PM Awas Yojana Registration | आवास योजना के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करे आवेदन | PM Awas Yojana Online Apply

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 2 Average: 3.5]

PM Awas Yojana Registration: हर भारतवासी का “घर प्यारा घर” प्रत्येक व्यक्ति का सबसे पुराना सपना रहा है। जिनके पास बेहतर संसाधन हैं, वे अपना स्वयं का शानदार घर बना सकते हैं लेकिन सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित लोग ये सपना साकार नहीं कर पाते हैं। करोड़ों लोगों ने मानवीय गरिमा से हीन दशाओं में झोपड़ियो में अपना जीवन जीया है।

लगभग 70 वर्षों से इस परिस्थिति में मामूली सुधार ही हुआ है, बढ़ती आबादी के साथ झोपड़ियो में रहने वाले परिवारों की संख्या बढ़ती रही है, इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा देश में जुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्का मकान देने के उद्देश्य से मई, 2014 में पीएम आवास योजना की शुरुवात की है।

PM awas yojana के आंतरिक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीब लोगों की जीवन में बदलाव के लिए पक्के मकानों का निर्माण करके उन्हें वे मकान उपलब्ध कराये जाते है, यह योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के लिए शुरू की गई है, जिसमे PM awas yojana gramin के तहत लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार रूपए एवं PM awas yojana urban के आंतरिक 1 लाख 50 हजार रूपए आवास के निर्माण के लिए दिए जाते है।

अगर आप भी कच्चे मकान में रहते है और योजना के आंतरिक आवास का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने PM Awas Yojana Registration की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, जैसे दस्तावेज, पात्रता, लाभ, PM awas yojana online apply आदि।

PM Awas Yojana Registration विवरण

योजना का नामPM Awas Yojana
लाभार्थीदेश के नागरिक
केटेगरीसरकारी योजना
किसने शुरू कीPM श्री नरेंद्र मोदीजी
कब शुरू की25 जून 2015
योजना मंत्रालयकेंद्र सरकार
फायदागरीब नागरिको के लिए पक्का मकान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबरटोल फ्री नंबर: 1800-11-6446
आधिकारिक वेबसाइटpmaymis.gov.in

PM Awas Yojana Registration

केंद्र सरकार द्वारा इंदिरा आवास योजना की शुरुवात एक स्वतंत्र योजना के रूप मे जनवरी 1996 में शुरू की गई, लेकिन यह डिजाइन की त्रुटियों, लीकेज, पक्षपात और विभिन्न स्तरों पर भ्रष्टाचार से त्रस्त थी, इसलिए इसमें सुधार करके वर्ष ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिको के लिए 2014 में PM आवास योजना की शुरुवात की गई।

इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2024 तक, 3.79 करोड़ घरों का लक्ष्य था, जिसमें से 3.56 करोड़ घर पहले स्वीकृत किए गए और 2.72 करोड़ घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, बाकि बचे घरो के लिए सरकार द्वारा pm awas yojana 2.0 की सुरुवात की जा रही है।

लाभार्थियों को आवास के अलावा PM sauchalay yojana के आंतरिक शौचालय बनाने हेतु 12000 रूपए की अतिरिक्त राशि दी जाती है, आवेदक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से PMAY-G एवं PMAY-U के लिए pm awas yojana registration सकते है।

पीएम आवास योजना के लिए दस्तावेज

PM awas yojana document list:

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक)
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड (बीपीएल)
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • रहिवासी प्रमाणपत्र

पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

PM awas yojana registration 2025 करने के लिए आवेदक को सरकार द्वारा जारी की गई पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, आवेदन करने के बाद पात्रता को पूरा करने वाले आवेदकों की लाभार्थी सूचि जारी की जाएगी और उसके बाद उन्हें आवास का लाभ दिया जाएगा।

  • पीएम आवास योजना के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), LIG (निम्न आय समूह), MIG-I (मध्य आय समूह I), और MIG-II (मध्य आय समूह- II) परिवार पात्र है।
  • लाभार्थी भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी की वार्षिक आय ₹3,00,000 से ₹6,00,000 के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • PMAY का लाभ देश के बेघर, गरीब परिवारों को मिलेगा।

PM Awas Yojana Online Apply कैसे करें?

 PM Awas Yojana Registration (PMAY-Urban): कैसे करें

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु PMAY-Urban वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको “नागरिक मूल्यांकन” या “Citizen Assessment” पर क्लीक करना है।
  • अपनी आपको आय समूह के अनुसार EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), LIG (निम्न आय समूह), या MIG (मध्य आय समूह) का चयन करें
  • अब आपके सामने pm awas yojana form खुलेगा, यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, एवं दस्तावेज अपलोड करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।

 PM Awas Yojana Registration (PMAY-Gramin): कैसे करें

  • ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को आवेदन करने हेतु योजना की वेबसाइट को ओपन करना है।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद “Citizen Assessment” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेनू से “Apply Online” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां ‘Verify your Aadhar Details’ पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद एक विस्तृत फॉर्म (Format-A) खुल जाएगा, इसमें अपनी जानकारी दर्ज करे।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करे और “Submit” बटन पर क्लिक करें।

पीएम आवास योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

अगर आवेदक pm awas yojana registration ऑनलाइन करने में असमर्थ है तो वे ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया द्वारा आवेदन आकर सकती है, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी को PM awas yojana form को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकलना है और निचे दिए चरणों का पालन करना है।

  • ऑफलाइन आवेदन करने हेतु आवेदन में अपनी जानकारी दर्ज करे, जैसे, नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड नंबर, आदि।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद अपने दस्तावेज आवेदन के साथ जोड़े।
  • इसके बाद नजदीकी CSC केंद्र, ग्रामपंचायत कार्यालय में जाए और ऑपरेटर/कर्मचारी को आवेदन फॉर्म देना है।
  • आवेदन फॉर्म देने के बाद कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करेगा और उसकी पावती आपको देगा।
  • इस तरह से आप ऑफलाइन माध्यम से PM awas yojana registration कर सकते है।

PM Awas Yojana Registration Form PDF Download:

PM Awas Yojana Form DownloadClick Here
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदनClick Here
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ऑनलाइन आवेदनClick Here

PM Awas Yojana Status

  • आवेदन स्थिति चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • अब आपको मेनू में Stakeholders पर जाए।
  • इसके बाद मेनू में IAY / PMAYG Beneficiary पर क्लीक करे।
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहां आपको अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना है और Submit पर क्लिक करना है।
  • अगर आपके पास pradhanmantri awas yojana registration number नहीं है तो आपको advance search ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको राज्य, ब्लॉक, स्कीम का नाम, जिले का नाम, BPL नंबर, पंचायत, आदि जानकारियों को दर्ज करके search बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां से आवेदन की स्थिति चेक कर skate है।

PM Awas Yojana List

Adhra PradeshMaharashtra
Arunachal PradeshhManipur
AssamMeghalaya
BiharMizoram
ChhattisgarhOdisha
GoaPunjab
GujaratRajasthan
HaryanaSikkim
Himachal PradeshTamilNadu
Jammu and KashmirTelangana
JharkhandTripura
KarnatakaUttar Pradesh
KeralaUttarakhand
Madhya PradeshWest Bengal

PM Awas Yojana Registration FAQ

pmay.gov.in list

आवेदक PMAY-U और PMAY-G के वेबसाइट से लाभार्थियों की सूचि एप्लीकेशन आईडी, आधार नंबर द्वारा चेक कर सकती है।

पीएम आवास योजना में कितने रूपए मिलेंगे

pm awas yojana के माध्यम से शहरी विभाग में 1 लाख 50 हजार रूपए दिए जाते है, एवं ग्रामीण विभाग में 1 लाख 20 हजार रूपए दिए जाते है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon