Ladki Bahin Yojana June Installment Date: इस दिन मिलेगी जून 12वीं क़िस्त | Ladki Bahin Yojana June Hafta

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 3 Average: 5]

Ladki Bahin Yojana June Installment Date: महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा जून महीने की 12वीं क़िस्त की आधिकारिक तिथि को जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार महिलाओ को जुलाई महीने में इस तारीख को ladki bahin yojana june hafta का वितरण किया जाने वाला है जिसमे महिलाओ को 1500 रूपए मिलेंगे।

MMLBY की शुरुवात 28 जून 2024 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, परिवार में स्थिति मजबूत करने और आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है, और अब जून माह में ही योजना को एकवर्ष पूरा हो गया है।

लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को ग्यारह किस्तों का वितरण किया गया है, जिसमे उन्हें 16500 रूपए का लाभ मिला है, और अब महाराष्ट्र सरकार जून महीने की 12वीं क़िस्त का वितरण करने जा रही है जिसके लिए आधिकारिक तिथि भी निर्धारित की गई है।

Majhi ladki bahin yojana june installment date के अलावा महिला व बाल विकास विभाग द्वारा पात्र महिलाओ के लिए लोन योजना की शुरुवात भी की है, इस योजना के माध्यम से अब महिलाओ को 1 लाख रूपए का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना 12वीं क़िस्त विवरण

योजना का नामMukhyamantri Ladki Bahin Yojana
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभप्रति माह वित्तीय सहायता
आर्थिक सहायता राशि₹1500 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
योजना प्रारंभ होने की तिथि1 जुलै 2024
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइटladkibahin.maharashtra.gov.in
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टलNariDoot App
योजना की अगली क़िस्त12वीं क़िस्त (जून हफ्ता)

Ladki Bahin Yojana June Installment Date

Majhi ladki bahin yojana की 12वीं क़िस्त का वितरण जून महीने के आखरी सप्ताह में यानी 28 जून से किया जाने वाला था, परतुं तकनिकी खराबी के कारण अब जून महीने की क़िस्त वितरण तिथि को आगे बढ़ाया गया है और अब जुलाई माह में बारवीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।

मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा जून माह की क़िस्त वितरण की आधिकारिक तारीख को जारी कर दिया है, और साथ ही राज्य सरकार द्वारा 12वीं क़िस्त वितरण करने के लिए 2829 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया गया है, और अब अगले दो से चार दिनों के भीतर ही क़िस्त का वितरण लाभार्थियों के बैंक खाते में किया जाने वाला है।

Ladki bahin yojana june installment date के तहत महिलाओ को 4 जून से दो चरणों में 12वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, पहले चरण में एक करोड़ महिलाए लाभान्वित की जाएगी और दूसरे चरण में बाकि बची लाभार्थियों को राशि दी जाएगी, साथ ही 11वीं क़िस्त से वंचित महिलाओ को भी जून माह की क़िस्त में लाभ दिया जा सकता है।

लेकिन 12 हफ्ता का लाभ लेने के लिए महिलाओ को योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, साथ ही महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और डीबीटी सक्रीय होना चाहिए तभी लाभार्थी के खाते में जून माह की राशि जमा की जाएगी।

लाडकी बहिन योजना 12वीं क़िस्त के लिए पात्रता

Mazi ladki bahin yojana june installment date के अनुसार महिलाओ को 12वीं क़िस्त का वितरण जुलाई महीने में किया जाने वाला है, लेकिन महिलाओ को योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, यदि लाभार्थी पात्रता को पूरा नहीं करती तो उन्हें 12 हफ्ता नहीं दिया जाएगा और आवेदन भी ख़ारिज किया जा सकता है।

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम हो।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग के बिच हो।
  • लाभार्थी का परिवार आयकर दाता नहीं हो।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं हो।
  • महिला संजय गांधी योजना की लाभार्थी न हो।

Ladki Bahin Yojana June Hafta

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की शुरुवात महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 28 जून 2024 को की गई है, इस योजना के माध्यम से राज्य की 2 करोड़ 47 लाख से अधिक विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओ को एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है।

लाभार्थी महिलाओ को अबतक 11 किस्तों का वितरण किया गया है, हाल ही में मई की क़िस्त का वितरण जून महीने के पहले सप्ताह में किया गया है, इसलिए जून महीने की क़िस्त का वितरण जुलाई महीने में किया जाएगा जिसके लिए सरकार द्वारा majhi ladki bahin yojana june installment date भी जारी कर दी गई है।

महिलाओ को जुलाई महीने के पहले सप्ताह में ladki bahin yojana june hafta का लाभ दिया जाने वाला है, डीबीटी के आंतरिक 1500 रूपए राशि सीधे महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, महिलाए क़िस्त की स्थिति या भुगतान स्थिति को ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक कर सकती है, और अगर महिला को 12वीं क़िस्त नहीं मिलती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 181 से शिकायत जमा कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 12th Installment Status

Mazi ladki bahin yojana june installment date के आंतरिक महिलाओ को 12वीं क़िस्त की तकनिकी वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और अब महिलाओ के खाते में राशि जमा होना शुरू हो जाएगा, लेकिन अगर महिलाओ को क़िस्त नहीं मिलती है तो वे योजना की आधिकारिक वेबसाइट से भुगतान स्थिति एवं क़िस्त स्थिति चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले लाडकी बहिन योजना की वेबसाइट ओपन करे।
  • पोर्टल ओपन करने के बाद मेनू में अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे और login पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद application made earlier पर जाए।
  • Application status से महिलाए आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
  • जून की क़िस्त का लाभ लेने के लिए महिला का आवेदन approved होना चाहिए।
  • क़िस्त का स्टेटस जानने हेतु Actions में रूपए पर जाए।
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहां से महिलाए 12वीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

इन महिलाओ को मिलेंगे जून माह में 3000 रूपए

Majhi ladki bahin yojana maharashtra के तहत महिलाओ को प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा की जाती है, लेकिन कभी कभी तकनिकी खराबी के कारण महिलाओ के खाते में राशि जमा नहीं हो पाती।

इसलिए राज्य सरकार अगली क़िस्त में महिलाओ को दो किस्तों का लाभ देती है, हाल ही में सरकार ने 12वीं क़िस्त का वितरण जून महीने में किया है, जिसमे कई महिलाओ को जून महीने की क़िस्त का लाभ नहीं मिला, लेकिन इन सभी महिलाओ को ladki bahin yojana june installment date में दी गई जानकारी अनुसार दो किस्तों की राशि एकसाथ ट्रांसफर की जाएगी जिसमे महिला को 3000 रूपए मिलेंगे।

Majhi Ladki Bahin Yojana June Installment Date FAQ

लाडकी बहिन योजना 12वीं क़िस्त ऑफलाइन स्टेटस

लाडकी बहिन योजना के तहत 12वीं क़िस्त का वितरण करने के बाद महिला बैंक में जाकर मिनी स्टेटमेंट द्वारा पैसे खाते में जमा हुवे या नहीं चेक कर सकते है, साथ ही नेट बैंकिंग, गूगल पे, फोनपे द्वारा बैलेंस चेक करके क़िस्त जमा हुवी या नहीं जान सकती है।

ladki bahin yojana june पैसे कधी जमा होणार

Majhi ladki bahin yojana june installment date के अनुसार महिलाओ को 4 जून से 10 जून के दौरान दो चरणों में 12वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon