Ladki Bahin Yojana 6th Installment Out 2025 | लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता जारी | Ladki Bahin Yojana 6th Installment Status

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 127 Average: 3.7]

Ladki bahin yojana 6th installment out: राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता जारी कर दिया गया है जिसके तहत राज्य की सभी लाभार्थी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिलाओ के बैंक खाते में 1500 रूपए DBT के माध्यम से वितरित किये गए है, ladki bahin yojana 6th installment status के तहत महिलाए छटवी क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के आंतरिक महाराष्ट्र की महिलाओ को प्रति महीना 1500 रूपए की आर्थिक मदद राज्य सरकार द्वारा की जाती है, योजना के अंतर्गत अबतक 6 किस्तों का वितरण किया गया है जिसमे महिलाओ को कुल 9000 रूपए ट्रांसफर किए गए है।

इसके अलावा जिन महिलाओं के आवेदन अक्टूबर या नवंबर माह में स्वीकृत हुए हैं, उन सभी को दिसंबर की किस्त में नवंबर की पांचवीं किस्त और दिसंबर की छठी किस्त मिलाकर कुल 3000 रुपये दिए जाएंगे। और जिन महिलाओं के आवेदन योजना के तहत स्वीकृत हो चुके हैं लेकिन उन्हें अब तक राशि नहीं मिली है, उन्हें योजना के तहत अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करने और डीबीटी विकल्प को सक्रिय करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Ladki bahin yojana list में शामिल सभी महिलाओ को 25 दिसंबर 2024 से लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में वितरित किया जाएगा, जिन महिलाओ को छटवी क़िस्त प्राप्त नहीं हुवी है वे इस सूचि में अपना नाम चेक कर सकती है।

अगर आपको लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता के तहत पैसे नहीं मिले है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने majhi ladki bahin yojana 6th installment out की पूर्ण जानकारी दी है, साथ ही लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता के लिए पात्रता, ladki bahin yojana 6th installment status, लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता में कितने रूपए मिलेंगे इसकी पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Ladki bahin yojana 6th installment out विवरण

योजना का नाममहाराष्ट्र लाडकी बहीण योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभप्रति माह वित्तीय सहायता
आर्थिक सहायता राशि₹1500 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
योजना प्रारंभ होने की तिथि1 जुलै 2024
छटवी क़िस्त का वितरण25 दिसंबर से शुरू
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि30 सितंबर 2024
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइटladkibahin.maharashtra.gov.in
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टलNariDoot App
पोस्ट का नामLadki bahin yojana 6th installment out

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Out

Ladki bahin yojana 6th installment out के बाद राज्य की 2 करोड़ 34 लाख से अधिक लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा 1500 रूपए राशि का वितरण किया गया है, योजना की छटवी क़िस्त का वितरण कुल तीन चरणों में किया जाएगा जिसमे पहले चरण की शुरुवात में 25 दिसंबर से 65 लाख से अधिक महिलाओ को क़िस्त का वितरण किया गया है।

लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता के दूसरे और तीसरे चरण में सभी लाभार्थियों को छटवी क़िस्त के तहत लाभान्वित किया जाएगा और 31 दिसंबर से पहले सभी लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में दूसरे और तीसरे चरण में राशि का वितरण किया जाएगा।

साथ ही, लाडकी बहन योजना की 6वीं किस्त में जुलाई, अगस्त, सितंबर माह में जिन महिलाओं के आवेदन स्वीकृत हुए हैं लेकिन डीबीटी सक्रिय नहीं होने के कारण महिलाओं को राशि नहीं मिल सकी है, अगर उन सभी महिलाओं ने अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करके डीबीटी विकल्प को सक्रिय कर लिया है, तो छठी किस्त में राज्य सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में 3000 रुपये भेजे जाएंगे।

यदि महिलाओ को अभीतक योजना के तहत छटवी क़िस्त प्राप्त नहीं हुवी है तो महिलाए Ladki bahin yojana 6th installment out status चेक करके क़िस्त न मिलने का कारन चेक कर सकती है।

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Majhi Ladki bahin yojana 6th installment out निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कोड
  • बैंक पासबुक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदन फॉर्म
  • हमीपत्र
  • ladki bahin yojana form

लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता के लिए पात्रता

  • लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता केवल महाराष्ट्र की महिलाओ को मिलेगा।
  • आवेदिका महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • महिला के बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए और डिबित विकल्प सक्रीय होना चाहिए तभी majhi ladki bahin yojana 6th installment out के तहत महिलाओ को पैसे बैंक खाते में प्राप्त होंगे।
  • महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए और परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • छटवी क़िस्त के लिए महिला का नाम ladki bahin yojana list में शामिल होना चाहिए।
  • लाडकी बहिन योजना 6वी किस्त विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित पात्र महिलाओ को दिया जाएगा।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment Status

  • Ladki bahin yojana 6th installment out होने के बावजूद यदि महिलाओ को छटवी क़िस्त नहीं मिली है तो महिलाए क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकती है।
  • ladki bahin yojana 6th installment status check करने के लिए महिलाओ को योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करने के बाद महिलाओ को अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके वेबसाइट में लॉगिन करना है।
  • Majhi ladki bahin yojana website में लॉगिन करने के बाद महिलाओ को मेनू में application made earlier पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको Payment status (₹) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने लाडकी बहिन योजना छटवी क़िस्त का स्टेटस दिखाई देगा, यदि यहां आपको छटवी क़िस्त नहीं दिखती है तो इंतजार करे 31 दिसंबर तक आपके खाते में राशि का वितरण किया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता में कितने रूपए मिलेंगे

Majhi ladki bahin yojana maharashtra के तहत सभी लाभार्थी महिला को छटवी क़िस्त के तहत 1500 रूपए राशि का वितरण किया जाएगा, परन्तु कुछ महिलाओ को 3000 रूपए और 7500 रूपए या 9000 रूपए का वितरण भी किया जा सकता है।

क्योकि कई महिलाए ऐसी है जिनके आवेदन जुलाई, अगस्त, में योजना के लिए स्वीकृत किए गए है परन्तु डीबीटी सक्रीय न होने के कारन उन्हें अबतक योजना की एक भी क़िस्त नहीं मिल पायी, परन्तु महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 12 लाख से अधिक महिलाओ ने डीबीटी विकल्प को सक्रीय किया है इसलिए इस महीने में उन सभी महिलाओ को 7500 रूपए या 9000 रूपए राशि का वितरण किया जा सकता है।

इसके आलावा जिन महिलाओ ने सितंबर महीने में आवेदन किये है और अक्टूबर या नवंबर महीने में उनके आवेदन स्वीकार किए गए है, इन महिलाओ को नवंबर और दिसंबर महीने दो की क़िस्त 3000 रूपए एकसाथ दी जाएगी।

Ladki bahin yojana 6th installment out राज्य सरकार द्वारा 25 दिसंबर को की गयी है, यदि महिलाओ को 30 दिसंबर तक बैंक में क़िस्त नहीं मिलती है तो वे महिलाए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Status

लाडकी बहिन योजना 6 किस्त ऑफलाइन स्टेटस चेक

महाराष्ट्र सरकार द्वारा ladki bahin yojana 6th installment out की गयी है, जिसमे सभी 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की सभी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को 1500 रूपए से लाभान्वित किया जाएगा।

यदि महिलाए ऑनलाइन क़िस्त की स्थिति चेक नहीं कर सकती तो वे ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा ladki bahin yojana 6th installment status चेक कर सकती है, इसके लिए महिला बैंक में जाकर अथवा नेट बैंकिंग, गूगल पे, फोन पे, द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करके छटवी किस्त मिली है या नहीं जांच सकती है।

और यदि महिला को लाडकी बहिन योजना की छटवी क़िस्त नहीं मिली है तो वे majhi ladki bahin yojana helpline number 181 सपर्क कर सकती है और क़िस्त की स्थिति की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana 6 Hafta List District Wise

Brihanmumbai Municipal CorporationAurangabad Municipal Corporation
Pune Municipal CorporationKalyan-Dombivali Municipal Corporation
Nagpur Municipal CorporationAmravati Municipal Corporation
Solapur Municipal CorporationNavi Mumbai Municipal Corporation
Kolhapur Municipal CorporationNanded-Waghala Municipal Corporation
Thane Municipal CorporationUlhas Nagar Municipal Corporation
Pimpri-Chinchwad Municipal CorporationSangli-Miraj-Kupwada Municipal Corporation
Nashik Municipal CorporationMalegaon Municipal Corporation
Akola Municipal CorporationBhiwandi-Nizampur Municipal Corporation
Bhayander Municipal CorporationAhmednagar Municipal Corporation
Dhule Municipal CorporationJalgaon Municipal Corporation
Vasai-Virar Municipal CorporationParbhani Municipal Corporation
Chandrapur Municipal CorporationLatur Municipal Corporation
Panvel Municipal CorporationIchalkaranji Municipal Corporation
Jalna Municipal Corporation

Ladki Bahin Yojana List Maharashtra Important Links

Ladki Bahin Yojana Online FormClick Here
Ladki Bahin Yojana List Check Online 2025Click Here
Majhi Ladki Bahin Yojana StatusClick Here
Narishakti Doot App DownloadClick Here
Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Out FAQ

लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता कब मिलेगा

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Out के तहत छटवी क़िस्त 25 दिसंबर से मिलेगी, छटवी क़िस्त 25 दिसंबर से सभी लाभार्थीओ के बैंक में तीन चरणों में वितरित की जाएगी, 31 दिसंबर तक सभी महिलाओ के बैंक खाते में छटवी क़िस्त के 1500 रूपए का वितरण किया जाएगा।

Ladki Bahin Yojana official website

लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment