Ladki Bahin Yojana Diwali Bonus: महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी महिलाओ के लिए बहुत बड़ा तोहफा लाभार्थियों को दिया जाने वाला है, मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिलाओ को दिवाली के पावन अवसर पर अक्टूबर माह की क़िस्त के बाद नवंबर माह की क़िस्त एडवांस में दी जा रही है साथ ही महिलाओ को साडी गिफ्ट में दी जाएगी।
गरीबी के कारण महिलाए दिवाली की खरीदारी नहीं कर पाती, साथ ही केवल 1500 रूपए में लाभार्थियों की दिवाली अच्छे से नहीं पाएगी, इसी बात को ध्यान में लेते हुवे महिलाओ को दिवाली का बोनस दिया जाने वाला है, जिसमे 15वीं और 16वीं क़िस्त एकसाथ दी जाएगी।
अगर आप भी महाराष्ट्र से है और ladki bahin yojana diwali bonus 2025 में प्राप्त करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इसमें हमने बोनस सच में मिलेगा या नहीं, और मिलेगा तो किसे मिलेगा आदि जानकारी विस्तार में दी है।
Ladki Bahin Yojana Diwali Bonus
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana महाराष्ट्र शासन द्वारा महाराष्ट्र की गरीब विधवा, विवाहित, परित्यक्ता, निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिलाओ को आर्थिक रूप से शसक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2024 में शरू की गई है।
इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को अबतक 14 हफ्तों का वितरण किया जा चूका है, और हाल ही में सरकार द्वारा योजना 15वीं क़िस्त भी लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में जारी की गई है। जैसे पिछले वर्ष महिलाओ को दिवाली बोनस में नवंबर की क़िस्त अक्टूबर में ही दी गई थी जिससे महिला दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मना सके।
इसलिए कई मिडिया रिपोर्ट्स द्वारा कई लेख जारी किए जा रहे है, जिसमे लाभार्थी महिला को 16वीं क़िस्त के साथ साथ गिफ्ट में साडी देने की जानकारी साझा की जा रही है। लेकिन इस लेख के माध्यम से हम आपको बता दे की महाराष्ट्र शासन द्वारा अभीतक ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है।
एवं नाही महिला व बाल विकास विभाग द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है, यह पूरी तरह से गलत जानकारी है, यदि दिवाली से पहले सरकार दिवाली बोनस महिलाओ के लिए जारी करती है तो हम आपको सूचित करेंगे, या आप मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी के ट्विटर हैंडल से या योजना की आधिकारिक पोर्टल से अधिक जानकारी ले सकती है।
क्या मिलेगा दिवाली बोनस में?
इस वर्ष में यानी majhi ladki bahin yojana diwali bonus 2025 में महिलाओ को दिवाली बोनस वितरण करने की जानकारी महाराष्ट्र सरकार द्वारा नही दी गई है, इसलिए अभी किसी भी महिला को दिवाली का बोनस नही मिलेगा।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली बोनस में महिला को एक साडी के साथ साथ नवंबर महीने की 16वीं क़िस्त के 1500 रूपए मिलेंगे। लेकिन यह पूरी तरह से गलत जानकारी है। इसलिए ऐसी किसी भी लिंक को शेयर न करे।
Majhi Ladki Bahin Yojana Diwali Bonus FAQ
ladki bahin yojana diwali bonus kab milega
इस वर्ष में महिलाओ को दिवाली बोनस देने की घोषणा महाराष्ट्र सरकार द्वारा नही की गई है, इसलिए महिलाओ को इस साल बोनस नहीं मिलेगा।
लाडकी बहिन योजना ई-केवायसी
ई-केवायसी प्रक्रिया शुरू कर हो चुकी है, महिलाए इस ladakibahin.maharashtra.gov.in/ekyc लिंक द्वारा आधार कार्ड से केवायसी को पूरा कर सकती है।