LIC Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को मिलेंगे 7000 रूपये हर महीने कमाने का मौका | LIC Bima Sakhi Yojana Apply Online

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 1 Average: 5]

LIC Bima Sakhi Yojana: LIC बिमा सखी योजना की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रजी मोदी द्वारा 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत शहर में किया गया, इस योजना के आंतरिक महिलाओ को LIC विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है और प्रति माह 7000 रूपए का स्टाईपेंट भी दिया जाता है, इच्छुक महिलाए LIC Bima Sakhi Yojana Apply Online करके योजना का लाभ ले सकती है।

भारत सरकार महिलाओ के लिए कई कल्याणकारी योजनाए चला रही है, जिसके अंतर्गत महिलाओ को लाभ दिया जाता है, लेकिन अबतक महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई भी योजना शुरू नहीं की गई, लेकिन वर्ष 2024 से सरकार द्वारा बिमा सखी योजना की शुरुवात की गई इस योजना के माध्यम से महिलाए LIC एजेंट बनकर प्रति माह 7000 रूपए एवं कमीशन कमा सकती है।

बिमा सखी योजना के माध्यम से आवेदन करने के बाद महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जाता है, और उसके बाद महिलाओ को तीन वर्ष तक LIC विभाग में काम कर सकती है, और यदि महिला का परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो उन्हें स्थायी रूप से रोजगार भी दिया जा सकता है, साथ ही स्नातक महिलाओं को डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी योजना के अंतर्गत दिया जाता है।

LIC बीमा सखी योजना विवरण

योजना का नामLIC Bima Sakhi Yojana
लॉन्च तिथि9 दिसंबर 2024
लॉन्च स्थानपानीपत, हरियाणा
योजना का उद्देश्यमहिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय साक्षरता बढ़ाना
आयु सीमा18 से 70 वर्ष
शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम 10वीं पास
बजट आवंटन₹100 करोड़
लाभ– महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान मासिक वजीफा मिलेगा- पॉलिसी पर कमीशन और रोजगार के अवसर
मासिक वजीफापहले वर्ष: ₹7,000
दूसरे वर्ष: ₹6,000
तीसरे वर्ष: ₹5,000
कुल वजीफा (तीन वर्षों में)₹2 लाख से अधिक, साथ ही कमीशन
आवेदन का ऑफिसियल लिंक https://licindia.in/

LIC Bima Sakhi Yojana

LIC बीमा सखी योजना के माध्यम से केंद्र सरकार देश की गरीब एवं शिक्षित महिलाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध कर रही है, योजना के माध्यम से केवल 10वीं पास या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाली महिलाओ को 7000 रूपए प्रति माह की नौकरी तीन साल के लिए दी जाएगी, इसके अलावा महिलाए जो बिमा बेचेंगी उसपर कमीशन भी दिया जाएगा।

बिमा सखी योजना का उद्देश्य देश की महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना, बीमा और वित्तीय सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना, एवं महिलाओं की वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना, साथ ही उन्हें वित्त्तीय रूप से सशक्त बनाना है।

इस योजना के अंतर्गत अगले तीन वर्षो में दो लाख से अधिक महिलाओ को प्रशिक्षण देकर एलआईसी एजेंट यानी बिमा सखी बनाने का लक्ष केंद्र सरकार द्वारा रखा गया है, और योजना के पहले फेज में पहले फेज में 35,000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चूका है, और अब योजना का तीसरा फेज वर्ष 2025 में शुरू किया जा रहा है।

LIC Bima Sakhi Yojana के लिए सरकार द्वारा ₹100 करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया गया है, प्रशिक्षण में लाभार्थी महिलाओ को बीमा और वित्तीय सेवाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी, जिससे प्रभावी रूप से महिला पॉलिसी बेच सकें, अगर आप भी इस योजना के आंतरिक LIC एजेंट बनाना चाहती है तो आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकती है।

PM Kaushal Vikas Yojana: युवाओं को मिलेगा निशुल्क ट्रेनिंग के साथ 8000 रूपये

LIC बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे:

LIC बीमा सखी प्रशिक्षण के दौरान महिलाओ को मासिक वजीफा दिया जाएगा, पहले वर्ष के बाद दूसरे एवं तीसरे वर्ष में महिला के परफॉर्मेंस एवं बेचीं गई LIC के अनुसार कमीशन दिया जाएगा:

  • पहले वर्ष: ₹7,000 प्रति माह
  • दूसरे वर्ष: ₹6,000 प्रति माह
  • तीसरे वर्ष: ₹5,000 प्रति माह
  • कुल लाभ: तीन वर्षों में ₹2 लाख से अधिक, साथ ही बेची गई पॉलिसी पर कमीशन, भी महिलाओ को दिया जाएगा।

LIC बिमा सखी योजना के लिए पात्रता

LIC बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करने हेतु महिलाओ को योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, जो महिलाए पात्रता को पूरा करेगी केवल उनके आवेदन बिमा सखी के लिए स्वीकारे जाएंगे।

  • आवेदक महिला भारतीय होनी चाहिए।
  • महिला कम से कम 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • आवेदिका की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदिका महिला की आयु अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष तय की गई है।
  • महिला के पास बैंक खाता होना चाहिए।

LIC Bima Sakhi Yojana के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए

LIC bima sakhi yojana documents: आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं पास)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता

e Shram Card List 2025: ई श्रम की ₹1000 की किस्त हुई जारी

LIC Bima Sakhi Yojana Apply Online

LIC बिमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है, इसके लिए पोर्टल भी जारी किया जा चूका है, महिलाए इस पोर्टल से ऑनलाइन पंजीकरण करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://licindia.in/hi/lic-s-bima-sakhi पर विजिट करे।
  • पोर्टल पर जाने के बाद योजना की पूर्ण जानकारी आपको दिखेगी, यहां आपको निचे “बिमा सखी के लिए यहां क्लिक करे” पर जाना है।
  • अब आपके सामने LIC bima sakhi yojana form खुलेगा।
  • आपको इस फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सप्को नए पेज पर भेजा जाएगा, यहां अपना राज्य एवं जिले का चयन करके Next बटन पर क्लीक करे।
  • अब आपको जिले की नजदीकी LIC शाखा का चयन करना है।
  • शाखा का चुनाव करने के बाद Submit Lead Form पर क्लीक करे।
  • इस तरह से आप LIC bima sakhi yojana application form द्वारा आवेदन पूरा कर सकती है।

LIC Bima Sakhi Yojana FAQ

LIC Bima Sakhi Yojana stipend

LIC बिमा सखियों को 7000 रूपए प्रति माह स्टाईपेंट पहले वर्ष में दिया जाता है, दूसरे वर्ष में 6000 रूपए एवं तीसरे वर्ष में 5000 रूपए स्टाईपेंट दिया जाता है, इसके अलावा बेचीं गई LIC पर कमीशन भी दिया जाता है।

LIC Bima Sakhi Yojana Application Last date

LIC bima sakhi yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, अभीतक इसकी अंतिम तिथि जारी नहीं की है, इसलिए महिलाए अभी भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है।

LIC Bima Sakhi Yojana application form

महिलाए LIC के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भरके योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon