Vayoshri Yojana Form Online Apply | वयोश्री योजना फॉर्म, सरकार देगी 3000 रुपये हर महीने | Vayoshri Yojana Maharashtra

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 21 Average: 4.2]

Vayoshri Yojana Form Online Apply: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्ग नागरिको के लिए वयोश्री योजना की शुरुवात 16 फरवरी 2024 की गयी है, इस योजना के तहत राज्य के बुजुर्ग नागरिको को 3000 रुपये की आर्थिक मदद राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

राज्य में कई ऐसे वरिष्ठ नागरिक है जिनकी आयु 65 साल से भी अधिक है, ऐसे नागरिक गरीबी के कारन छोटी मोठी जरूरतों के लिए दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है, कुछ वरिष्ठ नागरिक अपंग भी होते है और आयु अधिक होने के वजह से वह काम भी नहीं कर पाते, ऐसे वरिष्ठ नागरिको को ध्यान में रखकर महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वयोश्री योजना की शुरुवात की गयी है।

Vayoshri yojana maharashtra के तहत राज्य के नागरिको एक ही बार 3000 रुपयों की वित्तीय मदद राज्य सरकार द्वारा की जाएगी जिससे लाभार्थी नागरिक शारीरिक विकलांगता के अनुसार सहायक उपकरण खरीद पाए और अपने जीवन को आसानी के साथ जिए।

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के तहत लाभार्थी वरिष्ठ नागरिक के बैंक खाते में DBT के माध्यम से राशि का वितरण किया जाता है, यदि अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको vayoshri yojana form प्राप्त करके योजना के लिए आवेदन करना होगा।

अगर आप भी वयोश्री योजना महाराष्ट्र के लिए आवेदन करने की सोच रहे है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने वयोश्री योजना की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, जैसे वयोश्री योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, वयोश्री योजना फॉर्म, दस्तावेज, पात्रता, लाभ, आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Vayoshri Yojana क्या है?

Mukhyamantri vayoshri yojana maharashtra राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक कल्याणकारी योजना जिसके तहत राज्य के सभी 65 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिको को राज्य सरकार द्वारा 3000 रुपये की वित्तीय मदद की जाती है, इस योजना के तहत राज्य सरकार एक बार ही DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में राशि का वितरण करती है।

जनगणना (2011) अनुसार महाराष्ट्र राज्य में 10% से 12% प्रतिशत लोकसंख्या वरिष्ठ नागरिको की है जिनमे अपंग वरिष्ठ नागरिक भी शामिल है, आयु अधिक होने करना वरिष्ठ नागरिको को छोटी मोठी जरूरतों को के लिए अपने परिवार या दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है परन्तु वयोश्री योजना के तहत लाभार्थीओ को 3000 रुपये की वित्तीय सहयता राज्य सरकार द्वारा की जाती है।

इस राशि का उपयोग वरिष्ठ नागरिक अपने खान पान के लिए, दवाइयों के लिए, और यदि वे अपंग है तो उपकरणों को खरीदने के लिए कर सकते है, इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिको को संचार और खुलेपन के साथ जीवन जीने के और जीविका में सुधार करने के अवसर प्रदान करती है।

वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के वरिष्ठ नागरिको को आवेदन करना अनिवार्य है, आवेदन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑफलाइन माध्यम प्रक्रिया शुरू कर दी है, आवेदकों को सबसे पहले vayoshri yojana form को प्राप्त करना है, यदि आप चाहे तो maharashtra vayoshri yojana form pdf निचे दिए गे लिंक से डाउनलोड करके योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Maharashtra Vayoshri Yojana विवरण

योजना का नामMukhyamantri Vayoshri Yojana
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
लाभवरिष्ठ नागरिको को 3000 रुपये मिलेंगे
लाभार्थीराज्य के वरिष्ठ नागरिक
आयु सिमा65 वर्ष या उससे अधिक
उद्देश्यराज्य के वरिष्ठ नागरिको को वित्तीय मदद करना और अपंग उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना
मिलने वाली धनराशि3000 रुपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटVayoshri Yojana Maharashtra

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना है इस योजना का सीधा लाभ राज्य के वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 65 साल या इससे अधिक है इन्हे मिलता है, योजना के तहत लाभार्थी वरिष्ठ नागरिको को वित्तीय सहायता की जाती है जिससे वरिष्ठ नागरिक दवाईया, पालन पोषण, या अपने जरुरत अनुसार खर्च कर सकते है।

इसके अलावा यदि वरिष्ठ नागरिक अपंग है तो वे इस योजना के तहत उपकरण जैसे चश्मा, श्रवण यंत्र, तिपाई, स्टिक व्हील चेयर, फोल्डिंग वॉकर, कमोड कुर्सी, घुटने का ब्रेस, काठ का बेल्ट, साइकिल कॉलर आदि का वितरण भी vayoshri yojana के तहत किया जाता है।

यदि लाभार्थीओ को इस योजना का लाभ प्राप्त करना है तो उन्हें योजना के लिए तय किये गए पात्रता मापदंड में पात्र होना अनिवार्य है।

vayoshri yojana eligibility:

  • आवेदक ने 31/12 /2023 को 65 वर्ष की आयु पूरी कर लेनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 65 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • योजना के लिए आवेदन कर रहा नागरिक महाराष्ट्र राज्य के निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड/मतदान कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास BPL राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक नागरिक के परिवार की कुल आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास नेशनल बैंक का खाता होना चाहिए।

वयोश्री योजना के लाभ

Vayoshri Yojana Maharashtra

Mukhyamantri Vayoshri Yojana के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड/मतदान कार्ड
  • नेशनल बैंक का बैंक पासबुक विवरण
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्व-घोषणापत्र
  • पहचान पत्र साबित करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित अन्य दस्तावेज

Vayoshri Yojana Online Apply कैसे करें?

वयोश्री योजना महाराष्ट्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, योजना के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

Mukhyamantri vayoshri yojana apply online:

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको vayoshri yojana registration maharashtra विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां vayoshri yojana registration विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वयोश्री योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है और सबमिट विकल्प पर क्लिक करना है।
  • वयोश्री योजना रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको वेबसाइट में लॉगिन करना है और उसके बाद आपको vayoshri yojana form online apply विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने वयोश्री योजना आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है, जैसे आपका नाम, पता, पिता का नाम, आयु आदि।
  • आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको बैंक विवरण दर्ज करना है और उसके बाद योजना से सबंधित दस्तावेज अपलोड करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको सबमिट विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप वयोश्री योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Vayoshri yojana form online

Vayoshri yojana maharashtra form 2024

अगर आप वयोश्री योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं कर सकते तो आप ऑफलाइन माध्यम का उपयोग करके योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

How To Apply Vayoshri yojana:

  • सबसे पहले आपको वयोश्री योजना फॉर्म प्राप्त करना है।
  • अगर आप चाहे तो vayoshri yojana form PDF को डाउनलोड कर सकते है और उसके बाद आपको फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • अब आपको वयोश्री योजना फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करनी है जैसे आपका नाम, पता, आदि।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको दस्तावेज की झेरोक्स कॉपिया आवेदन के साथ जोड़नी है।
  • दस्तावेज आवेदन के साथ जोड़ने के बाद आपको नजदीकी समाज कल्याण के कार्यालय में जाकर आवेदन को जमा कर देना है।
  • इस तरह से आप वयोश्री योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

Vayoshri yojana form pdf download:

Vayoshri yojana form pdfDownload
Vayoshri yojana GRDownload

Mukhyamantri vayoshri yojana Important Links

Vayoshri yojana online applyClick Here
Mukhyamantri Vayoshri Yojana official WebsiteClick Here
vayoshri yojana GR DownloadClick Here
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Vayoshri yojana FAQ

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online Link

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, परन्तु योजना के लिए केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अबतक आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गयी है।

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना महाराष्ट्र 2024

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना की शुरुवात 6 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा की गयी है, इस योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिको को 3000 रुपये की वित्तीय सहायता की जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Vayoshri Yojana Form Online Apply | वयोश्री योजना फॉर्म, सरकार देगी 3000 रुपये हर महीने | Vayoshri Yojana Maharashtra”

  1. Vayoshri Yojana ke baare mein jo jankari di hai, vo sach mein vruddh logon ke liye kafi madadgar hai. Aise aur useful aur informative articles ka intezaar rahega. Dhanyavaad!

    Reply

Leave a Comment