BSF में १०वीं, ITI पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती! 1,12,400 रू. वेतन, आज ही करे आवेदन। BSF Bharti 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 1 Average: 5]

भारतीय सिमा सुरक्षा दल यानि BSF में १०वीं और ITI पास उम्मीदवारों के BSF Bharti 2024 की अधिसूचना और विज्ञापन जारी किया गया है, यह भर्ती १०वीं और ITI पास उम्मीदवारों के लिए भारत सेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।

BSF का फुल फॉर्म Border Security Force है और इसमें कुल 82 रिक्त पदों के लिए भर्ती होने जा रही है, BSF Recruitment 2024 के अलग अलग रिक्त पदों के भर्ती के लिए हो रही है जिसमे पद अनुसार पात्रता और मापदंड अधिसूचना में दिए गए है।

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास १०वीं पास और ITI डिप्लोमा पास के साथ साथ कुछ वर्ष का अनुभव भी होना अनिवार्य है।

इस BSF भर्ती २०२४ की जानकारी हमने इस लेख में विस्तार से दी है इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े जिअसे आपको इस भर्ती की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आपको आवेदन करने में भी आसानी होगी।

BSF Bharti 2024

जैसे की हमने आपको बताया BSF Bharti 2024 कुल 82 रिक्त पदों के लिए होने जा रही है जिसमे अलग अलग 10 विभिन्न पद है जैसे की हेड कॉन्स्टेबल, जूनियर इंस्पेक्टर/Sub Inspector, असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक और कॉन्स्टेबल पद शामिल है।

इस भर्ती में सबसे ज्यादा हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के रिक्त पद ज्यादा है, भर्ती में कुल हेड कॉन्स्टेबल के 15 पद है जिसमे हेड कॉन्स्टेबल (Works) के 15 पद, हेड कॉन्स्टेबल (Plumber) का एक रिक्त पद और हेड कॉन्स्टेबल (Carpenter) का एक रिक्त पद शामिल है।

साथ ही कॉन्स्टेबल पद में कॉन्स्टेबल (Generator Operator) के १३ पद, कॉन्स्टेबल (Generator Mechanic) के १४ पद, कॉन्स्टेबल (Lineman) के ९ रिक्त पद और कॉन्स्टेबल (Storeman) के 3 रिक्त पद यानि कुल मिलकर कॉन्स्टेबल पद के लिए 39 रिक्त पद है।

BSF Recruitment 2024 के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को 15 एप्रिल 2024 (11:59 PM) से पहले आवेदन करना होगा, इस तिथि के बाद किये जाने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे क्योकि BSF Bharti 2024 के आवेदन की अंतिम तिथि 15 एप्रिल 2024 है।

BSF Bharti 2024 Highlights

भर्ती का नामBSF Bharti 2024
पद का नामVarious Post
केटेगरीसरकारी नौकरी
पोस्टिंग की जगहपूरे भारत में
वेतन1,12,400 प्रति माह
(वेतनपद के अनुसार भिन्न है)
आयु सिमा18 से 30 वर्ष
(आयु सीमा पद अनुसार होती है)
परीक्षा शुल्क100 रु
(पिछड़े वर्ग के के लिए परीक्षा शुल्क माफ है।)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

BSF Bharti पद का नाम और विवरण

विज्ञापन नं.पोस्ट नं.पोस्ट का नामपद संख्या
combatised_b/20241हेड कॉन्स्टेबल (Works)13
2ज्युनियर इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर (Electrical)09
combatised_c/20243हेड कॉन्स्टेबल (Plumber)01
4हेड कॉन्स्टेबल (Carpenter)01
5कॉन्स्टेबल (Generator Operator)13
6कॉन्स्टेबल (Generator Mechanic)14
7कॉन्स्टेबल (Lineman)09
air_wing/20248असिस्टंट एयरक्राफ्ट मेकॅनिक (Assistant Sub Inspector)08
9असिस्टंट रेडिओ मेकॅनिक (Assistant Sub Inspector)11
10कॉन्स्टेबल  (Storeman)03
 Total82

BSF Bharti 2024 Educational Qualification

BSF bharti 2024 BSF के अलग अलग पदों के लिए होने वाली है जिसमे कुल 82 रिक्त पद है और हेड कॉन्स्टेबल, जूनियर इंस्पेक्टर/Sub Inspector, असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक और कॉन्स्टेबल जैसे पद शामिल है।

इसलिए हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) भी भिन्न भिन्न है, इसकी जानकारी हमने निचे दी है, भर्ती केलिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ लीजियेगा।

BSF Bharti 2024 Educational Qualification निम्मलिखित:

  • पोस्ट नं 1: BSF bharti 2024 हेड कॉन्स्टेबल (Works) पद के लिए उम्मीदवार के पास सिव्हिल इंजिनिरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
  • पोस्ट नं 2: उम्मीदवार के पास ज्युनियर इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर (Electrical) पद के लिए इलेक्ट्रिकल इंजिनिरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
  • पोस्ट नं 3: हेड कॉन्स्टेबल (Plumber) के लिए एक ही रिक्त पद है जिसमे उम्मीदवार के पास 10वी उत्तीर्ण + ITI (Plumber) अथवा 03 वर्षे अनुभव होना अनिवार्य है।
  • पोस्ट नं 4: 10वी उत्तीर्ण + ITI (Carpenter) अथवा 03 वर्षे अनुभव हेड कॉन्स्टेबल (Carpenter) पद के लिए योग्यता उम्मीदवार के पास होना अनिवार्य है।
  • पोस्ट नं 5: कॉन्स्टेबल (Generator Operator) के लिए कुल 13 रिक्त पद है और इसके लिए उम्मीदवार 10वी उत्तीर्ण + ITI (Electrician/Wireman/Diesel/Motor Mechanic) या 03 वर्षे अनुभव होना अनिवार्य है।
  • पोस्ट नं 6: 10वी उत्तीर्ण + ITI (Diesel/ Motor Mechanic) या 03 वर्षे अनुभव कॉन्स्टेबल (Generator Mechanic) पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास होना चाहिए।
  • पोस्ट नं 7: कॉन्स्टेबल (Lineman) 9 रिक्त पदों के लिए भर्ती होगी जिसमे उम्मीदवार 10वी उत्तीर्ण + ITI (Electrical Wireman /Lineman) या 03 वर्षे अनुभव होना चाहिए।
  • पोस्ट नं 8: प्रासंगिक डिप्लोमा.
  • पोस्ट नं 9: प्रासंगिक डिप्लोमा.
  • पोस्ट नं 10: कॉन्स्टेबल (Storeman) पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार १०वीं कक्षा उत्तीर्ण और 02 वर्षे अनुभव होना चाहिए।

BSF Bharti Age Limit

BSF Bharti में पद के अनुसार आयु सिमा तय की गयी है, इसलिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अपनी पद के लिए जो आयुसीमा अधिसूचना में दी है उसे जानना बहुत महत्वपूर्ण है।

यदि उम्मीदवार उस पद के लिए आयु सीमा योग्यता में पात्र नहीं हैं, तो आप BSF भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

BSF Bharti आयुसीमा निम्मलिखित:

  • पोस्ट नं 1 और 2: 30 वर्ष तक
  • पोस्ट नं 3 से 7 तक: 18 से 25 वर्ष
  • पोस्ट नं 8 और 9: 28 वर्ष तक
  • पोस्ट नं 10: 20 से 25 वर्षे

इस भर्ती में आयु सिमा में SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गयी है।

आयु सिमा में छूट –

  • SC, ST वर्ग: SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 05 वर्षो की छूट है।
  • OBC वर्ग: OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 03 साल की छूट है।

BSF Bharti Application Form

BSF Bharti 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है, आवेदन करने के लिए BSF की और से एप्लीकेशन लिंक एक्टिव की गयी है।

अगर आप भी BSF bharti 2024 के लिए इच्छुक है तो निचे दिए गए चरणों का पालन करना है।

  • सबसे पहले आपको BSF के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद उम्मीदवार को OTR यानी One Time Registation करना है।
  • OTR करने के बाद आपके स्क्रीन पर BSF Bharti Form ओपन होकर आ जायेगा, आपको इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद एक बार बरी गयी जानकारी और फॉर्म की जाँच कर लेना है और उसके बाद अपने दस्तावेज अपलोड करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है, परीक्षा शुल्क मात्र 100 रुपये है और इसे आप ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर सकते हो।
  • परीक्षा शुल्क भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस तरह से आप BSF bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

BSF Bharti 2024 Important Links

आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करे

विज्ञापन (अधिसूचना) डाउनलोड करे

पोस्ट नं 1 और 2यहाँ से डाउनलोड करे
पोस्ट नं 3 से 7यहाँ से डाउनलोड करे
पोस्ट नं 8 से 10यहाँ से डाउनलोड करे

BSF Bharti Selection Process

BSF bharti चयन प्रक्रिया ३ चरणों में होगी और उसके बाद मेरिट लिस्ट लगेगी जो उम्मीदवार अच्छे अंक लेगा वही इस भर्ती के लिए सेलेक्ट होगा।

BSF भर्ती चयन प्रक्रिया निम्मलिखित तीन चरणों में होगी।

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक परीक्षण
  • मेडिकल परीक्षण

भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लेखी परीक्षा देनी है उसके बाद जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होगा वह दूसरे चरण यानि शारीरिक परीक्षण के लिए पात्र हो जायेगा इस चरण में उम्मीदवार की शारीरिक परिक्षण होगा।

शारीरिक परिक्षण में जो उम्मीदवार पास होंगे वह दस्तावेज सत्यापन के चरण में आएंगे यहापर उनके दस्तावेज की जाँच होगी और इसके बाद अंतिम चरण यानी मेडिकल परीक्षण होगा, इस परीक्षण के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में अच्छे अंक के साथ पास होंगे उनका चयन BSF के लिए कर लिया जायेगा।

BSF Bharti 2024 FAQ

BSF भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

BSF भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 एप्रिल, 2024 है।

BSF Bharti 2024 कितने रिक्तियों के लिए होने वाली है?

BSF Bharti 2024 10 विभिन्न पदों के लिए कुल ८२ रिक्तियों के लिए होने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment