Ladki Bahin Yojana July Installment Out: आज जुलाई 13वीं क़िस्त होगी बैंक में जमा

Ladki Bahin Yojana July Installment Out: महाराष्ट्र राज्य की महिलाओ के लिए महिला व बाल विकास विभाग द्वारा बहुद बड़ी अपडेट जारी की है, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 2 करोड़ 47 लाख महिलाओ का चयन 13वीं क़िस्त के लिए कर लिया गया है और आज से लाभार्थियों के बैंक खाते में जुलाई की क़िस्त जमा होना शुरू हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार योजना के लिए पात्र सभी महिलाओ को रक्षाबंधन से पहले ही १३वीं क़िस्त का लाभ दिया जाएगा, इसके अलावा महिलाओ को अगस्त माह की क़िस्त का वितरण भी किया जा सकता है, हलाकि इसकी पुष्टि राज्य सरकार द्वारा नहीं की गई है लेकिन महिलाओ को अगस्त महीने में 3000 रूपए से लाभान्वित किया जा सकता है।

क़िस्त वितरण की तकनिकी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और अब जल्द ही अजित दादा पवारजी द्वारा ladki bahin yojana की 13वीं क़िस्त के लिए निधि जारी किया जाएगा, निधि जारी करने के बाद महिलाओ के खाते में अगले चार से पांच दिन के भीतर पैसे जमा होना शुरू हो जाएगा, लेकिन बैंक खाते में योजना की क़िस्त लेने के लिए महिला को आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करके डीबीटी सक्रीय करना होगा।

अगर आप भी MMLBY की 13वीं क़िस्त कब मिलेगी जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने majhi ladki bahin yojana july installment out की पूर्ण जानकारी विस्तार में सांझा की है, एवं 13 हफ्ता स्टेटस कैसे चेक करना है यह भी बताया है।

Ladki Bahin Yojana July Installment Out

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत अगस्त महीने के पहले ही सप्ताह में लाभार्थी महिलाओ को योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण सरकार द्वारा किया जा रहा है, रक्षाबंधन के त्यौहार को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा क़िस्त वितरण प्रक्रिया को आज से शुरू किया गया है और अगले दो से चार दिन के अंदर सभी महिलाओ को योजना की राशि मिलना शुरू हो जाएगी।

जुलाई की क़िस्त का वितरण 24 जुलाई से किया जाने वाला था, लेकिन जून की क़िस्त जुलाई में देने के कारण 13वीं क़िस्त के लिए निधि आवंटित नहीं हो पाया, इसलिए लाभार्थी महिलाओ को अब अगस्त महीने में क़िस्त का वितरण किया जाएगा, जिसमे महिलाओ को 1500 रूपए सीधे डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में प्राप्त होंगे।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा ladki bahin yojana july installment out के लिए जल्द ही 3600 करोड़ रूपए तक का निधि आवंटित किया जा सकता है, क्योकि कई महिलाए ऐसी है जिन्हे पिछली क़िस्त का लाभ नहीं मिला है, उन महिलाओ को जून जुलाई माह की क़िस्त एकसाथ वितरित करने की संभावना है।

लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता के लिए पात्रता

सरकार द्वारा majhi ladki bahin yojana july installment out के तहत 13वीं क़िस्त का वितरण आज शुरू कर दिया गया है, लेकिन योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओ को पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है।

  • महिला का आवेदन MMLBY पोर्टल में एप्रूव्ड होना चाहिए।
  • महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक एवं डीबीटी विकल्प सक्रिय होना चाहिए।
  • लाभार्थी का परिवार आयकरदाता नहीं हो।
  • महाराष्ट्र की महिलाओ को योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • महिला के घर में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।

Majhi Ladki Bahin Yojana July Installment Status

Ladki bahin yojana july installment out हो चुकी है, यदि महिलाओ को रक्षाबंधन से पहले क़िस्त की राशि बैंक खाते में जमा नहीं होती है तो वे निम्मलिखित चरणों का पालन करके क़िस्त की स्थिति भुगतान स्थिति चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले MMLBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपको मेनू में अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लीक करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Application made earlier पर जाए।
  • यहां से आप आवेदन की स्थिति चेक करले, आवेदन एप्रूव्ड होना चाहिए।
  • इसके बाद Actions में रूपए पर जाए।
  • अब आप इस नए पेज से 13वीं क़िस्त की स्थिति एवं भुगतान स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

जुलाई-अगस्त दो किस्ते एकसाथ मिलेगी

रक्षाबंधन पुरे देश में बढे धूमधाम से मनाया जाता है, यह त्यौहार बहन और भाई का त्यौहार है, इसलिए महाराष्ट्र सरकार सभी लाडकी बहनो को रक्षाबंधन के अवसर पर गिफ्ट देने जा रही है, जानकारी के अनुसार महिलाओ को रक्षाबंधन से पहले 12वीं एवं ladki bahin yojana july installment out किया जाएगा, जिससे महिला राखी की पूरी खरेदी कर सके एवं त्यौहार मना सके।

इसके अलावा महिला को रक्षाबंधन के दिन यानी 9 अगस्त 2025 को योजना की 14वीं क़िस्त का वितरण भी किया जा सकता है, अगस्त माह की 14वीं महिलाओ को राखी के शगुन के रूप में दी जाएगी, इसकी घोषणा अभी सरकार द्वारा नहीं की गई है, आधिकारिक जानकारी जैसे ही सांझा की जाएगी हम आपको सूचित कर देंगे।

Majhi Ladki Bahin Yojana July Installment Out FAQ

ladki bahin yojana july installment date

महिला व बाल विकास मंत्री जी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार लाभार्थी महिलाओ को 4 अगस्तसे 9 अगस्त के दरम्यान दो से तीन चरणों में ladki bahin yojana july installment out की जाएगी।

Ladki Bahin Yojana List

महिलाए नगर निगम की वेबसाइट से mazi ladki bahin yojana के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि चेक कर सकती है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon