Ladki Bahin Yojana December Installment | दिसंबर में मिलेंगे 2100 रूपए, जल्दी करो यह काम | Ladki Bahin Yojana 6th Installment Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 33 Average: 4.2]

Ladki Bahin Yojana December Installment: महाराष्ट्र सरकार द्वारा majhi ladki bahin yojana 6th installment date जारी की है जिसके आंतरिक महिलाओ को दिसंबर महीने के इस तारीख को योजना की छटवी क़िस्त का वितरण किया जाएगा, इस क़िस्त में महिलाओ को 1500 रुपए के बजाय 2100 रूपए राशि दी जाएगी, यह राशि प्राप्त करने के लिए महिलाओ को यह काम करना अनिवार्य है तभी उन्हें योजना के आंतरिक राशि का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के आंतरिक अबतक राज्य सरकार द्वारा पांच किस्तों का वितरण किया गया है, चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा नवंबर महीने की क़िस्त अक्टूबर महीने में ही महिलाओ के बैंक खाते में वितरित की गयी थी, इसलिए महिलाओ को नवंबर महीने में लाडकी बहिन योजना की पैसे नहीं मिले है, इसलिए महिलाये सब्र से mazi ladki bahin yojana 6th installment की इंतज़ार कर रही है।

लाडकी बहिन योजना के आंतरिक लाभार्थी महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की वित्तीय मदद महाराष्ट्र सरकार द्वारा की जाती है, शिंदे सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में लाडकी बहिन योजना की क़िस्त को बढाकर 2100 रूपए करने की घोषणा की थी,जिसपर अमल करते हुवे राज्य सरकार द्वारा योजना की छटवी क़िस्त के तहत महिलाओ के बैंक खाते में 2100 रूपए DBT के माध्यम से ट्रांसफर किये जाएंगे।

अगर आप भी लाडकी बहिन योजना के आंतरिक 6वि क़िस्त प्राप्त करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े इस लेख में हमने ladki bahin yojana december installment की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, साथ ही ladki bahin yojana 6th installment date भी बताई है, इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Ladki Bahin Yojana December Installment विवरण

योजना का नामLadki Bahin Yojana
लाभमहिलाओ को मिलेंगे 2100 रुपये हर महीने
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीमहिलाये
आवेदन शुरू1 जुलाई 2024
मिलने वाली धनराशि2100 रुपये हर महीने
6वी क़िस्तदिसंबर 2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana December Installment

Ladki Bahin Yojana December Installment

Ladki bahin yojana december installment के तहत महिलाओ को 2100 रूपए सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे, परन्तु क़िस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओ का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और Direct Benefit Transfer (DBT) ऑप्शन एक्टिव होना चाहिए तभी महिलाओ को योजना के आंतरिक क़िस्त प्राप्त होगी।

यदि महिलाओ का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो वे ऑनलाइन माध्यम से www.npci.org.in इस पोर्टल द्वारा लिंक करा सकती है, एवं वे अपने बैंक में जाकर आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करा सकती है और नियमित रूप से माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ ले सकती है।

लाडकी बहिन योजना की शुरुवात महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 28 जून 2024 को की है, इस योजना के लिए राज्य की सभी 21 से 65 वर्ष की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र है, और यह महिलाए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से योजना के आंतरिक आवेदन कर सकती है।

राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत अबतक कुलक पांच किस्तों का वितरण किया है, जिसमे जुलाई और अगस्त महीने की पहली दो क़िस्त 3000 रूपए, सितंबर महीने की तीसरी क़िस्त 1500 रूपए, और अक्टूबर की चौथी किस्त में महिलाओ को दिवाली बोनस 2500 रूपए एवं 1500 रूपए क़िस्त और नवंबर की क़िस्त मिलाकर कुल 5500 रूपए का वितरण किया गया है, और हाल ही में ladki bahin yojana 6th installment date जारी करने के बाद महिलाओ को दिसंबर महीने में 2100 रुपए राशि का वितरण किया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना दिसंबर इन्सटॉलमेंट के लिए पात्रता

  • जो महिलाए योजना के आंतरिक लाभ प्राप्त कर रही है या जिनके आवेदन योजना के तहत नवंबर माह से पहले स्वीकार किये गए है केवल उन्ही महिलाओ को mazi ladki bahin yojana december installment के तहत 2100 रूपए मिलेंगे।
  • महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष या इससे अधिक और 65 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।
  • लाडकी बहिन योजना 6 वा हफ्ता केवल विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को मिलेगा।
  • ladki bahin yojana 6th installment प्राप्त करने के लिए महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महिला के परिवार की आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदिका एवं आवेदिका का परिवार आयकर डाटा नहीं होने चाहिए।

लाडकी बहिन योजना दिसंबर इन्सटॉलमेंट लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Mukhyamantri Majhi Ladki bahin yojana december installment निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • ladki bahin yojana form
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • लाडकी बहिन योजना हमीपत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply

  • लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले अपने नजदीकी ग्रामपंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में जाना है।
  • अब आपको यहां से माझी लाड़की बहिन योजना ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आवेदन में अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
  • ध्यान रखे आपको अपने आधार पर जैसा नाम और पता है वैसे ही दर्ज करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद, आवेदन से दस्तावेज जोड़कर ग्रामपंचायत या आंगनबाड़ी में जमा करना है।
  • आवेदन जमा करने के बाद कर्मचारी आपका आवेदन कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन करेगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद महिला का फोटो खिंचा जाएगा और KYC की जाएगी।
  • इसके बाद महिलाओ को आवेदन की पावती दी जाएगी।
  • इस तरह से आप mazi ladki bahin yojana online apply कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Date

Ladki Bahin Yojana December Installment कब मिलेगी

महाराष्ट्र राज्य सरकार majhi ladki bahin yojana 6th installment date के तहत 15 दिसंबर 2024 से लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में दिसंबर महीने की क़िस्त कुल 2100 रूपए DBT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, यह क़िस्त कुल 2 चरणों में दी जाएगी क्योकि योजना के लिए 3 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाए पात्र है।

इसलिए ladki bahin yojana december installment में पहले चरण में 2 करोड़ से अधिक महिलाओ को राशि वितरित की जाएगी, और इसके बाद दूसरे चरण में 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लाडकी बहिन योजना 6 वा हफ्ता के तहत बाकि 1 करोड़ से अधिक महिलाओ को राशि का वितरण किया जाएगा, यह केवल जानकारी है इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है।

परन्तु केवल जो महिलाए लाडकी बहिन योजना के तहत लाभान्वित है उन्हें ही दिसंबर महीने की क़िस्त दी जाएगी, इसके आलावा जिन महिलाओ ने सितंबर महीने में आवेदन किया है वे भी mazi ladki bahin yojana december installment के लिए पात्र है और उन्हें भी दिसंबर महीने में ही 2100 रूपए राशि दी जाएगी।

लेकिन महिलाओ को लाड़की बहिन योजना दिसंबर इन्सटॉलमेंट प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है, जिन महिलाओ का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है उन्हें योजना की 6वी क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा, इसलिए यदि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं है तो जल्दी आधार कार्ड सिडिंग द्वारा बैंक जाकर या ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कराये।

Mazi Ladki Bahin Yojana December Installment Payment Status Check

  • Ladki bahin yojana payment status चेक करने के लिए testmmmlby.mahaitgov.in इस पोर्टल को ओपन करना है।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यह आपको अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद कॅप्टचा दर्ज करके Send Mobile OTP पर क्लिक करना है, अब आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा उसे आपको वेबसाइट में दर्ज करना है और Get Data पर क्लीक करना है।
  • अब आपके सामने beneficiary stuatus ओपन हो जाएगा, यहां आपको ladki bahin yojana payment status पर क्लीक करना है।
  • पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपको योजना की क़िस्त, जिसका आप स्टेटस चेक करना चाहते है उसपर क्लिक करना है।
  • 6th Installment पर क्लिक करने के बाद आपके सामने mazi ladki bahin yojana december installment payment status ओपन हो जाएगा।
Mazi Ladki Bahin Yojana December Installment Payment Status Check

Majhi Ladki Bahin Yojana December Installment Links

ladki bahin yojana online formClick Here
Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र LinkClick Here
Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary ListClick Here
Ladki Bahin Yojana December Installment Payment StatusClick Here
Ladki Bahin Yojana YadiClick Here
Mazi ladki bahin yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Majhi Ladki Bahin Yojana FAQ

Ladki Bahin Yojana 2,100

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत अब महिलाओ को हर महीने 2100 रूपए देने की घोषणा महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गयी है, ladki bahin योजना 6th installment से लाभार्थी महिलाओ को हर महीने 2100 रूपए प्रति माह दिए जाएंगे।

Ladki Bahin Yojana App

Ladki Bahin Yojana App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, आपको प्ले स्टोर ओपन करके nari shakti doot app टाइप करके सर्च करना है, पहले ही नंबर पर आपको नारीशक्ति दूत एप मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है और Install पर क्लिक करना है, इसके बाद लाडकी बहिन योजना एप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment