AIIMS Nursing Officer Bharti 2024 | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में BSC पास के लिए भर्ती! नौकरी का सुनहरा मौका, करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे 5/5 - 1 (1 vote)

AIIMS Nursing Officer Bharti: All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS) ने नोटिफिकेशन जाहिर किया है जिसमे पात्र उमीदवार को AIIMS NORCET-6 2024 से 26 February to 17 March 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना है इस भर्ती में 3789 vacancies है।

इस भर्ती की महत्वपूर्ण बात यह है कि इस भर्ती के तहत BSC पास उम्मीदवारों को भी नौकरी मिलेगी, इसलिए यदि आप BSC पास हैं, तो समय बर्बाद न करें और तुरंत एम्स नर्सिंग ऑफिसर भारती के लिए आवेदन जमा करें, आवेदन कैसे करना है ये हमने निचे बताया है।

AIIMS Nursing Officer Bharti २०२४ में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के लिए AIIMS यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की गई है, वहां से इच्छुक और पात्र उमीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना और विज्ञापन भी जाहिर किया गया है इसलिए जो उमीदवार इस भर्ती के लिए पात्र है वो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस विज्ञापन को एक बार ध्यान से जरूर पढ़े।

AIIMS bharti 2024 में कुल 3789 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है, अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र है और आवेदन करने की सोच रहे है तो आवेदन करने से पहले आपको इस लेख को एक बार पूरा जरूर पढ़े क्योकि इस लेख में हमने AIIMS bharti Qualification ?, AIIMS Nursing Officer Bharti Selection Process, AIIMS भर्ती के लिए पात्रता और मानदंड, आयु सिमा, शैक्षणिक पात्रता, और AIIMS Nursing Officer Bharti Apply online की सारी जानकारी इस लेख में दी है।

इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े जिससे आपको आवेदन करते समय सारी बातो की जानकारी होगी और आप बिना किसी समस्या के AIIMS Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

AIIMS Nursing Officer Bharti 2024

अगर आप भी BSC पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका AIIMS में नौकरी पाने का, AIIMS यानि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कुल 3789 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है।

इस भर्ती के लाइव आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होने वाला है और इसके लिए AIIMS द्वारा आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की गयी है जहासे उमीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके, ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है यह हमने आपको निचे बताया है।

AIIMS Nursing Officer Bharti 2024 अधिसूचना का विवरण

विभाग का नामअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)
कुल पदों की संख्याVarious पद
पद का नामनर्सिंग अधिकारी
वेतन पद के हिसाब से
Form Start Date26 February 2024
Form Last Date 17 मार्च, 2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन फॉर्म
कार्य क्षेत्रAll India
विज्ञापन (अधिसूचना)यहाँ क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन लिंकयहाँ क्लिक करे
श्रेणी के अनुसार नौकरीसेंट्रल गवर्नमेंट जॉब
आधिकारिक वेबसाइटaiimsexams.ac.in

AIIMS Nursing Officer Bharti Qualification Details

AIIMS यानि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 के पात्रता और मानदंड जारी किये है जो उमीदवार इस मानदंड में पात्र होंगे वही उमीदवार इस भर्ती का आवेदन कर पाएंगे।

जैसे की हमने आपको पहले ही बताया AIIMS की भर्ती BSC पास पर होने जा रही है, यानी इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की शिक्षा कम से कम BSC होनी चाहिए और यह BSC पास उमीदवार के लिए एक सुनहरा मौका है AIIMS में नौकरी पाने का।

AIIMS Nursing Officer Bharti Qualification Details निचे दिए है।

AIIMS Nursing Officer Bharti Educational Qualification:

  • भर्ती के लिए इच्छुक उमेदवार BSC डिग्री के साथ-साथ B.Sc (Hons.) Nursing/ B.Sc. (Nursing) या GNM डिप्लोमा होना चाहिए।

AIIMS Nursing Officer Bharti Age Limit:

आयु सीमा की गणना 17 मार्च 2024 से होगी.

  • Minimum Age Limit: 18 Years
  • Maximum Age Limit: 30 Years

आयु सीमा में छूट –

  • AIIMS भर्ती के लिए ST , SC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट 05 वर्ष है, यानी इन उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होगी।
  • AIIMS bharti 2024 OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट 03 वर्ष होगी यानी आयु की आवश्यकता 18 से 33 वर्ष होगी।

AIIMS Nursing Officer Bharti Application Schedule

  • Starting Date to Apply Online: 26-02-2024
  • Last Date to Apply Online: 17-03-2024
  • Date for Correction OR Edit of Registration: 8/03/2024 to 20/03/2024

AIIMS Nursing Officer Bharti Registration Fee

  • General and OBC Candidates: Rs. 3000/-
  • SC, ST Candidates and EWS: Rs. 2400/-
  • PWD Candidates: Nil
  • Payment Mode: Debit Card, Credit Card and Net Banking

AIIMS Nursing Officer Bharti Selection Process

AIIMS Nursing Officer Bharti Selection प्रोसेस तीन निम्मलिखित चरणों में होगा।

  • Preliminary Examination: वैध ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए Preliminary Examination आयोजित की जाएगी।
  • Main Examination: Preliminary Examination में जो उमीदवार पास होंगे वह AIIMS भर्ती के Main Examination के लिए पात्र होंगे।
  • Merit List and Seat Allocation: Main Examination परीक्षा के बाद पास हुवे उमीदवारो की मेरिट लिस्ट जारी होंगी और सीटें तदनुसार आवंटित की जाएंगी।

Official Links for NORCET 2024

Official Websiteaiimsexams.ac.in
NORCET-6 AdvertisementDownload Here
Online Application FormApply Here
Online Apply LinkApply Here
Join WhatsAppJoin Now
Join TelegramJoin Now
Home PageBhartMati

AIIMS Nursing Officer Bharti Apply Online

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती का आयोजन किया गया है, जिसमे कुल 3789 रिक्त पद है और इन पदों के लिए यह भर्ती होने जा रही है BSC पास उमीदवार के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर इस AIIMS bharti २०२४ के माध्यम से मिला है।

इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं,इसलिए इस AIIMS bharti के लिए पात्र और इच्छुक उमेदवार फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है।

आपको भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है इसलिए आपको आवेदन के लिए जो दस्तावेज महत्वपूर्ण है उनको पोर्टल पर स्कैन करके ही अपलोड करना होगा, इसलिए आवश्यक दस्तावेज की हार्ड कॉपी स्कैन करके रखे और हाँ दस्तावेज की Size और Ratio सही होना चाहिए, इसके लिए आप विज्ञापन में दिए गए निर्देश पढ़ सकते हैं।

AIIMS द्वारा आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल यानि की वेबसाइट शुरू की है जहा से पात्र उमीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

निम्मलिखित तरीके से आप AIIMS Nursing Officer Bharti Apply Online कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in अपने ब्राउज़र में ओपन करनी है।
  • उसके बाद आपको NORCET-6 विकल्प पर क्लिक करना है।
  • NORCET-6 विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी है।
  • फॉर्म में जानकारी का सही होना बहुत जरूरी है, अगर कोई भी गलत जानकारी पाई गई तो आपका आवेदन खारिज हो सकता है इसलिए आपको फॉर्म भरते समय सावधानी बरतनी होगी, अगर कोई गलती होती है तो उसे तुरंत ठीक करे।
  • फॉर्म भरने के बाद एक और बार फॉर्म की अच्छे से जाँच करे, और उसके बाद डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे।
  • दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद आपको परिखा शुल्क भी भरना होगा वरना आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा, पेमेंट आपको ऑनलाइन ही करना है उसके लिए आप Debit Card , Credit Card , और Netbanking का इस्तेमाल कर सकते है।
  • परीक्षा शुल्क भरने के आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस तरह से आप AIIMS Nursing Officer Bharti Apply Online कर सकते है, फॉर्म भरने के बाद अगर आपके फॉर्म में कुछ गलती हो जाती है तो आप उसे सुधार सकते है फॉर्म की Date for Correction 18/03 /2024 से 20/03/2024 तक है।

AIIMS Nursing Officer Bharti FAQ

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती कितने पदों के लिए होने वाली है?

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती 3789 रिक्त पद है पदों के लिए होने वाली है।

AIIMS Bharti 2024 आवेदन करने की अंतिम तारीख कितनी है?

AIIMS Bharti 2024 आवेदन करने की अंतिम तारीख 17/03/2024 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment