Eligibility Criteria जांची जाएगी।

GEMI Recruitment पात्रता मापदंड निम्मलिखित:

  • Senior Scientific Assistant: आवेदक के पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की पदवी होना अनिवार्य है, स्नातक की पदवी इन क्षेत्र में होनी चाहिए Environmental Science/ Chemistry/ Bio Chemistry/ Bio Science/ Bio Technology
  • Clerk cum Typist: आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से BA, BSc, BCom, BBA , LLB डिग्री होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता के साथ दोनों पद के लिए निम्मलिखित मापदंड अधिसूचना में जारी किये गए है, आवेदक को Basic Computer Knowledge होना चाहिए और हिंदी एवं गुजरती भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।

What Is GEMI Recruitment Age Limit

GEMI रिक्रूटमेंट में आयु सिमा भी निर्धारित की गयी है, अधिसूचना के तहत आवेदक की आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, 36 वर्ष से अधिक आयु वाले उमीदवार भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

आयु सिमा में केटेगरी (वर्ग) अनुसार छूट दी जा सकती है इसलिए आवेदन कर रहे उमीदवार को आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती की अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ने की सलाह दी जाती है।

GEMI Recruitment Application Form

GEMI Recruitment के लिए इच्छुक और पात्र उमीदवारो को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है, इसके लिए GEMI के आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक भी एक्टिव की गयी है।

ऐसे करे GEMI Recruitment Application Form Online:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://gemi.gujarat.gov.in/Content/career-76 इस लिंक पर जाना है।
  • उसके बाद आपको GEMI Recruitment Application Form विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आवेदन फॉर्म ओपन हो जाने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी है और उसके बाद दस्तावेज अपलोड करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है, परीक्षा शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन मोड से कर सकते है।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना है।

इस तरह से आप GEMI रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, आवेदन फॉर्म भरने से पहले उमीदवारो को अधिसूचना (विज्ञापन) को एक बार ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

GEMI Recruitment Important Link

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
अधिसूचना (विज्ञापन) PDFClick Here
GEMI Recruitment Application FormClick Here
GEMI Syllabus PDFClick Here
Online ApplyClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

GEMI Recruitment FAQ

What is the full form of Gemi?

GEMI का फुल फॉर्म Gujarat Environment Management Institute है, जिसे हिंदी में गुजरात पर्यावरण प्रबंधन संस्थान के नाम से भी जाना जाता है।

GEMI Senior Scientific Assistant Old Paper

GEMI Senior Scientific Assistant Old Paper आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है या निचे download ऑप्शन पर क्लिक करके आप पुराने Question papers को डाउनलोड कर सकते है।

Download

What is the salary of senior scientific assistant in Gemi?

GEMI में सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए 39,200/- प्रति माह वेतन दिया जाता है, वेतन ज्यादा भी हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment