Ladki Bahin Yojana 14 Installment: अगस्त की 14वीं क़िस्त का बड़ा अपडेट, जाने किस दिन मिलेगी क़िस्त

Ladki Bahin Yojana 14 Installment: महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की 14वीं क़िस्त को लेकर बड़ी अपडेट सामने निकल कर आ रही है, रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओ को जुलाई की 13वीं क़िस्त का वितरण करने के बाद अब महिलाओ को अगस्त महीने की 14वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।

लेकिन क़िस्त जारी करने से पहले ही 26 लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन जांच करने एवं अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज करने के आदेश भी सरकार द्वारा जारी किए गए है। जानकारी के अनुसार जिन महिलाओ के परिवार में चार पहिया वाहन है, परिवार की आय लाख से अधिक है, या परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी पर है उनके उनके आवेदन की जांच की जाएगी।

आवेदन की जांच करने के बाद यदि महिला पात्र होंगी तभी उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। एवं जो महिला अपात्र होंगी उनके आवेदन ख़ारिज किए जाएंगे, इसके अलावा और भी अन्य अपडेट जारी किए गए है, जिसमे 14वीं क़िस्त की तारीख, लाभार्थी सूचि, केवायसी आदि जानकारी दी गई है।

अगर आप भी महाराष्ट्र से है और लाडकी बहिन योजना का लाभ ले रहे है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने Ladki Bahin Yojana 14 Installment की पूर्ण जानकारी विस्तार में सांझा की है, एवं पूरा अपडेट संक्षेप में बताया है।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Mazi Ladki Bahin Yojana विवरण

योजना का नामLadki Bahin Yojana Maharashtra
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
Last Dateनवंबर 2024
मिलने वाली धनराशि₹1500 प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana 14 Installment

Majhi ladki bahin yojana महाराष्ट्र की कल्याणकारी योजना है, इस योजना के अंतर्गत राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओ को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, सहायता राशि सीधे महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी के अंतर्गत जमा की जाती है।

अबतक इस योजना के आंतरिक 2 करोड़ 47 लाख से अधिक लाभार्थी महिलाओ को 13 किस्तों का वितरण किया गया है, इन 13 किस्तों में प्रत्येक महिला को ₹19,500 रुपये दिये गये हैं। लेकिन जुलाई की क़िस्त अगस्त महीने में वितरित की गई है, इसलिए अब अगस्त की क़िस्त कब? ऐसा सवाल महिलाओ की कही न कही जरूर आ रहा होगा, इसलिए सरकार द्वारा 14वीं क़िस्त का अपडेट जारी किया गया है।

Ladki Bahin Yojana 14 Installment के अनुसार महिलाओ को क़िस्त का लाभ लेने के लिए केवायसी करना अनिवार्य होगा, यदि महिला केवायसी नहीं कराती है तो उन्हें योजना से हटाया जा सकता है। इसके अलावा महिला को आवेदन की स्थिति चेक करनी होगी, क्योकि हाल ही में 80 हजार से अधिक महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है, अगर महिला का आवेदन रिजेक्टेड है तो उन्हें भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

  • योजना के लिए महाराष्ट्र की महिला पात्र होंगी।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवारवासी आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिला को दिया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना के लिए 26 लाख महिला अपात्र

Majhi Ladki Bahin Yojana 14 Installment जारी करने से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवसजी के आदेश के बाद अब 26 लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन की जांच की जा रही है। इन सभी महिलाओ के आवेदन की जांच आंगनबाड़ी केंद्र, ग्रामपंचायत कार्यालय स्तर पर की जाएगी।

आवेदन की जांच के बाद अपात्र लाभार्थियों के आवेदन ख़ारिज किए जाएंगे। और पात्र महिलाओ को केवायसी करना होगा जिसके बाद ही 14वीं क़िस्त महिलाओ को दी जाएगी। केवायसी प्रक्रिया महिलाए लाडकी बहिन योजना की वेबसाइट से कर सकती है। फ़िलहाल केवायसी प्रक्रिया की शुरुवात नहीं हुवी है, लेकिन अगस्त की क़िस्त वितरण से पहले ही केवायसी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Ladki Bahin Yojana August Installment Date

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा Ladki Bahin Yojana 14 Installment की आधिकारिक तारीख जारी नहीं की है, लेकिन जुलाई की क़िस्त अगस्त में देने के कारण अगस्त की क़िस्त का वितरण सितंबर महीने में किया जा सकता है।

कई मिडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के माध्यम से महिलाओ को 4 सितंबर से 10 सितंबर के दौरान योजना की 14वीं क़िस्त का वितरण दो चरणों में किया जाएगा, इसके अलावा 13वीं क़िस्त से वंचित लाभार्थियों को दो किस्ते एकसाथ दी जाएगी। लेकिन योजना का लाभ लेने एवं राशि प्राप्त करने के लिए महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

योजना के लिए पात्र महिलाओ की सूचि जारी

अपात्र महिलाओ की पहचान करने के बाद महिला व बाल विकास विभाग द्वारा पात्र महिलाओ की नई लाभार्थी सूचि जारी की जाएगी, यह सूचि महिलाए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकती है, सूचि में शामिल सभी महिलाओ को योजना का लाभ लेने के लिए केवायसी करनी होगी।

ऑनलाइन लाभार्थी सूचि महिलाए नगर निगम की वेबसाइट से चेक कर सकती है। अगर आपके जिले के नगर निगम द्वारा सूचि जारी नहीं की है तो आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में लॉगिन करके आवेदन की स्थिति चेक करे, आवेदन स्थिति Approved है तो आपका चयन 14वीं क़िस्त के लिए किया जा चूका है।

ऑफलाइन लाभार्थी सूचि महिलाए नजदीकी CSC केंद्र, सरकारी सेतु सुविधा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, या गांव के ग्रामपंचायत कार्यालय से कर सकती है। अगर महिला का नाम इस सूचि में शामिल है तभी उन्हें योजना का लाभ आगे दिया जाएगा, यदि महिला का नाम लाभार्थी सूचि में नहीं है तो उन्हें Ladki Bahin Yojana 14 Installment से योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

लाडकी बहिन योजना केवायसी कैसे करे

Ladki bahin yojana के लिए केवायसी प्रक्रिया शुरू नहीं हुवी है, इसलिए महिलाए वर्तमान में केवायसी नहीं कर सकती है। लेकिन योजना की वेबसाइट में अपडेट शुरू किया गया है। यह अपडेट पूरा होने के बाद पोर्टल में केवायसी का विकल्प जोड़ा जाएगा, यहां से महिला अपने आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर द्वारा केवायसी को पूरा कर पाएगी।

Majhi Ladki Bahin Yojana 14 Hafta Status

Majhi Ladki Bahin Yojana 14 Installment को वितरित करने के बाद महिलाए पोर्टल से ही क़िस्त की स्थिति एवं भुगतान स्थिति चेक कर सकती है, लेकिन भुगतान स्थिति केवल पोर्टल से आवेदन करने वाली महिलाए ही चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन में जाए।
  • अब वेबसाइट में लॉगिन करे।
  • लॉगिन करने के बाद application made earlier पर जाए।
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहां Action में रूपए पर जाए।
  • यहां से आप क़िस्त का भुगतान विवरण एवं स्थिति चेक कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 14 Installment FAQ

लाडकी बहिन योजना वेबसाइट कोनसी है

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

लाडकी बहिन योजना बंद हो जाएगी?

लाडकी बहिन योजना बंद नहीं होगी इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीसजी द्वारा की गई है। लेकिन अपात्र महिलाओ को योजना से हटाया जाएगा और उन्हें योजना का लाभ देना बंद हो जाएगा।

लाडकी बहिन योजना अगस्त की क़िस्त कब मिलेगी?

Ladki Bahin Yojana 14 Installment महिलाओ को सितंबर के पहले सप्ताह में जारी करने की जानकारी मिडिया रिपोर्ट्स द्वारा सामने निकल कर आ रही है, परन्तु इसकी पुष्टि अभीतक नहीं की गई है।

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon