Mukhyamantri Mahalakshmi Yojana: महिलाओ को महालक्ष्मी मिलेगी किट, ऐसे करे आवेदन | Mukhyamantri Mahalakshmi Kit Yojana

Mukhyamantri Mahalakshmi Yojana: उत्तराखंड सरकार द्वारा गरीब गर्भवती महिलाओ एवं नवजात शिशुओं को पोषण और देखभाल के लिए महालक्ष्मी किट योजना की शुरुवात की है, इस योजना के अंतर्गत गर्भवती माताओ से लेकर स्तनपान करने वाली महिलाओ को किट दी जाएगी जिसमे 22 से अधिक पोषण और देखभाल करने की वस्तुए दी जाती है।

राज्य में गरीबी के कारन गर्भवती एवं नवजात शिशुओं को जन्म देने वाली महिलाओ को उचित पोषण नहीं मिल पाता, जिससे शिशु एवं माता की स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, इसलिए उत्तराखंड शासन द्वारा पोषण में सुधार करने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है।

Mukhyamantri mahalakshmi yojana uttarakhand के लिए सरकार द्वारा वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल जारी नहीं किया है इसलिए पात्र महिलाओ को आंगनबाड़ी केंद्र से ऑफलाइन आवेदन करना होगा, लाभार्थी को जन्म शिशु के जन्म से 6 माह के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है तभी उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखंड विवरण

योजना का नामMukhyamantri Mahalaxmi Yojana
कब शुरू की गई2021
किसने शुरू कीउत्तराखंड सरकार
लाभार्थीमाता और नवजात शिशु
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwecd.uk.gov.in

Mukhyamantri Mahalakshmi Yojana

Mukhyamantri mahalakshmi yojana की शुरुवात उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याणकारी योजना है, इस योजना की शुरुवात वर्ष 2021 मे शुरू की गई है, शुरुवात में इस योजना का लाभ केवल बेटियों के जन्म के बाद दिया जाता था, लेकिन अब बेटों के जन्म को भी योजना में शामिल किया गया है।

गरीबी और आर्थिक तंगी के कारन महिलाओ को पोषण नहीं मिल पाता ऐसे में कई बार मां और शिशु के स्वास्थ्य पर इसका असर सकता है, साथ ही सफाई का ध्यान न रखने के वजह से शिशु कुपोषण का शिकार हो जाता है। इस गंभीर समस्या को ध्यम में लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा mahalaxmi yojana की शुरुवात की गई।

इस योजना को ‘mukhyamantri mahalakshami kit yojana‘ के नाम से भी जाना जाता है, जिसमे गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक पोषण पूरक (आयरन, कैल्शियम सप्लीमेंट, प्रोटीन पाउडर, आदि) जैसी वस्तुए दी जाती है, योजना के लिए राज्य की गरीब यानि जिनकी आय प्रति माह 6000 रूपए या इससे कम है वे आवेदन कर सकती है।

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लिए पात्रता

Mukhyamantri mahalakshmi yojana uttarakhand के लिए आवेदन करने हेतु महिलाओ को निम्मलिलखित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जो महिलाए पात्रता पूरा करेगी उन्हें योजना के अंतर्गत महालक्ष्मी किट दी जाएगी।

  • योजना के लिए केवल उत्तराखंड राज्य की महिलाए पात्र होंगी।
  • योजना के लिए शिशु को जन्म देनी वाली महिलाए आवेदन कर सकती है।
  • लाभार्थी महिला को लाभ लेने हेतु 6 माह से पहले ही आवेदन करना होगा।
  • महिला के परिवार की सालाना आय 72,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ सिर्फ दो बच्चों के लिए मिलेगा।
  • लाभार्थी की पारिवारिक आय 6,000 रूपए प्रति माह से कम होनी चाहिए।
  • पात्र महिलाओ को आंगनबाड़ी केंद्र से आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए

Documents for mukhyamantri mahalakshmi yojana:

  • उत्तराखंड का निवास प्रमाण पत्र
  • गर्भवती महिला का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • शिशु का जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • सरकारी या निजी अस्पताल में प्रसव की कॉपी और रक्षा कार्ड
  • अगर किसी वजह से रास्ते या घर पर प्रसव हो जाता है तो आंगनवाड़ी या आशा कार्यकर्ता या डॉक्टर का प्रमाण पत्र
  • परिवार रजिस्टर की कॉपी

Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana Online Apply

Mukhyamantri mahalakshmi yojana के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं किया जा सकता, लाभार्थियों को ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा, ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु महिलाए निचे दिए गए डाउनलोड बटन से mahalaxmi yojana form pdf डाउनलोड कर सकती है।

  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का लाभ लेने हेतु सबसे पहले नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाए।
  • आंगनबाड़ी केंद्र से आवेदन फॉर्म प्राप्त करे और आवेदन में अपनी जानकारी दर्ज करे।
  • आवेदन में जानकारी भरने के बाद आवेदन के साथ दस्तावेज जोड़े।
  • अब आपको आशा कार्यकर्ता/ आंगनबाड़ी सेविका के पास आवेदन जमा करना है।
  • इसके बाद आपका ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
  • पोर्टल में लाभार्थी की जानकारी दर्ज करने के बाद महिला को पावती दी जाएगी।
  • इस तरह से महिलाए mahalaxmi yojana के लिए आवेदन कर सकती है।

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना फॉर्म PDF

महालक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता, केवल ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है, योजना के लिए पात्र महिलाए निचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकती है, और योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana formDownload
Mukhyamantri Mahalakshmi Yojana GRDownload

Mukhyamantri Mahalakshmi Kit Yojana

Mukhyamantri mahalakshmi yojana के अंतर्गत नवजात जन्मे शिशु एवं माता को उचित पोषण देने के लिए सरकार द्वारा किट प्रदान की जाती है, इस किट में 22 से अधिक वस्तुए लाभार्थी को दी जाती है। जिसमे शिशु के लिए 2 जोड़ी गर्म कपडे, गर्म टोपी और जुराब, बेबी साबुन – 3, बेबी आयल – 1, बेबी पाउडर – 1, बेबी क्रीम – 1, तौलिया – 2, बेबी ब्लैंकेट – 1, रुबीर शीट – 1, बेबी डायपर – 10 पीस, कॉटन नैपकिन – 12 पीस आदि दिया जाएगा।

और माता को छुआरा – 500 ग्राम, बादाम – 250 ग्राम, गरम शॉल – 1, जुराब – 2 जोड़ी, बेडशीट तकिया कवर के साथ – 2, तौलिया – 1, सानिटरी नैपकिन – 2 पैकेट, नहाने का साबुन – 4, कपडे धोने का साबुन – 4, नेल कुटेर – 1, सरसो का तेल – आधा लीटर आदि वस्तुए दी जाती है।

मुख्‍यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना में शामिल सामग्री

क्र.मां के ल‍िएनवजात शिशु के लिए किट में सामान
1छुआरा – 500 ग्रामगर्म कपड़े – 2 जोड़ी
2बादाम – 250 ग्रामगर्म टोपी और जुराब
3गरम शॉल – 1बेबी साबुन – 3
4जुराब – 2 जोड़ीबेबी ऑयल – 1
5बेडशीट तकिया कवर के साथ – 2बेबी पाउडर – 1
6तौलिया – 1बेबी क्रीम – 1
7सैनिटरी नैपकिन – 2 पैकेटतौलिया – 2
8नहाने का साबुन – 4बेबी ब्लैंकेट (कंबल) – 1
9कपड़े धोने का साबुन – 4रबर शीट – 1
10नेल कटर – 1बेबी डायपर – 10 पीस
11सरसों का तेल – आधा लीटरकॉटन नैपकिन – 12 पीस

Mukhyamantri Mahalakshmi Yojana Uttarakhand FAQ

महालक्ष्मी योजना के लिए कोनसी महिलाए पात्र होंगी

इस योजना के लिए उत्तरखंड राज्य की गर्भवती, या नवजात शिशुओं को जन्म देने वाली महिलाए पात्र होंगी।

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत किट में क्या-क्या सामान होता है?

महालक्ष्मी किट योजना में ड्राई फ्रूट्स, साबुन, शॉल, पौष्टिक फूड, बेबी ऑयल, बच्चे के लिए कंबल, सैनिटरी नैपकिन जैसी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी वस्तुए दी जाती है।

Mukhyamantri mahalakshmi yojana form pdf

लाभार्थी महिला आवेदन करने हेतु mahalaxmi yojana form भरना होगा, महिलाओ को आवेदन फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त कर सकती है।

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon