Ladki Bahin Yojana 12th Installment Out: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए 2829 करोड़ रूपए का निधि जारी किया है, और अब इन जिलों के लाभार्थियों के बैंक खाते में majhi ladki bahin yojana 12th installment update के अनुसार पहले चरण में जून 12वीं क़िस्त में 3000 जमा किए जा रहे है।
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा आज से दो चरणों में २ करोड़ 47 लाख से अधिक विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओ के बैंक खाते में राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी, इसके लिए तकतनीकी प्रक्रिया की शुरुवात भी कर दी गई है।
Mazi ladki bahin yojana 12th installment out के अलावा महिलाओ को अब व्यापार करने के लिए बिनब्याज के 1 लाख रूपए तक का लोन दिया जाएगा, इसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवारजी द्वारा की गई है, और जल्द ही इस योजना को पुरे राज्य लागू किया जा सकता है।
इसके अलावा अगर महिलाओ को लाडकी बहिन योजना की मई की क़िस्त नहीं मिली है तो उनके लिए भी एक खुशखबरी जारी की गई है, 11वीं क़िस्त से वंचित महिलाओ लो 12वीं क़िस्त में लाभ दिया जाएगा, जिसमे महिला को 3000 रूपए मिलेंगे, लेकिन इसके लिए महिला का आवेदन एप्रूव्ड होना चाहिए और बैंक खाते से आधार कार्ड जुड़ा होना चाहिए l
लाडकी बहिन योजना 12वीं क़िस्त विवरण
योजना का नाम | Mazi Ladki Bahin Yojana |
---|---|
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
राज्य | महाराष्ट्र |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं |
उद्देश्य | राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना |
लाभ | प्रति माह वित्तीय सहायता |
आर्थिक सहायता राशि | ₹1500 प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
योजना प्रारंभ होने की तिथि | 1 जुलै 2024 |
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट | ladkibahin.maharashtra.gov.in |
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टल | NariDoot App |
योजना की अगली क़िस्त | 12वीं क़िस्त (जून हफ्ता) |
Ladki Bahin Yojana 12th Installment Out
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के आंतरिक जून महीने के 12 हफ्ता वितरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, और अगले दो से चार दिनों के भीतर सभी महिलाओ के खाते में पैसे जमा भी हो जाएंगे, ऐसी जानकारी मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा ट्विटर के माध्यम से जारी की है।
जून 12वीं में MMLBY के अंतर्गत 2 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओ को लाभ दिया जाने वाला है, सभी महिलाओ को एकसाथ क़िस्त का वितरण नहीं किया जा सकता, इसलिए राज्य सरकार दो चरणों में बारवीं क़िस्त का वितरण करेगी, जिसके पहले चरण की तकनिकी प्रकिया पूरी कर दी गई है और अब दो दिनों के अंदर ही 12वीं क़िस्त का पहला चरण शुरू किया जाएगा, जिसमे एक करोड़ से अधिक महिलाओ को लाभ दिया जाएगा।
वैसे तो जून की क़िस्त का वितरण योजना को एकवर्ष पूरा होने के अवसर पर वितरित किया जाना वाले था लेकिन क़िस्त वितरण तिथि को किसी करम आगे बढ़ाया गया है, जिसके बाद सरकार द्वारा ladki bahin yojana 12th installment out के लिए 2829 का बजट आवंटित किया है, और 10 जुलाई से पहले ही 12 हफ्ता को सभी लाभार्थियों के खाते में जमा किया जा सकता है।
लाडकी बहिन योजना 12वीं क़िस्त के लिए पात्रता
Majhi ladki bahin yojana 12th installment out के तहत केवल पात्र महिलाओ के बैंक खाते में 12वीं क़िस्त को जमा किया जाएगा, जो महिलाए पात्रता को पूरा नहीं करती उन्हें अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- महिला का परिवार आयकरदाता नहीं हो।
- लाभार्थी महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग के बिच हो।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Majhi Ladki Bahin Yojana 12th Installment Update
Majhi ladki bahin yojana 12th installment update में महिला व बाल विकास मंत्री जी द्वारा जून महीने की 12वीं क़िस्त की आधिकारिक तिथि को जारी किया है, इसके अलावा महिलाओ बारवीं क़िस्त में 3000 रूपए से लाभान्वित किया जाएगा ऐसी जानकारी साँझा की गई है।
Ladki bahin yojana 12th installment out के अनुसार महिलाओ को 4 जुलाई से 10 जुलाई तक दो चरणों में 12वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, पहले चरण में 1 करोड़ से अधिक महिला को लाभ मिलेगा और दूसरा चरण 7 जुलाई से शुरू किया जाएगा।
अगर महिलाओ को क़िस्त वितरित करने के बाद भी राशि बैंक खाते में प्राप्त नहीं हुवी है तो वे योजना की वेबसाइट से क़िस्त की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकती है, यदि महिला को दोनों चरणों में क़िस्त नहीं मिलती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 181 या grivance फॉर्म द्वारा शिकायत जमा कर सकती है।
Mazi Ladki Bahin Yojana 11 Hafta Status
Mazi ladki bahin yojana 12th installment out हो गया है, अगर महिलाओ को अगले दो या चार दिनों के भीतर 12 हफ्ता नहीं मिलता है तो वे MMLBY पोर्टल से क़िस्त की स्थिति एवं भुगतान स्थिति चेक कर सकती है।
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे।
- अब आपको मेनू में अर्जदार लॉगिन पर जाना है।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा वेबसाइट में लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने बाद मेनू में application made earlier पर क्लिक करे।
- अब नया पेज ओपन होगा, यहां आपको Actions में रूपए पर जाए।
- इस पेज से महिलाए 12वीं क़िस्त भुगतान स्थिति चेक कर सकती है।
लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत मिलेंगे 1 लाख रूपए
माझी लाडकी बहिन योजना के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओ के लिए एक और नई पहल की शुरुवात की है, इस पहल के माध्यम से महिलाए अपना व्यापार शुरू कर सकती है, जिससे महिलाओ को व्यवसाय करने के लिए बिनाब्याज के 1 लाख रूपए तक का लोन दिया जाएगा।
इस लोन राशि का भुगतान महिलाए आसान सी किस्तों में चूका सकती है, और महिलाओ को इस लोन में सब्सिडी भी दी जाएगी, ladki bahin loan yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा, और राज्य की सभी पात्र लाभार्थी महिलाए इसका लाभ ले पाएगी।
Majhi Ladki Bahin Yojana 12th Installment Out FAQ
ladki bahin yojana website maharashtra
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता कब मिलेगा
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा majhi ladki bahin yojana 12th installment out के लिए तकनिकी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, लाभार्थियों को 4 जुलाई से 10 जुलाई तक जून की बारवीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा।