Ladki Bahin Yojana Status: मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना की शुरुवात महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के 28 जून को आंतरिक बजट वर्ष 2024 में की गयी है, योजना के आंतरिक राज्य की सभी 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र है और वे योजना के तहत आवेदन कर सकती है।
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के लिए पात्र महिला को हर महीने 1500 रूपए की वित्तीय सहायता महाराष्ट्र सरकार द्वारा की जाती है, योजना के लिए सरकार द्वारा 1 जुलाई 2024 से आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यमों से शुरू की गयी है।
योजना के तहत महाराष्ट्र की 3 करोड़ से अधिक महिलाओ को पहले दो चरणों के तहत पात्र घोषित करते हुवे अबतक कुल 6 किस्तों का वितरण किया गया है, जिसमे लाभार्थी महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा 9000 रूपए की आर्थिक मदद की है।
अगर आप भी महाराष्ट्र से है और योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहती है, तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने mukhyamantri majhi ladki bahin yojana status की पूर्ण जानकारी दी है, साथ ही ladki bahin yojana form online कैसे करे, दस्तावेज पात्रता, लाभ, उद्देश्य और majhi ladki bahin yojana status check कैसे करे अदि जानकरी संक्षेप में दी है।
Majhi Ladki Bahin Yojana Status विवरण
योजना का नाम | लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र |
---|---|
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
राज्य | महाराष्ट्र |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं |
उद्देश्य | राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना |
लाभ | प्रति माह वित्तीय सहायता |
आर्थिक सहायता राशि | ₹1500 प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
योजना प्रारंभ होने की तिथि | 1 जुलै 2024 |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 15 अक्टूबर 2024 |
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट | ladkibahin.maharashtra.gov.in |
लाडकी बहिणी पोर्टल महाराष्ट्र | NariDoot App |
Ladki Bahin Yojana Status
योजना के तहत जिन महिलाओ ने ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा योजना के लिए आवेदन किया है वे अपने majhi ladki bahin yojana status को मोबाइल द्वारा ऑनलाइन चेक कर सकती है, ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग से एक पोर्टल बनाया गया है।
इस पोर्टल से महिलाए पंजीकरण नंबर या मोबाइल नंबर द्वारा ईटीपी वेरिफिकेशन करके अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है, परन्तु सभी महिलाए ऐसा नहीं कर सकती, जिन महिलाओ ने नारीशक्ति दूत एप से आवेदन किया है उन्हें नारीशक्ति एप से ही आवेदन की स्थिति को चेक करना होगा।
इसके आलावा जो महिलाए ऑनलाइन mukhyamantri majhi ladki bahin yojana status check नहीं कर सकती वे महिलाए ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन की स्थिति को जाँच सकती है, महिलाओ को योजना के तहत आवेदन स्वीकार किया है या नहीं यह जानना अनिवार्य है क्योकि आवेदन स्वीकार करने के बाद महिलाओ को aadhar seeding करना अनिवार्य है वरना महिलाओ को योजना के पैसे नहीं मिलेंगे।
इसके आलावा महिलाए ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा केवल आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है बलकि अब नए अपडेट के बाद महिलाए payment status भी योजना की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकती है, इसके लिए आपको केवल Action विकल्प में ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको योजना के तहत जीतनी किस्ते मिली है वह दिख जाएगी।
मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए
Ladki bahin yojana status निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- हमीपत्र
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- लाडकी बहिन योजना ऑनलाइन फॉर्म
लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता
- महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
- लाभार्थी के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड होना चाहिए।
- लाभार्थी का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपए से अधिक न हो।
- महिला एवं महिला के परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी पर न हो।
- आवेदिका महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष हो।
- Ladki bahin yojana के लिए विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र है।
- लाभार्थी के परिवार में ट्रेक्टर के आलावा अन्य दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए।
Ladki Bahin Yojana Form Online
- Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana form के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, csc केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र, ग्रामपंचायत कार्यालय आदि में जाना है।
- इसके बाद कर्मचारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद महिलाओ को अपनी जानकारी आवेदन में दर्ज करनी है, ध्यान रखे आपका नाम और पता आधार कार्ड पर जो दिया है वही जानकारी आवेदन फॉर्म में हो।
- आवेदन में अपनी जानकरी दर्ज करने के बाद आवेदन के साथ दस्तावेज जोड़ने है।
- इसके बाद आवेदन को कार्यालय में जमा करना है।
- आवेदन जमा कराने के बाद महिलाओ का आवेदन कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा।
- ऑनलाइन पोर्टल से महिलाओ का आवेदन करने के बाद केवायसी की जाएगी।
- इसके बाद महिलाओ को आवेदन की पावती दी जाएगी।
Majhi Ladki Bahin Yojana Status Check
- लाड़की बहिन योजना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी है।
- योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लिक करना है।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आपको, इस पेज में आपको Application Made Earlier पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको application status पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana Application Status
- योजना की आधिकारिक वेबसाइट के आलावा एक और वेबसाइट द्वारा लाभार्थी महिलाए अपने आवेदन स्थिति की जाँच कर सकती है।
- ladki bahin yojana status check करने करने के लिए आपको सबसे पहले https://testmmmlby.mahaitgov.in/ वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको Beneficiary status पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको पंजीकरण नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना है, और Send Mobile OTP पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, आपको ओटीपी को वेबसाइट में दर्ज करना है और कैप्चा दर्ज करके Get Data पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज पर आपको Application status में आवेदन की स्थिति मिलेगी।
- एप्लीकेशन स्टेटस Pending है तो चेकिंग चल रही है, Rejected लिखा है तो आवेदन ख़ारिज किया है और यदि Approved लिखा है तो आपका आवेदन योजना के तहत स्वीकार किया गया है।

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना आवेदन स्थिति ऑफलाइन चेक कैसे करे
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन करने के बाद सभी महिलाओ के आवेदन की जाँच की जाती है, जो महिलाए योजना के तहत पात्र होंगी उनके आवेदन Approved किए जाते है, और यदि महिला योजना के लिए अपात्र है तो उनके आवेदन Rejected किए जाते है।
महिलाए ladki bahin yojana status चेक करके आवेदन की स्थिति को जान सकती है, आप आवेदन की स्थिति ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकती है, यदि महिला ऑनलाइन स्टेटस चेक करने में असमर्थ है तो ऐसे में वे ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
Majhi ladki bahin yojana application status offline चेक करने के लिए आपको आवेदन की पावती लेकर CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र, ग्रामपंचायत केंद्र में जाना है, इसके बाद आपको कर्मचारी/ऑपरेटर को अपनी आवेदन पावती देनी है, इसके बाद ऑपरेटर/कर्मचारी द्वारा आवेदन की स्थिति चेक करके आपको बताई जाएगी।।
इसके आलावा महिला योजना के हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क करके आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकती है, हेल्पलाइन से स्टेटस चेक करने के लिए महिलाओ को पंजीकृत नंबर से कॉल करना होगा और इसके बाद पंजीकरण नंबर बताना होगा तभी आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और आवेदन की स्थिति आपको सूचित की जाएगी।
Majhi Ladki Bahin Yojana Status FAQ
Majhi Ladki Bahin Yojana Status Link
महिलाए योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in या testmmmlby.mahaitgov.in इस पोर्टल से मोबाइल नंबर एवं पंजीकरण नंबर से आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
ladki bahin yojana application status check narishakti doot app
नारीशक्ति दूत एप से आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आपको नारीशक्ति दूत में मोबाइल नंबर द्वारा लॉगिन करना है, इसके बाद आपको या पूर्वी केलेले अर्ज पर क्लिक करना है, इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां से आप majhi ladki bahin yojana status check कर सकते है।