Sauchalay Yojana Online Registration 2025: प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इच्छुक आवेदक योजना की वेबसाइट से घर बैठे बैठे sauchalay yojana online apply कर सकता है और मुफ्त में शौचालय का लाभ प्राप्त कर सकता है।
PM sauchalay yojana की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2 अक्टूबर, 2014 को की गई है, इस योजना के तहत देश के गरीब परिवार में शौचालय निर्माण करने के लिए 12000 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, योजना के लिए आवेदक sauchalay yojana online registration करके योजना का लाभ ले सकते है।
इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में खुले में शौच कर रहे नागरिको के लिए शौचालय बनाना एवं खुले में शौच करने को मुक्त करना है, जिससे स्वच्छता के और देश को अग्रेसर किया जाएगा, इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत गरीब और निराश्रित परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा सकता है।
अगर आप भी free sauchalay yojana के तहत आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने sauchalay yojana online registration की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, साथ ही लाभार्थी सूचि, आवेदन स्थिति, और sauchalay yojana online apply कैसे करे यह भी बताया है।
Sauchalay Yojana Online Registration
देश में आज भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में गरीबी के कारन और शौचालय न होने के कारण खुले में शौच की जाती है, इससे केवल स्वच्छता ही नहीं बलकि कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है, लेकिन अब स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा Free Sauchalay Yojana 2025 शुरू की गई है।
इस योजना के आंतरिक जिन लाभार्थियों के घर में पहले से शौचालय नही है उन्हें शौचालय निर्माण के लिए 12000 रूपए की आर्थिक मदद की जाएगी, आवेदन प्रक्रिया निशुल्क होगी जिसमे आवेदक गांव के, ग्रामपंचायत, CSC केंद्र, ब्लाक कार्यालय से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है या आधिकारिक पोर्टल से sauchalay yojana online registration कर सकते है।
PM Sauchalay Yojana विवरण
योजना का नाम | PM Sauchalay Yojana |
लाभ | शौचालय बनाने हेतु 12000 रूपए मिलेंगे |
किसने शुरू की | पीएम नरेंद्र मोदी |
योजना की शुरुवात | 2 अक्टूबर, 2014 |
लाभार्थी | देश के गरीब परिवार |
उद्देश्य | हर घर शौचालय उपलब्ध कराना |
मिलने वाली धनराशि | 12000 रुपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Free Sauchalay Yojana |
Sauchalay Yojana क्या है?
PM sauchalay yojana केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना है, इस योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हो रही खुले में शौच को को कम करना और जिन परिवार के घर में शौचालय नहीं है उन्हें आर्थिक मदद करके शौचालय का निर्माण करना है।
इस कार्यक्रम को 2014 से केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, और हाल ही में इस योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया है, दूसरे चरण में देश के सभी गरीब एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन कर रहे परिवार के लिए आवास योजना के तहत पक्का मकान और free sauchalay yojana के तहत शौचालय का निर्माण करके दिया जा रहा है।
परन्तु योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थी को आवेदन करना अनिवार्य है, आवेदक https://sbmurban.org/ इस पोर्टल द्वारा sauchalay yojana online registration कर सकता है, या नजदीकी ग्रामपंचायत केंद्र, ब्लाक कार्यालय से sauchalay yojana form द्वारा ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए पात्रता
PM sauchalay yojana online registration के तहत आवेदन करने के लिए लाभार्थी को योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, तभी आवेदक का आवेदन स्वीकारा जाएगा और उन्हें शौचालय के लिए आर्थिक सहायता मीलेगी।
eligibility for free sauchalay yojana:
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए ..
- लाभार्थी के घर मे पहले से शौचालय नही होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- Free sauchalay yojana के लिए श्रमिक परिवार, गरीबी रेखा से निचे वाले परिवार पात्र होंगे।
शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए
PM sauchalay yojana online registration 2025 निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- निवासी प्रमाण पत्र
- स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
- शौचालय योजना रेजिस्ट्रेशन फॉर्म
Sauchalay Yojana Online Apply कैसे करे
- Free sauchalay yojana online apply करने के लिए सबसे पहले https://swachhbharatmission.gov.in/ जाना है।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद Citizan Corer मे Application Form for IHHL के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा, यहां आपको Citizen Registration पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने शौचालय योजना फॉर्म ओपन हो जाएगा, यहां आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करके Submit पर क्लीक करना है।
- पोर्टल में पंजीकरण करने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड (पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर के पीछे के 4 अंक होंगे) दर्ज करना है।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Menu मे New Application पर क्लिक करना है।
- इसके बाद IHHL Application फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको सारी जानकारी दर्ज करनी है।
- आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद बैंक खाता विवरण, दस्तावेज आदि पोर्टल में अपलोड करे।
- और इसके बाद Submit पर क्लीक करे।
- इस तरह से आप PM sauchalay yojana online registration कर सकते है।
Sauchalay Yojana Online Registration कैसे करे
यदि आवेदक योजना की वेबसाइट से आवेदन करने में असमर्थ है तो वे ग्रामपंचायत कार्यालय, या ब्लाक कार्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले ग्रामपंचायत कार्यालय, ब्लाक कार्यालय में जाए।
- अब आपको free sauchalay yojana form प्राप्त करना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में जानकरी दर्ज करनी है, जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण आदि।
- आवेदन में जानकारी दर्ज करने एक बाद दस्तावेज जोड़े।
- और इसके बाद आवेदन को जमा करे, इसके बाद कर्मचारी द्वारा आपका आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा।
- इसके बाद आपकी केवायसी की जाएगी।
- इस तरह से आप शौचालय योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
PM Sauchalay Yojana Status
- आवेदन स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले https://sbm.gov.in/ पर जाए।
- इसके बाद आपको पोर्टल में लॉगिन करना है।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Track Application पर क्लीक करना है।
- यहां आपको अपना गांव, जिला, शहर, ब्लाक आदि जानकारी दर्ज करनी है।
- और इसके बाद Check Status पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
Free Sauchalay Yojana List 2025
- लाभार्थी सूचि चेक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन पोर्टल पर जाए।
- अब आपको वेबसाइट में लॉगिन करना है।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Beneficiary List पर क्लीक करना है।
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा।
- यहां आपको अपना ब्लाक, गांव, वार्ड का चयन करना है और view पर क्लीक करना है।
- इसके बाद PM sauchalay yojana beneficiary list ओपन हो जाएगी।
- आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते है।
Sauchalay Yojana Online Registration FAQ
Free sauchalay yojana online registration कैसे करे
लाभार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट से PM sauchalay yojana online registration कर सकते है।
Pm sauchalay sbm
आवेदक https://sbm.gov.in/SBM_DBT/Secure/DBT/DBT_Registration.aspx यहाँ से शौचालय योजना के लिए पंजीकरण कर सकता है।
शौचालय योजना में कितने रूपए मिलेंगे
पीएम शौचालय योजना के आंतरिक लाभार्थी को 12000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।