Ladki Bahin Yojana eKyc Last Date: लाडकी बहिण योजना ई-केवायसी तारीख बढ़ाई गई, 31 दिसंबर तक करे ekyc

Ladki Bahin Yojana eKyc Last Date: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना ई-केवायसी प्रक्रिया को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से शुरू किया जा चूका है, महिलाए योजना की आधिकारिक वेबसाइट से अपने आधार कार्ड नंबर द्वारा केवायसी को पूरा कर सकती है, kyc करने के लिए सरकार ने पहले 30 नवंबर 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की थी, लेकिन अब अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है।

MMLBY के पोर्टल पर अधिक ट्रैफिक होने के कारन कई महिलाओ की केवायसी पूरी नहीं हो रही है, इसी वजह से महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा ट्विटर के माध्यम से ladki bahin yojana ekyc last date extended करने की जानकारी साझा की।

इसलिए यदि महिलाओ की केवायसी नवंबर माह में नहीं हो पाती तो उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है, क्योकि तिथि को अब आगे बढ़ाया गया है, लेकिन ई-केवायसी आधार कार्ड द्वारा की जाएगी इसलिए महिला के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, बिना आधार कार्ड के महिला ekyc नहीं कर सकती।

अगर आप ekyc की अंतिम तिथि और ई-केवायसी कैसे करनी है जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने kyc से लेकर पूरी जानकारी साझा की है, जैसे दस्तावेज, पात्रता, ऑनलाइन प्रक्रिया, अंतिम तिथि आदि, इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

माझी लाडकी बहिण योजना ई-केवायसी विवरण

योजना का नामलाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभप्रति माह वित्तीय सहायता
आर्थिक सहायता राशि₹1500 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
योजना प्रारंभ होने की तिथि1 जुलै 2024
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि15 अक्टूबर 2024
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana
लाडकी बहिणी पोर्टल महाराष्ट्रNariDoot App

Ladki Bahin Yojana eKyc Last Date

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजना है, इस योजना के अंतर्गत महिला को हर माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, यह योजना महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाती है और आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान कराती है।

लेकिन इस योजना का लाभ कई अपात्र महिलाए एवं पुरुष गलत दस्तावेज देकर लाभ ले रही है, इसलिए महाराष्ट्र शासन द्वारा योजना का लाभ गरीब और जरूरतमंद महिलाओ को मिले इसलिए ई-केवायसी के निर्देश को जारी किया है। जिससे अपात्र महिलाओ को योजना से हटाया जा सके।

लाभ ले रही महिलाए योजना की वेबसाइट से ऑनलाइन केवायसी कर सकती है, लेकिन इसके लिए महिला का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए, साथ ही महिला के पति/पिता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

कई महिलाए योजना के पोर्टल पर केवायसी कर रही है, इसलिए वेबसाइट पर है ट्रैफिक के कारन ladki bahin yojana kyc error का सामना महिलाओ को करना पड़ रहा है, कई महिलाओ को ओटीपी में समस्या आ रही है, और कई महिलाओ के आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक ही नहीं है।

इसलिए सरकार द्वारा ladki bahin yojana ekyc last date को 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाया गया है, इसके अलावा जो kyc error है उन्हें भी जल्द ही समस्या को ठीक किया जाएगा, जिससे महिलाए आसानी से ई-केवायसी कर पाएगी।

Majhi ladki bahin yojana eKyc last date update:

Ladki Bahin Yojana eKyc Last Date Update

लाडकी बहिण योजना केवायसी के लिए पात्रता

  • महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला का आधार कार्ड मोबाइल नंबर एवं बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • योजना के लिए महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लाडकी बहिन योजना ई-केवायसी के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए

Documentes for ladki bahin yojana ekyc online:

  • लाभार्थी महिला का आधार कार्ड
  • पति/पिता का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

Ladki Bahin Yojana eKYC Online

लाडकी बहिण योजना ई-केवायसी करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे और ladki bahin yojana ekyc link पर क्लिक करे।

majhi ladki bahin yojana portal

इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां लाभार्थी महिला का आधार कार्ड नंबर और कैप्चा दर्ज करे, और मि सहमत आहे विकल्प पर क्लिक करके ओटीपी पाठवा बटन पर क्लीक करे।

Ladki Bahin Yojana eKYC online

अब लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, इसे पोर्टल में दर्ज करे और सबमिट करा बटन पर क्लिक करे।

Ladki Bahin Yojana eKYC OTP

ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद लाभार्थी महिला को पति/पिता का आधार कार्ड वेरीफाई करना है, इसके लिए पति/पिता का आधार कार्ड नंबर एवं कैप्चा दर्ज करे और मि सहमत आहे विकल्प का चयन करके ओटीपी पाठवा बटन पर क्लिक करे।

Ladki Bahin Yojana KYC verification

अब आपके पति/पिता के आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे पोर्टल में दर्ज करे और सबमिट करा बटन पर क्लीक करे।

mukhyamantri majhi ladki bahin yojana kyc

इसके बाद आपके सामने अंतिम पेज खुलेगा, यहां आपको अपनी जाती का चयन करना है, और अन्य दो विकल्पों का चयन करके सबमिट करा बटन पर क्लिक करे।

ladki bahin yojana kyc success

इस तरह से लाडकी बहिण योजना का लाभ ले रही महिलाए ई-केवायसी को पूरा कर सकती है, केवायसी पूरा होने के बाद इस तरह पेज खुलेगा जहा Sucess लिखा होगा, इसका मतलब आपकी ekyc पूरी हो चुकी है।

mazi ladki bahin yojana ekyc

Majhi Ladki Bahin Yojana eKYC Status

  • केवायसी स्थिति चेक करने के लिए योजना के पोर्टल पर जाए और ekyc लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपके समाने नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे।
  • इसके बाद कैप्चा दर्ज करे और मि सहमत आहे पर क्लिक करके ओटीपी पाठवा बटन पर क्लिक करे।
  • अगर महिला की केवायसी हो चूका है तो यहां “या आधार क्रमांकाची e-KYC प्रक्रिया पूर्ण झालेली आहे” ऐसा स्टेटस पेज खुलेगा।
  • इस तरह से आप केवायसी की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana eKyc Last Date FAQ

Majhi ladki bahin yojana ekyc link

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ekyc इस लिंक से महिलाए आधार कार्ड द्वारा केवायसी कर सकती है।

Ladki Bahin kyc last date

केवायसी करने की अंतिम तिथि पहले 30 नवंबर तक थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ाया गया है। अब ladki bahin yojana ekyc last date 30 दिसंबर 2025 बताई जा रही है।

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon