Ladki Bahin Yojana September Installment: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की 14वीं क़िस्त का वितरण करने के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा अब सितंबर महीने की क़िस्त जारी करने की घोषणा कर दी है। जिसके लिए लाभार्थी महिलाओ की सूचि एवं केवायसी से सबंधित निर्देश महिलाओ के लिए जारी किए जा चुके है, योजना की किस्ते प्राप्त करने के लिए महिलाओ को केवायसी करना अनिवार्य कर दिया गया है।
योजना की पिछली किस्ते काफी देरी से वितरित की जा रही है, जैसे अगस्त की क़िस्त का वितरण सितंबर माह में किया गया, इसलिए अब सितंबर माह की 14वीं क़िस्त कब मिलेगी यह महिलाए जानना चाहती है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिलाओ को नवरात्री से पहले ही 15वीं क़िस्त का लाभ दिया जा सकता है।
हलाकि इसकी पुस्टि सरकार द्वारा नहीं की गई है, लेकिन संभवतः महिलाओ को नवरात्रि यानी 24 सितंबर से दो चरणों में योजना की पन्द्रहवीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है। जिसमे महिलाओ को 1500 रूपए से लाभान्वित किया जाएगा, साथ ही जो महिला नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही है उन्हें 500 रूपए दिए जाएंगे।
अगर आप भी महाराष्ट्र से है और पन्द्रहवीं क़िस्त कब मिलेगी, या majhi ladki bahin yojana september installment date जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, इसमें हमने सितंबर माह की क़िस्त की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है।
लाडकी बहिन योजना 15वीं क़िस्त विवरण
योजना का नाम | मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना |
योजना की शुरुवात | 28 जून 2024 |
उद्देश्य | महिला सशक्तिकरण को बढ़वा देना |
लाभ | 1500 रूपए प्रति माह |
आधिकारिक वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
Ladki Bahin Yojana September Installment
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की विवाहित, विधवा, निराश्रित, परित्यक्ता, निराधार, एवं परिवार की एक अविवाहित महिला की हर महीने 1500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
यह योजना महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वतंत्रता प्रदान करने और पोषण में सुधार करने के उद्देश्य से की गई है, अबतक इस योजना की 14 किस्ते महिलाओ को दी गई है जिसमे 19500 रूपए महिलाओ को दिए जा चुके है।
हाल ही में 10 सितंबर से महिलाओ को ladki bahin yojana 14th installment का वितरण किया गया है। जिसमे 2 करोड़ 47 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से क़िस्त की राशि को ट्रांसफर किया गया है, और अब जल्द ही महिलाओ को सितंबर महीने की 15वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा।
सितंबर की क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी की गई है, महिलाए लाभार्थी सूचि को नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट, योजना की आधिकारिक वेबसाइट या CSC केंद्र से चेक कर सकती है। जिन महिलाओ के नाम इस सूचि में नहीं होंगे उन्हें योजना से हटाया गया है और अब उन्हें mazi ladki bahin yojana september installment नहीं मिलेगी।
लाडकी बहिन योजना सितंबर माह क़िस्त के लिए पात्रता
- लाभार्थी महाराष्ट्र से हो।
- लाभार्थी की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- महिला के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- महिला आयकर दाता नहीं हो।
- महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
Ladki Bahin Yojana September Installment Date
महिला आर्थिक रूप से सशक्त बने और उनके पोषण में सुधार हो, इस उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना चलाई जा रही है। अगस्त की 14वीं क़िस्त वितरण के बाद महिला व बाल विकास विभाग द्वारा 15वीं क़िस्त की तकनिकी प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
महिलाओ को नवरात्रि के अवसर पर पंद्रहवी क़िस्त का वितरण किया जा सकता है, लेकिन यह आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। और अगस्त की क़िस्त सितंबर महीने में दी गई है इसलिए 15वीं क़िस्त थोड़ी देरी से महिलाओ को दी जाएगी।
मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो ladki bahin yojana september installment date के तहत 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के दौरान महिलाओ को दो चरणों में 15वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।
Majhi Ladki Bahin Yojana September Installment Status
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर जाए।
- अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा पोर्टल में लॉगिन करे।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Applications Submitted पर जाए।
- अब आपको Actions में रूपए पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां से महिलाए पंद्रहवी क़िस्त का भुगतान विवरण चेक कर सकती है।
इन महिलाओ को नहीं मिलेगी सितंबर माह की क़िस्त
योजना के अंतर्गत mazi ladki bahin yojana september installment प्राप्त करने के लिए महिलाओ को योजना की पात्रता के साथ साथ ई-केवायसी को पूरा करना अनिवार्य है। अगर महिलाए दोनों में से एक भी पूरा नहीं करती तो उनके आवेदन योजना से ख़ारिज किए जा सकते है। जिसके बाद उन्हें पैसे मिलना भी बंद हो जाएंगे।
मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 2 करोड़ 47 लाख महिलाए योजना के लिए पात्र है, लेकिन 26 लाख से अधिक ऐसी महिलाए है जो पात्रता को पूरा नहीं करती, इसलिए हो सकता है इन महिलाओ के आवेदन योजना से हटाए जाए। महिला अपने आवेदन की स्थिति योजना के पोर्टल से चेक कर सकती है। योजना का लाभ लेने के लिए महिला का आवेदन Approved होना चाहिए।
Mazi Ladki Bahin Yojana September Installment FAQ
लाडकी बहिन योजना 15 हफ्ता कब मिलेगा
लाभार्थियों को नवरात्री के पहले या अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में ladki bahin yojana september installment का वितरण किया जा सकता है।
ladki bahin yojana ekyc
लाडकी बहिन योजना ई-केवायसी प्रक्रिया शुरू नहीं हुवी है, लेकिन 15वीं क़िस्त से पहले केवायसी प्रक्रिया शुरू करने की पूरी संभावना है, महिला ऑफिशियल वेबसाइट से केवायसी कर पाएगी।