Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Out: महाराष्ट्र सरकार एवं महिला व बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओ के लिए बड़ी खुशखबर जारी की गई है, लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को 13वीं क़िस्त के साथ साथ रक्षाबंधन के अवसर पर बोनस का वितरण भी किया जाने वाला है, यानी महिलाओ को कुल 3000 रूपए एवं गिफ्ट में साडी भेट की जाएगी।
योजना के अंतर्गत राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष की महिलाओ को लाभ दिया जाएगा, जिन महिलाओ ने 65 वर्ष की आयु को पूरा कर लिया है वे महिलाए जुलाई महीने से योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे, इसके अलावा जिन महिलाओ के परिवार चार पहिया वाहन है, परिवार की आय लाख से अधिक है या एक ही परिवार में दो से अधिक महिला योजना का लाभ ले रही है इन सभी महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए जाने वाले है।
इन सभी महिलाओ को majhi ladki bahin yojana 13th installment out के अंतर्गत जुलाई महीने की क़िस्त नहीं दी जाएगी, एवं उन्हें हमेशा के लिए योजना से हटाया जाएगा, आपका आवेदन योजना से हटाया गया है या नहीं यह आप आवेदन की स्थिति चेक करके जान सकते है।
अगर आप भी लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता कब मिलेगा जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने जुलाई क़िस्त की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, साथी ही रक्षाबंधन का बोनस कब और कैसे मिलेगा यह भी बताया है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Out
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत महाराष्ट्र की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, योजना के माध्यम से महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं उनके पोषण में सुधार करके आजीविका के अवसर प्रदान किए जा रहे है।
हाल ही में सरकार द्वारा ladki bahin yojana की 12वीं क़िस्त का वितरण 4 जुलाई से किया गया, और इसके बाद अपात्र महिलाओ के आवेदन की जाँच प्रक्रिया को शुरू किया गया, जिसमे 80 हजार से अधिक महिलाओ को योजना से हटाया गया, इसी कारण से जुलाई की क़िस्त का वितरण देरी से किया जा रहा है, महिलाओ को अब 13 हफ्ता अगस्त के पहले सप्ताह में दिया जाने वाला है।
जून महीने की क़िस्त से वंचित महिलाओ के लिए बड़ी खबर है, यदि अगर आपको 12 हफ्ता नहीं मिला है तो अब आपको जून जुलाई की किस्ते एकमुश्त दी जाएगी, जिसमे लाभार्थी को 3000 रूपए मिलेंगे, परन्तु योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त करने के लिए महिलाओ को 13 हफ्ता के लिए पात्र एवं डीबीटी विकल्प को सक्रिय करना अनिवार्य होगा।
Majhi ladki bahin yojana 13th installment out दो चरणों में वितरित की जाएगी, क्योकि 2 करोड़ 47 लाख महिलाए 13 हफ्ता के लिए पात्र है, एकसाथ सभी लाभार्थियों को राशि ट्रांसफर नहीं की जा सकती, इसलिए पहला चरण 4 अगस्त से शुरू किया जाएगा, और दूसरा चरण 9 अगस्त से पहले, ताकि महिलाओ को राखी से पहले ही 13वीं क़िस्त दी जा सके।
लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त के लिए पात्रता
महिलाओ को majhi ladki bahin yojana 13th installment out के अंतर्गत 13 हफ्ता का लाभ लेने के लिए पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य होगा, कई महिलाए पात्रता को पूरा नहीं करती इसलिए उन्हें जुलाई की क़िस्त नहीं मिलेगी।
- योजना का लाभ महाराष्ट्र की महिलाओ को दिया जाएगा।
- महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी का परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- महिला के परिवार में 4 पहिया वाहन नहीं हो।
- योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओ को लाभ मिलेगा।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो एवं डीबीटी सक्रिय हो।
इन महिलाओ को नहीं मिलेगी लाडकी बहिन योजना
Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status
Majhi ladki bahin yojana 13th installment out होने के बाद सभी महिलाओ के बैंक में राशि जमा हो जाएगी, यदि महिलाओ क़िस्त नहीं मिलती है तो वे इस तरह से भुगतान स्थिति एवं कसित की स्थिति चेक कर सकती है।
- जुलाई क़िस्त स्टेटस चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
- वेबसाइट पर आने के बाद अर्जदार लॉगिन में जाए।
- यहां लॉगिन पेज खुलेगा, अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के बाद application made earlier पर क्लिक करे।
- अब Actions में रूपए पर जाए।
- इस पेज से आप आवेदन की स्थिति के साथ साथ भुगतान स्थिति चेक कर सकते है।
रक्षाबंधन पर मिलेगा बोनस
अगस्त महिने मे रक्षाबंधन का त्यौहार पुरे राज्य में धूमधाम से मनाया जाएगा, परन्तु आज भी कई ऐसी गरीब महिलाए है जो आर्थिक तंगी के कारण ऐसे उस्तव को मना नहीं पाएगी, इसलिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सभी महिलाओ को 9 अगस्त से पहले ही majhi ladki bahin yojana 13th installment out की जाएगी, जिससे वे राखी पूर्णिमा के लिए खरीदारी कर सके।
इसके अलावा लाभार्थी लाड़ली बहनो को बोनस भी दिया जाएगा, जानकारी के अनुसार जो महिलाए अन्तोदय अन्न योजना का राशन कार्ड धारक है उन्हें साडी भेट दी जाएगी, एवं बाकि सभी लाभार्थियों को रक्षाबंधन के दिन ही योजना की 14वीं क़िस्त के 1500 रूपए शगुन में दिए जा सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Out FAQ
लाडकी बहीण योजना 13 वा हप्ता तारीख महाराष्ट्र
Majhi ladki bahin yojana 13th installment out के अनुसार महिलाओ को 4 अगस्त से 9 अगस्तके दौरान दो चरणों में लाडकी बहीण योजना 13 वा हफ्ता का वितरण किया जाएगा।
ladki bahin yojana 13th installment status link
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/