Ladki Bahin Yojana May Installment: मई का 11वा हफ्ता इस दिन मिलेगा | Ladki Bahin Yojana May Installment Date

Ladki Bahin Yojana May Installment: महिला व बाल विकास विभाग द्वारा अप्रैल महीने की माझी लाडकी बहिन योजना की क़िस्त के वितरण के बाद अब मई महीने में योजना की 11वीं क़िस्त का वितरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए majhi ladki bahin yojana may installment date जारी कर दी गई है और मई महीने की इस तारीख को महिलाओ को ग्यारवीं क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।

हाल ही में राज्य सरकार द्वारा योजना की दसवीं क़िस्त का वितरण किया गया है जिसके लिए 3690 रूपए करोड़ का निधि आवंटित किया गया था, जिसमे 2 करोड़ 47 लाख लाभार्थियों को 2 मई से विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला के खाते में 1500 रूपए जमा किए गए।

लेकिन कई महिलाए ऐसी है जिन्हे अप्रैल की क़िस्त नहीं मिली है, तो उन्हें हम बतादे यदि आपको 10वीं क़िस्त नहीं मिली है तो घबराए नहीं, आपको majhi ladki bahin yojana may installment के साथ दसवीं क़िस्त दी जाएगी, जिसमे महिलाओ को 3000 रुपए मिलेंगे, और यदि आपको मार्च माह की क़िस्त भी नहीं मिली है तो आपको 4500 रूपए मिलेंगे।

आपको मार्च माह की क़िस्त न मिलने का कारन आवेदन ख़ारिज होना भी हो सकता है, इसलिए आपको आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की स्थिति चेक करनी होगी, क्योकि राज्य सरकार द्वारा पांच लाख महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है, इस वजह से उन्हें अब लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं मिलेगा, इसके अलावा महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए इसका भी विशेष ध्यान रखे।

अगर आप महाराष्ट्र से है और आपको दसवीं क़िस्त नहीं मिली है या आप ग्यारवीं क़िस्त कब मिलेगी यह जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने ladki bahin yojana may installment की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, जैसे ladki bahin yojana may installment date, आवेदन स्थिति कैसे चेक करे, लाडकी बहिन योजना 11 हफ्ता में कितने रूपए मिलेंगे आदि।

लाडकी बहिन योजना मई हफ्ता विवरण

योजना का नामMukhyamamantri Majhi Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीपूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
अगली क़िस्तअप्रैल माह (10वीं क़िस्त)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana May Installment

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की गरीब महिलाओ को महिला व बाल विकास विभाग द्वारा प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, इस योजना की 10 किस्ते अबतक सफलता पूर्वक महिलाओ के खाते में जमा की गई है और अब महिलाओ को मई माह में योजना की 11वीं क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।

राज्य के अंतरिम बजट में महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना के लिए 36000 करोड़ रूपए के निधि को मंजूरी दी है, हलाकि यह बजट पिछले वर्ष से 10000 करोड़ रूपए कम है, लेकिन यह राशि केवल अगली आठ किस्तों के लिए जारी की गई है, हिवाळी अधिवेशन में योजना के लिए फिरसे निधि आवंटित किया जाएगा ऐसी जानकारी दी गई है।

सरकार द्वारा ladki bahin yojana may installment के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी की गई है, इस सूचि में शामिल 2 करोड़ 41 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में योजना की ग्यारवीं क़िस्त डीबीटी के तहत मई माह में वितरित की जाएगी।

योजना के 11वा हफ्ता में महिलाओ को 1500 रूपए मिलेंगे, लेकिन जिन महिलाओ को 10वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें majhi ladki bahin yojana 10 and 11 installment का वितरण एकसाथ किया जाएगा, जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे।

लाडकी बहिन योजना 10वा हफ्ता के लिए पात्रता

महिला व बाल विकास मंत्री जी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार महाराष्ट्र की पांच लाख अपात्र महिलाओ के आवेदन योजना के लिए ख़ारिज किये गये है, इसलिए यदि महिला ladki bahin yojana may installment का लाभ प्राप्त करना चाहती है तो उन्हें योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है।

eligibility for mazi ladki bahin yojana:

  • महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • महिला का आवेदन योजना की वेबसाइट में approved होना चाहिए।
  • लाभार्थी का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी कि आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • महिला का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

Ladki Bahin Yojana May Installment Date

राज्य सरकार द्वारा मई महीने में योजना की ग्यारवीं क़िस्त वितरण करने का ऐलान कर दिया गया है, जिसके लिए महिला व बाल विकास द्वारा mazi ladki bahin yojana may installment list जारी कर दी है, इस सूचि में शामिल महिलाओ को योजना की 11वीं क़िस्त दी जाएगी।

Ladki bahin yojana may installment date के तहत 15 मई से 25 मई तक दो चरणों में योजना की ग्यारवीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है, 11वा हफ्ता दो चरणों में वितरित किया जाएगा, जिसमे अप्रैल की 10वीं क़िस्त से वंचित महिलाओ को भी लाभ दिया जा सकता है।

साथ ही जो महिलाए नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही है उन्हें अब लाडकी बहिन योजना के तहत 500 रूपए प्रति महीना देने की जानकारी मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा दी गई है, यानी अब नमो महासम्मान निधि का लाभ ले रही महिलाओ को majhi ladki bahin yojana may installment में 500 रूपए दिए जाएंगे।

इन महिलाओ को मिलेंगे मई हफ्ता में 3000 रूपए

लाडकी बहिन योजना की किस्ते डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से महिलाओ के बैंक खाते में जमा किए जाते है, परन्तु कई महिलाओ के खाते में डीबीटी विकल्प सक्रिय न होने के कारण एवं तकनिकी कमी के कारण अप्रैल की 10वीं क़िस्त जमा नहीं हो सकीं।

लेकिन अगर महिलाए बैंक में जाकर आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करा लेती है एवं डीबीटी विकल्प सक्रीय कराती है तो उन्हें ladki bahin yojana may installment में अप्रैल की दसवीं और मई की ग्यारवीं क़िस्त एकसाथ दी जाएगी, जिसमे महिला को 3000 रूपए मिलेंगे।

Majhi Ladki Bahin Yojana May Installment List

  • Mazi ladki bahin yojana की मई माह की लाभार्थी सूचि चेक करने के लिए अपने शहर/जिला की नगर निगम की वेबसाइट ओपन करे।
  • अब आपको मेनू में Schemes पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको लाडकी बहिन योजना यादी पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना गांव, ब्लाक, वार्ड आदि का चयन करना है और view पर क्लीक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां महिलाओ को download पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ladki bahin yojana list pdf download हो जाएगी, महिलाए इस सूचि में अपना नाम चेक कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana May Installment FAQ

लाडकी बहिन योजना 11वा हफ्ता में कितने रूपए मिलेंगे

लाडकी बहिन योजना के तहत मई महीने में 1500 रूपए मिलेंगे, और जो महिलाए नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही महिलाओ को 500 रूपए मिलेंगे।

ladki bahin yojana 11 hafta

राज्य सरकार द्वारा मई महीने में योजना की 11वीं क़िस्त का वितरण करेगी, ladki bahin yojana 11 hafta 2 करोड़ 41 लाख महिलाए पात्र है जिनकी लाभार्थी सूचि जारी कर दी गई है।

लाडकी बहिन योजना 11वा हफ्ता कब मिलेगा

mazi ladki bahin yojana may installment के तहत 15 मई से 25 मई तक योजना की ग्यारवीं क़िस्त महिलाओ को मिल सकती है।

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 16 Average: 4.6]

2 thoughts on “Ladki Bahin Yojana May Installment: मई का 11वा हफ्ता इस दिन मिलेगा | Ladki Bahin Yojana May Installment Date”

Leave a Comment