Ladki Bahin Yojana 7th Installment Transfer: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की सातवीं क़िस्त का वितरण महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 24 जनवरी से सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में वितरण करने की प्रक्रिया महिला व बाल विकास विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है, सातवीं क़िस्त के पहले चरण में 1 करोड़ से अधिक पात्र महिलाओ को majhi ladki bahin yojana 7th installment के 1500 रूपए डीबीटी के आंतरिक खाते में ट्रांसफर किए जा चुके है।
लाडकी बहिन योजना 7 हफ्ता राज्य सरकार द्वारा तीन चरणों में वितरित किया जाएगा, जिसका पहला चरण की शुरुवात की गयी है और जनवरी महीने की क़िस्त को वितरित किया जा रहा है, अगर महिलाओ को गणतंत्र दिवस तक योजना के पैसे नहीं मिलते है तो वे योजना की आधिकारिक वेबसाइट या https://testmmmlby.mahaitgov.in/ पोर्टल से सातवीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।।
अगर आपको अभीतक योजना की सातवीं क़िस्त नहीं मिली है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने mukhyamantri majhi ladki bahin yojana 7th installment transfer की पूर्ण जानकारी दी है, साथ ही क़िस्त की स्थिति कैसे चेक करे, 7वीं क़िस्त के लिए पात्रता आदि जानकारी विस्तार में दी है।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।
Majhi Ladki Bahin Yojana 7th Installment Transfer विवरण
योजना का नाम | महाराष्ट्र लाडकी बहीण योजना |
---|---|
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
राज्य | महाराष्ट्र |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं |
उद्देश्य | राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना |
लाभ | प्रति माह वित्तीय सहायता |
आर्थिक सहायता राशि | ₹1500 प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
योजना प्रारंभ होने की तिथि | 1 जुलै 2024 |
सातवीं क़िस्त का वितरण | 24 जनवरी से शुरू |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 30 सितंबर 2024 |
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट | ladkibahin.maharashtra.gov.in |
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टल | NariDoot App |
पोस्ट का नाम | Majhi ladki bahin yojana 7th installment transfer |
Ladki Bahin Yojana 7th Installment Transfer
जनवरी महीने की majhi ladki bahin yojana 7th installment transfer गई है, सातवीं क़िस्त में महाराष्ट्र की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को 1500 रूपए से लाभान्वित किया गया है।
लाडकी बहिन योजना 7वीं क़िस्त को तीन चरणों में वितरित किया जा रहा है, जिसका पहला चरण 24 जनवरी से शुरू किया गया है और लगभग 1 करोड़ से अधिक पात्र महिलाओ को जनवरी की क़िस्त से लाभान्वित किया गया है।
पहला चरण 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) तक रहेगा, 27 जनवरी से ladki bahin yojana yojana 7th installment transfer का दूसरा चरण शुरू किया जा जाएगा, सभी पात्र महिलाओ को 31 जनवरी से पहले सातवीं क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।
यदि महिलाओ को सातवीं क़िस्त 31 जनवरी 2025 तक प्राप्त नहीं होती है तो महिलाए
majhi ladki bahin yojana 7 hafta स्टेटस चेक कर सकती है या योजना की हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती है।
लाडकी बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए
Majhi ladki bahin yojana 7th installment transfer निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज कोड
- बैंक पासबुक
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आवेदन फॉर्म
- हमीपत्र
- ladki bahin yojana form
माझी लाडकी बहिन योजना 7 हफ्ता के लिए पात्रता
- महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी पर न हो।
- Majhi ladki bahin yojana 7th installment transfer केवल आधार कार्ड से लिंक बैंक खातों में की जाएगी जिन लाभार्थियों के खाते में डीबीटी विकल्प सक्रीय होगा।
Majhi Ladki Bahin Yojana 7th Installment Status
- Majhi ladki bahin yojana 7th installment transfer के तहत क़िस्त मिली है या नहीं ये चेक करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके वेबसाइट में लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको application made earlier पर क्लीक करना है।
- अब आपको Action विकल्प में ₹ (रुपया) पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहाँ आपको ladki bahin yojana 7 hafta मिला या नहीं इसकी पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

इन लाडकी बहिनो को नहीं मिलेगी 7वीं क़िस्त
वर्ष 2025 के लिए महाराष्ट्र्र सरकार ने योजना के तहत सभी पात्र महिलाओ के आवेदन चेक करने के आदेश जारी किए गए, जिसके बाद महिला व बाल विकास विभाग द्वारा 3 करोड़ महिलाओ के आवेदन जांचे गए।
आवेदन की जाँच के बाद 60 लाख से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन reject किए गए है, आवेदन में महिला के परिवार की आय, आयकरदाता है या नहीं, एवं महिला के परिवार में चार पहिया वाहन है या नहीं आदि चेक किया गया है।
आवेदन की जाँच के बाद जो महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती उनके आवेदन ख़ारिज किए है, इन सभी 60 लाख महिलाओ को ladki bahin yojana 7th installment transfer नहीं की जाएगी।
लाडकी बहिन योजना का तीसरा चरण शुरू
महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा ladki bahin yojana 3.0 के तहत पात्र महिलाओ को हर महीने 2100 रूपए की वित्तीय मदद की जाएगी, तीसरे चरण की शुरुवात महाराष्ट्र के अंतरिम बजट 2025-26 के बाद की जा सकती है।
लाडकी बहिन योजना के तीसरे चरण में जो महिलाए पहले दो चरण में आवेदन नहीं कर पायी वे दोबारा आवेदन कर सकती है, महिलाए आजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, csc केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र, ग्रामपंचायत कार्यालय से आवेदन कर सकती है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 7th Installment Transfer FAQ
Ladki bahin yojana 7th installment date
माझी लाडकी बहिन योजना के तहत 7वीं क़िस्त 24 जनवरी 2025 से सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में dbt के तहत वितरित की जाएगी।
ladki bahin yojana 2100 update
मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के तहत सभी पात्र महिलाओ को हर महीने 2100 रूपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस द्वारा चुनाव से पहले की गयी थी, जानकारी के अनुसार राज्य के बजट के बाद तीसरा चरण शुरू किया जाएगा और क़िस्त की राशि को 1500 रूपए प्रति माह से बढाकर 2100 रूपए प्रति माह किया जाएगा।