Ladki Bahin Yojana August Installment – मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत रक्षाबंधन के बाद और 15 अगस्त स्वतंत्र दिन के अवसर पर महाराष्ट्र की सभी लाडकी बहनो को अगस्त महीने की 14वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, जिसके लिए तकनिकी प्रक्रिया एवं अगस्त माह के लिए पात्र लाभार्थि महिलाओ की सूचि भी नगर निगम के पोर्टल पर जारी की गई है।
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा 80 हजार से अधिक महिलाओ को लाडकी बहिन योजना से हटाया गया है, और सभी पात्र लाभार्थी महिलाओ को केवायसी करने के आदेश दिए गए है, साथ ही यदि महिलाओ को जुलाई की 13वीं क़िस्त नहीं मिली है तो उन्हें जुलाई की एवं Ladki Bahin Yojana August Installment एकसाथ दी जाएगी, जिसमे उन्हें 3000 रूपए मिलेंगे।
Ladki Bahin Yojana August Installment
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana महाराष्ट्र की महिलाओ को आत्मनिर्भर एवं उनके पोषण में सुधार करने के उद्देश्य से 24 जून 2024 को शुरू की गई है, इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, हाल ही में महिलाओ को जून महीने की क़िस्त का वितरण किया गया है और अब सरकार अगस्त माह की 14वीं क़िस्त का वितरण करने वाली है।
क़िस्त वितरण से पहले सभी महिलाओ को योजना की आधिकारिक वेबसाइट से ई-केवायसी को पूरा करना है, केवायसी करने के बाद ही महिलाए योजना का लाभ ले पाएगी। इसके अलावा केवायसी केवल योजना की वेबसाइट से होगी, इसलिए किसी एप या वेबसाइट में अपनी जानकारी न दे वरना आपके साथ धोका धड़ी हो सकती है।
लाडकी बहिन योजना 14वीं क़िस्त के लिए पात्रता
Ladki Bahin Yojana August Installment का लाभ लेने के लिए महिलाओ को योजना की पात्रता को पूरा करना होगा, जो महिलाए इन पात्रताओं को पूरा नहीं करेगी उन्हें 14वीं क़िस्त नहीं मिलेगी।
- महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार में आयकर दाता (Tax Payer) नहीं हो।
- परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से कम हो।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- महिला संजय गांधी योजना की लाभार्थी नहीं हो।
Ladki Bahin Yojana 14th Installment Date
लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत 14वीं क़िस्त के लिए 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाए पात्र है, इन सभी महिलाओ को रक्षाबंधन के बाद योजना की 14वीं क़िस्त का लाभ मिलेगा, क़िस्त वितरण की तकनिकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कई मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Ladki Bahin Yojana 14th Installment Date के तहत 4 सितंबर से लाभाथियों को योजना की 14वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है। लेकिन संभवतः महिलाओ को रक्षाबंधन के बाद 15 अगस्त को ही क़िस्त वितरण करने की जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है, 15 अगस्त से 4 सितंबर के दौरान 14वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।
Ladki Bahin Yojana 14th Installment Status
- स्टेटस चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद मेनू में अर्जदार लॉगिन पर जाए।
- अब लॉगिन पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे और लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Application Made Earlier पर जाए।
- यहां Action में रूपए पर जाए।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा यहां से आप आवेदन एवं भुगतान स्थिति को चेक कर सकते है।
Ladki Bahin Yojana August Installment List
- सबसे पहले नगर निगम की वेबसाइट पर जाए।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद योजना या Scheme के ऑप्शन पर जाए।
- यहां लाडकी बहिन योजना यादी पर क्लीक करे।
- अब नया पेज ओपन हो जाएगा यहां अपना गांव, वार्ड/ब्लाक का चयन करे।
- और डाउनलोड पर क्लीक करे।
- इसके बाद लाभार्थी सूचि पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी, जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana August Installment FAQ
Ladki Bahin Yojana Portal Link
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
Ladki Bahin Yojana August Installment List Offline Check
ऑफलाइन लाभार्थी सूचि महिलाए ग्रामपंचायत कार्यालय, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र से चेक कर सकते है।