Ladki Bahin Yojana 16th Installment Date: महाराष्ट्र शासन द्वारा लाडकी बहिण योजना की लाभार्थियों के लिए खुशखबरी जारी की गई है, जिसमे दिवाली के अवसर पर महिलाओ को डबल धमाका दिया जाने वाला है, जिसमे महिलाओ को दिवाली बोनस के साथ 3000 रूपए राशि का वितरण किया जाने वाला है।
सितंबर की क़िस्त अक्टूबर माह में वितरित की गई इसलिए महिलाओ को अक्टूबर की क़िस्त का वितरण नवंबर महीने में किया जा सकता है, हालांकि महिला व बाल विकास विभाग द्वारा ladki bahin yojana 16th installment date आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के अनुसार दिवाली से पहले ही अक्टूबर की क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।
Contents
Ladki Bahin Yojana 16th Installment Date
Majhi ladki bahin yojana maharashtra सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, यह योजना 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जिससे महिलाए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त बने, ये योजना महिला के पोषण में सुधार करने के उद्देश्य से 28 जून 2024 से पुरे राज्य में लागू किया जा चूका है।
योजना की लाभार्थी महिलाओ को अबतक 15 किस्तों का वितरण किया जा चूका है, जिसकी 15वीं क़िस्त हाल ही में वितरित की गई है और अब 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाओ को अक्टूबर की क़िस्त का वितरण जल्द ही किया जाने वाला है।
Ladki bahin yojana 16th installment date के अनुसार महिलाओ को दिवाली से पहले या 4 नवंबर से दो चरणों में योजना की 16वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है। पहले चरण के बाद 10 नवंबर से पहले दूसरे चरण में 16 हफ्ता महिलाओ के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
माझी लाडकी बहिण योजना 16वीं क़िस्त के लिए पात्रता
- महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- योजना के लिए महिला की आयु 21 से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं हो।
- परिवार आयकरदाता नहीं हो।
- परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से अधिक न हो।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक और DBT सक्रिय होना चाहिए।
लाडकी बहिण योजना की लाभार्थियों को मिलेगा दिवाली बोनस
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के अंतर्गत पिछली दिवाली के अवसर पर सरकार द्वारा महिलाओ को दिवाली बोनस दिया गया था, जिसमे लाभार्थी महिलाओ को अक्टूबर और नवंबर माह की क़िस्त का वितरण एकसाथ किया गया था, जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए राशि दी गई थी जिससे महिला दिवाली की खरीदारी कर सके।
दिवाली को केवल कुछ ही दिन बचे है और अबतक महिलाओ को दिवाली बोनस नहीं दिया गया है, साथ ही इस वर्ष के दिवाली बोनस को लेकर सरकार द्वारा कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है, इसलिए महिला को इस दिवाली में बोनस नहीं दिया जाएगा। यदि diwali bonus से लेकर सरकार शासन निर्णय जारी करता है तो हम आपको सूचित कर देंगे।
Mazi Ladki Bahin Yojana 16th Installment Status
- ladki bahin yojana की 16वीं क़िस्त की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद मेनू में अर्जदार लॉगिन पर जाए।
- इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, यहां लॉगिन विवरण दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करे।
- पोर्टल में लॉगिन करने के बाद मेनू में Application Submitted पर क्लीक करे।
- अब नया पेज खुलेगा, यहां आपको Actions में रूपए पर क्लिक करना है।
- इस पेज से लाभार्थी महिलाए 16वीं क़िस्त की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकती है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 16th Installment Date FAQ
लाडकी बहिण योजना की 16वीं क़िस्त कब मिलेगी
सरकार द्वारा mazi ladki bahin yojana 16th installment date जारी नहीं की है, लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाभार्थियों को दिवाली से पहले या 4 नवंबर से 10 नवंबर के बिच अक्टूबर महीने की क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।
ladki bahin yojana kyc कैसे करे
लाडकी बहिण योजना का लाभ ले रही महिलाए योजना की आधिकारिक वेबसाइट से ekyc कर सकती है, इसके लिए महिला का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
