PM Awas Yojana Beneficiary List | पीएम आवास योजना लाभार्थी सूचि जारी, ऐसे करे चेक | PM Awas List 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 7 Average: 4.6]

PM Awas Yojana Beneficiary List: केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2025 के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के पात्र आवेदकों की प्रधानमंत्री आवास योजना सूची जारी की है, इस सूचि के अनुसार लाभार्थियों को आवास के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.20 लाख रूपए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लाभार्थी परिवार को 2.50 लाख रूपए की वित्तीय मदद की जाएगी।

Pradhanmantri awas yojana की shuruvat वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा की गयी है, इस योजना के आंतरिक देश के सभी गरीब बेघर, कच्चा मकान में निवास करने वाले और गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन कर रहे परिवार को निवास के लिए पक्का मकान दिया जाता है या आर्थिक मदद करके नए मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद की जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अबतक देश के 112.5Lakhs पक्के मकान बनाये गए है और लाभार्थियों को दिए गए है, इसके आलावा हाल ही में pm awas yojana 2.5 की शुरुवात की गयी है जिसके आंतरिक जिन गरीब परिवारों को पहले चरण में आवास उपलब्ध नहीं हो सका वे अब दूसरे चरण में आवेदन कर सकते है।

साथ ही जिन लाभार्थियों ने योजना के तहत आवेदन किया है उन सभी आवेदन की जाँच के बाद केंद्र सरकार द्वारा pm awas yojana beneficiary list जारी की गयी है, इस सूचि में शामिल सभी परिवारों को वर्ष 2025 में पक्का मकान सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी सूचि को चेक करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने pm awas yojana beneficiary list की पूर्ण जानकरी विस्तार में दी है, इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

PM Awas Yojana Beneficiary List विवरण

Post का नामPM Awas Yojana Beneficiary List 2025
योजना का नामPradhan Mantri Awas Yojana 2025(PMAY)
शुरू होने का वर्ष2015 
लॉन्च किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 
पात्रता बेघर और निम्न आय वर्ग के भारतीय नागरिक 
आवासीय क्षेत्रग्रामीण 
देश भारत 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayurban.gov.in
लाभार्थी सूचीhttps://pmaymis.gov.in
श्रेणी योजना 

PM Awas Yojana Beneficiary List

PM awas yojana beneficiary list सभी पात्र परिवारों की सूचि है जिनको वर्ष 2025 के लिए योजना के तहत पात्र घोषित किया है और लाभार्थियों को आवास के लिए सरकर द्वारा 1.5 लाख रुपये तक की वित्तीय मदद की जाएगी।

लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकते है, awas yojana के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया है, जिससे देश के हर एक गरीब परिवार को इस योजना का लाभ दिया जा सके।

पीएम आवास योजना की सूचि pmaymis.gov.in इस वेबसाइट से अर्बन क्षेत्र के परिवार चेक कर सकते है और pmayg.nic.in/netiay/home.aspx से ग्रामीण क्षेत्र के के लाभार्थी परिवार चेक कर सकते है।

पीएम आवास योजना के लिए दस्तावेज

PM awas yojana document list:

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक)
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड (बीपीएल)
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • रहिवासी प्रमाणपत्र
  • जॉब कार्ड

पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय ₹3,00,000 से ₹6,00,000 के बीच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल बेघर, गरीब परिवारों को मिलेगा।

PM Awas Yojana Beneficiary List Check

  • पीएम आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी सूचि चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  
    pmayg.nic.in ओपन करनी है।
  • नेविगेशन मेनू में “Awaassoft ” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब ड्रापडाउन मेनू में “Report” विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको Social Audit Report (H) में Beneficiary details for verification पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने MIS Report पेज ओपन हो जाएगा।
  • आपको यहां अपना जिला, ब्लाक, गांव का चयन करना है और Scheme विकल्प में Pradhanmantri Awas Yojana का चुनाव करना है।
  • इसके बाद कैप्चा दर्ज करके Submit पर क्लिक करना है।
Pradhanmantri Awas Yojana List

PM Awas List 2025 (Urban)

  • Pradhanmantri awas yojana beneficiary list urban चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं ।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और Show पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आपको pm awas list ओपन हो जाएगी, इसके आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
pm awas list

पीएम आवास योजना लाभार्थी सूचि ऑफलाइन कैसे चेक करे

pradhanmantri awas yojana beneficiary list ऑफलाइन चेक करने के लिए लाभार्थी नजदीकी ग्रामपंचायत कार्यालय, नगर निगम कार्यालय में भेट दे सकते है, यहां आपका नाम और आधार कार्ड द्वारा आपका नाम सूचि में शामिल हैं या नहीं यह चेक कर सकते है।

PMAY Gramin List 2025

अगर आप राज्यवार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2025 की जांच करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए किसी भी राज्य के लिंक पर क्लिक करें,इसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है, जिससे आप अपने जिले की लाभार्थी सूचि चेक कर सकते है:

Adhra PradeshMaharashtra
Arunachal PradeshhManipur
AssamMeghalaya
BiharMizoram
ChhattisgarhOdisha
GoaPunjab
GujaratRajasthan
HaryanaSikkim
Himachal PradeshTamilNadu
Jammu and KashmirTelangana
JharkhandTripura
KarnatakaUttar Pradesh
KeralaUttarakhand
Madhya PradeshWest Bengal

PM Awas Yojana Beneficiary List FAQ

PM awas yojana online apply link

योजना के लिए pmaymis.gov.in अर्बन और pmayg.nic.in/netiay/home.aspx से ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची

PM Awas Yojana Beneficiary List 2025 https://rhreporting.nic.in/netiay/SocialAuditReport/BeneficiaryDetailForSocialAuditReport.aspx इस लिंक से चेक कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment