Ladki Bahin Yojana 12 Hafta Out: इस दिन मिलेगी जून की 12वीं क़िस्त | Ladki Bahin Yojana 12th and 13th Installment

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 6 Average: 4]

Ladki Bahin Yojana 12 Hafta Out: महाराष्ट्र सरकार द्वारा आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को 12 हफ्ता का वितरण किया जा रहा है, साथ ही महिलाओ को डबल खुशखबरी देते हुवे एकसाथ ladki bahin yojana 12th and 13th installment का वितरण किया जा रहा है जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे।

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवारजी द्वारा हाल ही में 2829 करोड़ रूपए के चेक पर हस्ताक्षर करके महिला व बाल विकास विभाग को जारी कर दिया है, और अब महिलाओ को जल्द ही दो चरणों में जून महीने की 12वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, जिसके लिए पहले ही तकनिकी प्रकतिया को शुरू कर दिया गया है।

महिलाओ को आज से ही दो चरणों में majhi ladki bahin yojana 12 hafta out किया जाने वाला है, पहले महिलाओ को 12वीं क़िस्त दी जाएगी और उसके बाद महिलाओ को 13वीं क़िस्त का लाभ भी दिया जाएगा, इसके अलावा जिन महिलाओ को मई की 11वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें एकसाथ तीन माह की किस्ते मिलेगी जिसमे उन्हें 4500 रूपए मिलेंगे।

Ladki Bahin Yojana 12 Hafta Out

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को महाराष्ट्र सरकार मासिक 1500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है, इस योजना का निर्माण महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता, परिवार में स्थिति को मजबूत करना एवं पोषण में सुधार करने के उद्देश्य से 28 जून 2024 को की गई है।

योजना के माध्यम से पिछले एक वर्ष में लगतार 11 किस्तों का वितरण किया गया है, जिसमे महिलाओ को 16500 रूपए दिए गए है, और अब सरकार द्वारा 12 हफ्ता का वितरण किया जा रहा है, जिसके लिए राज्य की 2 करोड़ 65 लाख महिलाए पात्र है।

महिलाओ को आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर ladki bahin yojana 12 hafta out करने की घोषणा महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा की गई है, इसलिए महिलाओ को आज शाम से ही 12 हफ्ता का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता के लिए पात्रता

Ladki bahin yojana के माध्यम से 12वीं क़िस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी लाभार्थी महिलाओ को योजना की पात्रता को पूरा करना होगा, अगर महिलाए पात्रता को पूरा करती है तभी उन्हें 12 हफ्ता का लाभ मिलेगा, और अगर महिला पात्रता को पूरा नहीं करती तो उसे जून महीने की क़िस्त नहीं मिलेगी।

  • महिला का आवेदन लाडकी बहिन योजना वेबसाइट में approved होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा चार पहिया वाहन नहीं हों।
  • लाभार्थी महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • परिवार के सदस्य एवं महिला आयकरदाता नहीं होनी चाहिए।
  • महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो और डीबीटी एक्टिव हो।
  • महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 12th and 13th Installment

जून महीना पूरा हो चूका है और अब जुलाई महीने की शुरुवात भी हो गई है, लेकिन अबतक महिलाओ को जून महीने की 12वीं क़िस्त नहीं दी गई है, सूत्रों की जानकारी अनुसार महिलाओ को 4 जुलाई से क़िस्त का वितरण किया जाने वाला था लेकिन अभी तक महिलाओ के खाते में राशि जमा नहीं की गई है।

लेकिन अब नई जानकारी अनुसार सरकार महिलाओ को जून की 12वीं एवं जुलाई की 13वीं क़िस्त का वितरण एकसाथ करने के बारे में सोच रही है, 12 हफ्ता के लिए पहले ही 2829 करोड़ रूपए जारी किए गए है, और अब जल्द ही 13 हफ्ता के लिए भी राशि जारी किया जा सकता है।

यदि महिलाओ को दो महीने की क़िस्त एकसाथ दी जाती है तो महिलाओ को जुलाई महीने में योजना के अंतर्गत 3000 रूपए मिलेंगे, पहले चरण में majhi ladki bahin yojana 12 hafta out किया जाएगा, और बारवीं क़िस्त का वितरण आषाढ़ी एकादशी के दिन किया जा सकता है।

जून महीने की क़िस्त वितरण करने के बाद दूसरे चरण में महिलाओ को 13वीं क़िस्त को सीधे महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जा सकता है, यदि महिला को दोनों किस्ते नहीं मिलती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 181 पर सम्पर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती है।

इन महिलाओ को नहीं मिलेगा जून 12 हफ्ता

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा हर माह में योजना की क़िस्त वितरित करने के बाद लाभार्थियों के आवेदन की जांच करती है, जिससे योजना का लाभ केवल पात्र और जरुरतमंद महिला को दिया जा सके, इसलिए 11वीं क़िस्त के वितरण के बाद भी आवेदन की जांच की गई।

इस जांचे में महिला के परिवार की आय, परिवार में चार पहिया वाहन है या नहीं, महिला सरकारी नौकरी पर है या नहीं आदि जांचा गया, जाँच में 2200 से अधिक महिलाए सरकारी नौकरी पर कार्यरत होते हुवे भी लाडकी बहिन योजना का लाभ ले रही थी।

साथ ही 75 हजार से अधिक ऐसी महिलाए थी जिनके परिवार की आय 250 लाख से अधिक है या उनके परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन है, इसलिए सरकार द्वारा इन सभी अपात्र महिलाओ के आवेदन को ख़ारिज किया है और अब इन महिलाओ के खाते में ladki bahin yojana 12 hafta out नहीं की जाएगी।

Mazi Ladki Bahin Yojana 12 Hafta Status कैसे चेक करे

Ladki bahin yojana 12 hafta out हो गया है, अगर महिलाओ को अबतक योजना की क़िस्त नहीं मिली है, तो महिलाए आधिकारिक वेबसाइट से या नारीशक्ति दूत एप से क़िस्त की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकती है।

  • जून महीने की 12वीं क़िस्त स्थिति चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद वेबसाइट में लॉगिन करना है, लॉगिन करने हेतु अर्जदार लॉगिन पर जाए।
  • अब लॉगिन पेज ओपन होगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे एवं कैप्चा दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करे।
  • MMLBY पोर्टल में लॉगिन करने के बाद application made earlier पर जाए।
  • यहां से आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है, क़िस्त स्थिति चेक करने हेतु Actions में रूपए पर जाए।
  • यहां से महिलाए 12 हफ्ता का स्टेटस जान सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 12 Hafta Out FAQ

ladki bahin yojana loan scheme

महिलाओ को अब जुलाई महीने में एकसाथ दो गिफ्ट दिए जा रहे है, पहले गिफ्ट में आज से ही mazi ladki bahin yojana 12 hafta out कर दी गई है और दूसरे गिफ्ट में महिलाओ को अब व्यापार करने के लिए 1 लाख रूपए का बिना ब्याज के लोन दिया जा रहा है।

माझी लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता नहीं मिला तो क्या करे

अगर महिलाओ को MMLBY के तहत जून महीने का 12 हफ्ता नहीं मिलता है तो महिलाओ को सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर या ग्रीवांस फॉर्म द्वारा शिकायत जमा करना है, यदि तकनिकी गलती हुवी तो महिलाओ को तुरंत क़िस्त का लाभ मिलेगा, लेकिन यदि महिला अपात्र हुवी तो उन्हें 12वीं क़िस्त नहीं मिलेगी।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon