Ladki Bahin Yojana April Installment Date Maharashtra: अप्रैल की 10वी क़िस्त इस दिन मिलेगी | Ladki Bahin Yojana 10th Installment

YouTube Subscribe
Telegram Join Now
Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 4 Average: 5]

Ladki bahin yojana april installment date maharashtra: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के आंतरिक राज्य की सभी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को 1500 रूपए का लाभ दिया जाता है, अबतक योजना के आंतरिक 9 किस्तों का वितरण किया गया है और अब राज्य सरकार अप्रैल माह में योजना की 10वी क़िस्त का वितरण करने जा रही है।

Ladki bahin yojana 10th installment में महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी महिलाए पात्र होंगी, और हाल ही में राज्य सरकार द्वारा दसवीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी की गई है, इस सूचि के अनुसार 2 करोड़ 41 लाख महिलाओ को अप्रैल महीने की क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।

हलाकि अबतक राज्य सरकार द्वारा majhi ladki bahin yojana april installment date maharashtra जारी नहीं की है, परन्तु जानकारी के तहत अप्रैल माह की क़िस्त वितरण के लिए 3600 करोड़ रूपए का निधि महिला व बाल विकास विभाग को दिया जा सकता है, जिसके बाद लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 10वा हफ्ता का वितरण किया जा सकता है।

इसलिए यदि महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो वे महिलाए https://npci.org.in/ पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक करा सकती है, इसके अलावा महिला व बाल विकास विभाग द्वारा पांच लाख महिलाओ के आवेदन योजना के लिए ख़ारिज किए गए है, और अब इन लाभार्थियों को दसवीं क़िस्त नहीं मिलेगी।

अगर आप भी महाराष्ट्र से है और लाडकी बहिन योजना अप्रैल हफ्ता कब मिलेगा जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने ladki bahin yojana april installment date maharashtra की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, एवं ladki bahin yojana 10th installment कब मिलेगी यह भी बताया है।

लाडकी बहिन योजना 10 हफ्ता विवरण

योजना का नामMazi Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीपूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
अगली क़िस्तअप्रैल माह (10वी क़िस्त)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana April Installment Date Maharashtra

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा महाराष्ट्र की गरीब महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता, परिवार में महिलाओ की स्थिति को मजबूत करना, और उनके पोषण में सुधार करने के उद्देश्य से mukhyamantri majhi ladki bahin yojana की शुरुवात की गई।

इस योजना के आंतरिक राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को प्रति महीना 1500 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Mazi ladki bahin yojana के तहत अबतक महिलाओ को जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी एवं मार्च माह की कुल 9 किस्तों में 13500 रूपए का वितरण महिलाओ के बैंक खाते में किया जा चूका है, और अब महिलाओ को अप्रैल महीने में योजना की दसवीं क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।

Ladki bahin yojana april installment date maharashtra के तहत 24 अप्रैल से योजना की 10वी क़िस्त का वितरण किया जा सकता है, जिसमे राज्य की 2 करोड़ 41 लाख महिलाओ को लाभान्वित किया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना 10 हफ्ता के लिए पात्रता

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana april installment date maharashtra के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु महिलाओ को योजना की सभी पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, यदि महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती तो उनके आवेदन योजना के लिए ख़ारिज किए जाएंगे।

  • दसवीं क़िस्त में केवल महाराष्ट्र की स्थायी निवासी पात्र होंगी।
  • महिला का आवेदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट में Approved होना चाहिए।
  • महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महिला संजय गाँधी योजना का लाभ नहीं ले रही हो।

Majhi Ladki Bahin Yojana 10th Installment

Mazi ladki bahin yojana april installment date maharashtra के अनुसार 24 अप्रैल से योजना का 10वा हफ्ता 2 करोड़ 41 लाख पात्र महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी के तहत ट्रांसफर किया जा सकता है।

सभी महिलाओ को एकसाथ राशि का वितरण नहीं किया जा सकता इसलिए, महिला व बाल विकास विभाग द्वारा तीन चरणों में लाडकी बहिन योजना की दसवीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, पहला चरण 24 अप्रैल से शुरू किया जाएगा जिसमे 60 लाख से 1 करोड़ महिलाओ को लाभ दिया जा सकता है।

पहले चरण के बाद ladki bahin yojana 10th installment का दूसरा चरण 27 अप्रैल से शुरू किया जा सकता है जिसमे 1 करोड़ से अधिक महिलाओ को लाभ दिया जाएगा, और तीसरे चरण में बाकी बची लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

अप्रैल महीने का हफ्ता इन महिलाओ को नहीं मिलेगा

हाल ही में मार्च माह की क़िस्त में लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओ को फरवरी एवं मार्च महीने की क़िस्त का वितरण एकसाथ किया गया था, जिसमे महिलाओ को दो चरण में 7 मार्च से 12 मार्च के दौरान 8वा और 9वा हफ्ता वितरित किया गया।

लेकिन कई महिलाओ को पिछले माह में योजना की क़िस्त नहीं मिली है, इसका कारण राज्य सरकार द्वारा हाल ही में योजना की पात्रता को पूरा न करने वाली महिलाओ के आवेदन को ख़ारिज किया गया है, जानकारी के अनुसार पांच लाख महिलाओं के आवेदन ख़ारिज किए गए है।

जिन महिलाओ के आवेदन योजना के लिए ख़ारिज किए गए है उन महिलाओ को majhi ladki bahin yojana april installment date maharashtra के तहत योजना का लाभ नहीं मिलेगा, महिलाए आवेदन की स्थिति योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in से चेक कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 10th Installment Status

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाए।
  • इसके बाद अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
  • अब आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा वेबसाइट में लॉगिन करना है।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद मेनू में Application made earlier पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां application status से महिला आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
  • अगर महिला का आवेदन Approved है तभी महिला को ladki bahin yojana april installment date maharashtra के तहत लाभ मिलेगा।
  • लाभार्थी Actions विकल्प से दसवीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

Mazi Ladki Bahin Yojana 10th Installment List

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा mazi ladki bahin yojana april installment date maharashtra के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी की है, महिलाए इस सूचि को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • अब लाडकी बहिन योजना यादी पर क्लीक करे।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां अपना वार्ड/ब्लाक का चयन करे।
  • वार्ड का चयन करने के बाद download पर क्लिक करे।
  • लाभार्थी सूचि डाउनलोड करने के बाद लाभार्थी महिलाए सूचि में अपना नाम चेक कर सकती है।
Ladki bahin yojana gramin list check

Majhi Ladki Bahin Yojana April Installment Date Maharashtra FAQ

लाडकी बहिन योजना अप्रैल इन्सटॉलमेंट कब मिलेगी

Ladki bahin yojana april installment date maharashtra के अनुसार 24 अप्रैल से तीन चरणों में 2 करोड़ 41 लाख महिलाओ को योजना की दसवीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।

ladki bahin yojana website

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

लाडकी बहिन योजना 10वी क़िस्त कब मिलेगी

Ladki bahin yojana april installment date maharashtra के अनुसार महिलाओ को अप्रैल माह के क़िस्त में 1500 रूपए मिलेंगे, इसके अलावा मार्च माह की क़िस्त से वंचित महिलाओ को मार्च एवं अप्रैल माह की क़िस्त एकसाथ दी जाएगी जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे।

YouTube Subscribe
Telegram Join Now

Leave a Comment