Ladki Bahin Yojana July Hafta Date: जुलाई 13वीं क़िस्त वितरण प्रक्रिया शुरू, इस दिन जमा होंगे 3000 रूपए

Ladki Bahin Yojana July Hafta Date: महिला व बाल विकास विभाग द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत लाभ ले रही महिलाओ के लिए खुशखबर जारी की है, जिसमे सरकार द्वारा जुलाई महीने की क़िस्त वितरण की तारीख जारी की गई है एवं रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओ को 3000 रूपए का बोनस भी प्रदान किया जा रहा है।

इसके अलावा जो महिलाए 12वीं क़िस्त से वंचित है उन्हें 13वीं क़िस्त में तीन किस्ते दी जाएगी, जिसमे महिलाओ को 4500 रूपए का लाभ मिलेगा, लेकिन सरकार द्वारा जुलाई की क़िस्त केवल 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिलाओ ही दिया जाएगा।

मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा पहले ही जुलाई हफ्ता के लिए पात्र महिलाओ की सूचि जारी की गई है, इस लाभार्थी सूचि को महिलाए नारीशक्ति दूत एप, MMLBY पोर्टल, नगर निगम या CSC केंद्र से चेक कर सकती है।

अगर आप भी योजना की 13वीं क़िस्त कब मिलेगी जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने majhi ladki bahin yojana july hafta date की जानकारी विस्तार में दी है, साथ ही लाभार्थी सूचि एवं 13 हफ्ता स्टेटस कैसे चेक करना है यह भी बताया है।

माझी लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता विवरण

योजना का नामMajhi Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीपूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि3000 रुपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना क्या है

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओ के लिए शुरू की गई एक योजना है, इस योजना के माध्यम से राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की गरीब महिलाओ को प्रति महीना 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है।

योजना का उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओ के पोषण में सुधार करना, परिवार में स्थिति को मजबूत करना, एवं आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना है, योजना के तहत महिलाओ के खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रति माह राशि सीधे बैंक खाते में जमा की जाती है।

Ladki Bahin Yojana July Hafta Date

Ladki bahin yojana की जून माह की क़िस्त वितरण के बाद अब महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जुलाई 13वीं क़िस्त की तकनिकी प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है, जून माह की क़िस्त का वितरण जुलाई माह में करने के कारण लाभार्थियों को 13 हफ्ता वितरण में देरी हो रही है।

लेकिन अब सरकार द्वारा 13वीं क़िस्त की आधिकारिक तारीख जारी कर दी है, एवं महिलाओ को रक्षाबंधन के अवसर पर बहुत बड़ा गिफ्ट और बोनस भी लाभार्थी महिलाओ को दिया जाने वाला है, जिसमे महिलाओ को जुलाई-अगस्त महीने की दो किस्ते एकसाथ दी जाएगी।

Ladki bahin yojana july hafta date के तहत 4 अगस्त से महिलाओ को योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, उसके बाद दूसरे चरण में राखी पूर्णिमा के दिन शगुन के तौर पर महिलाओ को अगस्त यानी 14वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।

अगस्त की क़िस्त बोनस में देने के साथ साथ महिलाओ को गिफ्ट में साड़ियों का वितरण भी किया जा सकता है, हलाकि इसकी घोषणा सरकार द्वारा नहीं की गई है, लेकिन महिलाओ को राशन की दुकान से राखी पूर्णिमा के अवसर पर साड़िया भेट में दी जा सकती है।

लाडकी बहिन योजना जुलाई क़िस्त के लिए पात्रता

Mazi ladki bahin yojana july hafta date के जारी करने के साथ साथ महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा 2200 से अधिक महिलाओ के आवेदन ख़ारिज करने की जानकारी भी साँझा की गई है, एवं जो महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करेगी उन्हें 13 हफ्ता नहीं मिलेगा यह भी उन्हें स्पष्ट रूप से बताया है।

eligibility for ladki bahin yojana:

  • योजना का लाभ ले रही महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओ को मिलेगा।
  • परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।

Majhi Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Beneficiary List

Majhi ladki bahin yojana july hafta date के अनुसार जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की सूचि जारी की गई है, जिसे महिलाए ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन द्वारा या नजदीकी CSC केंद्र से चेक कर सकती है।

Ladki bahin yojana 13th installment list:

  • सबसे पहले अपने जिला/शहर के नगर निगम पोर्टल को विजिट करे।
  • पोर्टल ओपन करने के बाद menu में या होम पेज पर योजना के विकल्प पर जाए।
  • इसके बाद आपको ladki bahin yojana का चयन करना है।
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां अपना गांव, वार्ड, ब्लाक का चयन करे।
  • चयन करने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।
  • लाभार्थी सूचि डाउनलोड करने के बाद महिलाए इसे ओपन करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status

Ladki bahin yojana july hafta date अपडेट के अनुसार महिला का आवेदन यदि योजना के वेबसाइट में एप्रूव्ड है तभी उन्हें 13वीं क़िस्त मिलेगी, आप निम्मलिखित तरीके से आवेदन की स्थिति एवं क़िस्त का विवरण चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले लाडकी बहिन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट पर आने के बाद menu में अर्जदार लॉगिन पर क्लीक करे।
  • अब लॉगिन पेज ओपन होगा, यहां रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद या पूर्वी केलेले अर्ज पर जाए।
  • यहां से महिलाए आवेदन की स्थिति जाँच सकती है, यदि आवेदन approved है तो आपको 13 हफ्ता मिलेगा, यदि rejected है तो आपको 13वीं क़िस्त नहीं मिलेगी।
  • आवेदन स्थिति के साथ साथ भुगतान स्थिति चेक करने के लिए Action में रूपए पर जाए।
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां से लाभार्थी 13वीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना जुलाई हफ्ता नहीं मिला तो क्या करे

माझी लाडकी बहिन योजना की हर महीने की क़िस्त डीबीटी के माध्यम से सीधे महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है, लेकिन कई महिलाओ के खाते में राशि जमा नहीं हो पाती, यदि महिलाओ को तीन या इससे अधिक किस्ते नहीं मिलती है तो उन्हें आगे से योजना का लाभ मिलना भी बंद हो सकता है।

अगर महिलाओ को योजना की किस्ते नहीं मिलती है तो वे बैंक में जाकर डीबीटी सक्रिय करे, इसके अलावा महिलाए दूसरे किसी अन्य बैंक का खाता आधार कार्ड से लिंक करे जिससे यदि बैंक में समस्या है तो वो हल हो जाएगी।

यदि डीबीटी चालू होने के बाद भी महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिलता है तो महिलाए givance form जो आपको योजना के वेबसाइट में मिल जाएगा, एवं majhi ladki bahin yojana helpline number 181 पर सम्पर्क करके शिकायत कर सकती है, इसके बाद महिलाओ को किस्ते मिलना शुरू हो जाएगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana July Hafta Date Faq

ladki bahin yojana june installment date

Ladki bahin yojana july hafta date के अनुसार महिलाओ को 4 अगस्त से योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।

ladki bahin yojana official website

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon