Ladki Bahin Yojana 6th Installment Payment Status | लाडकी बहिन योजना का पैसा खाते में आया या नहीं, ऐसे करे चेक | LadkI Bahin Yojana December Installment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 50 Average: 4.2]

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Payment Status: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के आंतरिक सभी लाभार्थी महिलाओ को योजना की छटवी किस्त का वितरण प्रक्रिया शुरू हो गयी है जिसमे 2 करोड़ 34 पहले से लाभान्वित महिलाए और 12 लाख नयी लाभार्थी महिलाओ majhi LadkI Bahin Yojana December Installment के तहत 1500 रूपए राशि बैंक खाते में DBT के माध्यम से वितरित की जा रही है।

हाल ही में महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे द्वारा लाडकी बहिन योजना 6 हफ्ता वितरण किया गया है, किस्त का वितरण दो या तीन चरणों में किया जाएगा और 25 दिसंबर से ही महिलाओ के बैंक खाते में अनुदान राशि का वितरण शुरू किया जाएगा।

Ladki bahin yojana 6 hafta के पहले चरण में राज्य की 65 लाख लाभार्थी महिलाओ को राशि का वितरण किया जाएगा, और दिसंबर महीने के आखिर तक अन्य दो चरणों में योजना के तहत सभी लाभार्थी महिलाओ को योजना की छटवी किस्त से लाभान्वित किया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना 6 किस्त में राज्य की सभी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिला के बैंक खाते में राशि का वितरण किया जा रहा है, यदि आपको लाडकी बहिन योजना का पैसा खाते में आया या नहीं ये जानना है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

इस लेख में हमने लाडकी बहिन योजना छटवी किस्त की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, जैसे ladki bahin yojana 6th installment payment status कैसे चेक करे, माझी लाडकी बहिन योजना 6 वि किस्त किसे मिलेगी, ladkI bahin yojana december installment आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment Payment Status विवरण

योजना का नाममहाराष्ट्र लाडकी बहीण योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभप्रति माह वित्तीय सहायता
आर्थिक सहायता राशि₹1500 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
योजना प्रारंभ होने की तिथि1 जुलै 2024
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिसितंबर 2024
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइटladkibahin.maharashtra.gov.in
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टलNariDoot App
पोस्ट का नामLadki Bahin Yojana 6th Installment Payment Status

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Payment Status

Majhi ladki bahin yojana 6th installment payment status के तहत, महिलाएं यह जांच सकती हैं कि योजना का पैसा उनके खाते में आया है या नहीं, क्योंकि राज्य में कई महिलाएं हैं जिनका आवेदन योजना के तहत स्वीकार किया गया है, लेकिन उन्हें अभी तक Ladki Bahin Yojana की किस्त नहीं मिली है।

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा दिसंबर महीने की किस्त को शीतकालीन सत्र पूर्ण होते ही महिलाओ के बैंक खाते में वितरित किया जा रहा है, जिसमे राज्य की कुल 2 करोड़ 34 लाख लाभार्थी महिलाओ को लाभान्वित किया जाएगा, जिसमे 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की सभी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र होंगी।

यदि महिलाओ को लाडकी बहिन योजना 6 किस्त प्राप्त नहीं हुवी है तो वे अपने किस्त का स्टेटस ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा चेक कर सकती है, और योजना का पैसा खाते में आया या नहीं ये जान सकती है।

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

LadkI Bahin Yojana December Installment निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कोड
  • बैंक पासबुक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदन फॉर्म
  • हमीपत्र
  • ladki bahin yojana form

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Payment Status Check कैसे करे

  • LadkI bahin yojana december installment का पैसा खाते में आया या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • ladakibahin.maharashtra.gov.in वेबसाइट खोलने के बाद अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगइन करें।
  • वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद मेनू में application made earlier विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको payment status पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको योजना के तहत मिली किस्त की जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
  • इस तरह से आप majhi ladki bahin yojana 6th installment payment status check कर सकती है।

LadkI Bahin Yojana December Installment

माझी लाडकी बहिन योजना 6 वि किस्त किसे मिलेगी

महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना की 6वीं किस्त का वितरण शुरू कर दिया गया है, जिसमें योजना की छठी किस्त के 1500 रुपये सभी लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है, लेकिन राज्य सरकार ने स्पष्ट जानकारी दी है कि इन महिलाओं को योजना के तहत पैसा नहीं मिलेगा।

तो जानते है आखिर वे कोनसी महिलाए है जिन्हे योजना के तहत छटवी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा, राज्य सरकार द्वारा चुनाव के बाद सभी लाभार्थी महिला के आवेदन की जांच करने के निर्देश जारी किये गए थे, जिसके बाद सभी महिलाओ के आवेदन की जांच की गयी और केवल पात्र महिलाओ के आवेदन योजना के तहत स्वीकार किए गए।

जिन महिलाओ के परिवार की आय 2.5 लाख रूपए से अधिक है, या महिला पहले ही किसी अन्य योजना के तहत 1500 रूपए या इससे अधिक राशि का लाभ ले रही है, ऐसी सभी महिलाओ के आवेदन योजना के तहत अस्वीकार करके योजना के तहत अयोग्य घोषित किया गया है।

इसके अलावा जिन महिलाओं ने अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है और डीबीटी विकल्प को सक्रिय नहीं किया है, उन्हें भी Ladki Bahin Yojana 6th Installment का लाभ नहीं मिलेगा, अगर महिलाएं योजना के तहत अनुदान राशि प्राप्त करना चाहती हैं, तो उन्हें आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना और डीबीटी विकल्प को सक्रिय करना अनिवार्य है।

लाडकी बहिन योजना 6 किस्त ऑफलाइन स्टेटस चेक

यदि महिला majhi ladki bahin yojana 6th installment payment status online check कर नहीं सकती तो वे ऑफलाइन माध्यम द्वारा लाडकी बहिन योजना का पैसा खाते में आया या नहीं चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना 6 किस्त ऑफलाइन स्टेटस चेक करने के लिए महिला अपने बैंक में जाकर अकाउंट स्टेटमेंट में योजना के पैसे मिले है या नहीं ये जान सकती है या नेट बैंकिंग, गूगल पे, फोन पे, द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करके छटवी किस्त मिली है या नहीं जांच सकती है।

इसके अलावा, महिलाएं majhi ladki bahin yojana helpline number 181 पर कॉल करके जान सकती हैं कि लड़की बहिन योजना का पैसा खाते में आया है या नहीं और अगर पैसा नहीं आया है तो इसका कारण भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जाना जा सकता है।

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Payment Status Link

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Payment StatusClick Here
Ladki Bahin Yojana Online FormClick Here
Ladki Bahin Yojana List Check Online 2024Click Here
Majhi Ladki Bahin Yojana StatusClick Here
Narishakti Doot App DownloadClick Here
Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Payment Status FAQ

लाडकी बहिन योजना 6 किस्त में कितने पैसे मिलेंगे

लाडकी बहिन योजना 6 किस्त में सभी महिलाओ को 1500 रूपए मिलेंगे, परन्तु जिन महिलाओ ने सितंबर माह में आवेदन किये है और उनके आवेदन यदि नवंबर या अक्टूबर माह में स्वीकारे गए है तो केवल उन महिलाओ को ही 3000 रूपए राशि का लाभ दिया जाएगा, जिसमे नवंबर और दिसंबर महीने की किस्त एकसाथ दी जाएगी।

majhi ladki bahin yojana 6th installment कब मिलेगी

लाडकी बहिन योजना 6 इंस्टॉलमेंट का वितरण प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू कर दी गयी है, जिसमे कुल तीन चरणों में सभी 2 करोड़ 34 लाख लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में DBT के तहत राशि का वितरण किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment