Ladki Bahin Yojana Aadhar Card Link: लाडकी बहिन योजना आधार लिंक और DBT की स्थिति जानें | Ladki Bahin Yojana Aadhar Seeding

YouTube Subscribe
Telegram Join Now
Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 40 Average: 3.6]

Ladki Bahin Yojana Aadhar Card Link: महाराष्ट्र सरकार और महिला व बाल विकास विभाग द्वारा सभी पात्र लाड़ली बहनो को योजना के आंतरिक लाभ प्राप्त करने के लिए ladki bahin yojana aadhar seeding करने के निर्देश जारी किए गए है, यदि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होगा तो अब आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana की शुरुवात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में 28 जून 2024 को महाराष्ट्र के अंतरिम बजट में शुरू किया गया था, इस योजना के आंतिरक महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा प्रति महीना 1500 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

परन्तु महिलाओ का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक न होने के कारण एवं डीबीटी विकल्प सक्रीय न होने के कारण महिलाओ को योजना की किस्ते वितरण नहीं की जा सकती, इसी कारण से राज्य की कुछ महिलाओ को योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।

परन्तु अब महिलाए अपने मोबाइल फोन द्वारा घर बैठे बैठे ऑनलाइन mazi ladki bahin yojana aadhar card link करा सकती है और बिना रूकावट योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है, साथ ही डीबीटी विकल्प सक्रिय करने से लाभार्थी महिलाओ को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की अन्य योजनाओ का लाभ भी मिलेगा।

हाल ही में राज्य सरकार द्वारा महिलाओ को 1500 रूपए का वितरण किया गया है, लेकिन उसमे कुछ ऐसी महिलाए है जिनके बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं था, और इसी वजह से उन महिलाओ को योजना की अनुदान राशि नहीं मिली, इसी कारन से राज्य सरकार द्वारा महिलाओ को आधार कार्ड सीडिंग के निर्देश जारी किए गए है।

अगर आप भी आधार कार्ड सीडिंग करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने ladki bahin yojana aadhar seeding की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, और ऑनलाइन ladki bahin yojana aadhar card link कैसे करना है यह भी बताया है।

लाडकी बहिन योजना आधार लिंक विवरण

योजना का नामMajhi Ladki Bahin Yojana
लाभमहिलाओ को प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य की महिलाये
उद्देश्यमहिलाओ को आर्थिक रूप से मदद
और आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति माह
लाडकी बहिन योजना एपनारीशक्ति दूत एप
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana Aadhar Card Link

Ladki bahin yojana के लिए आवेदन स्वीकार होने के बावजूद यदि आपको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आपको आधार कार्ड सीडिंग करना अनिवार्य है, क्योकि किसी भी योजना की राशि Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से की जाती है।

जिससे आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में सीधे राशि का वितरण किया जाता है यह एक सरल प्रक्रिया है जिसका उपयोग केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए करती है, परन्तु यदि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इसलिए बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है, महिलाए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से ladki bahin yojana aadhar card link करा सकती है, ऑनलाइन आधार सीडिंग के लिए महिलाए https://npci.org.in/ पोर्टल का उपयोग कर सकती है।

लेकिन अगर महिला ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक करने में असमर्थ है तो वे अपने बैंक में जाकर majhi ladki bahin yojana dbt form द्वारा ऑफलाइन आधार सीडिंग करके डीबीटी विकल्प को सक्रीय कर सकती है, आधार कार्ड सीडिंग करने के बाद लाडकी बहिन योजना की अगली माह की क़िस्त से ही लाभार्थियों के खाते में राशि जमा होना शुरू हो जाएगी।

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए और डीबीटी विकल्प सक्रिय होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार में ट्रेक्टर के आलावा 4 पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला संजय गांधी निराधार योजना के आंतरिक लाभान्वित नहीं हो।

लाडकी बहिन योजना आधार लिंक करने के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए

Majhi ladki bahin yojana aadhar card link निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड/ आधार कार्ड नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

Ladki Bahin Yojana Aadhar Seeding

अगर आपको लाडकी बहिन योजना के आंतरिक किस्ते मिल रही है तो आपको mazi ladki bahin yojana aadhar card link करने की जरुरत नहीं है, परन्तु आपका आवेदन योजना की वेबसाइट में एप्रूव्ड है लेकिन आपको योजना की किस्ते नहीं मिल रही है तो आधार कार्ड सीडिंग करना अनिवार्य है।

Ladki bahin yojana aadhar seeding करने से आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो जाता है जिसके बाद आपको योजना के आंतरिक DBT के माध्यम से हर महीने की क़िस्त का वितरण किया जाएगा और राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Ladki Bahin Yojana Aadhar Card Link कैसे करे

  • आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने एवं डीबीटी विकल्प सक्रिय करने के लिए https://www.npci.org.in/ इस वेबसाइट को ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद महिलाओ को consumer पर क्लिक करना है, और उसके बाद Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा आपको यहां Aadhar Seeding/Deseeding पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आधार सीडिंग फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद Request for Aadhar विकल्प में Seeding पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना बैंक का चयन करना है और बैंक खाता नंबर दर्ज करना है।
  • बैंक खाता नंबर दर्ज करने के बाद Seeding Type में Fresh Seeding पर क्लिक करना है, और कैप्चा दर्ज करके Submit पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे वेबसाइट में दर्ज करके Confirm पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आपको रेफरेंस नंबर दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो जाएगा।

इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन द्वारा घर बैठे बैठे majhi ladki bahin yojana aadhar card link कर सकती है, आधार कार्ड तुरंत लिंक हो जाता है और डीबीटी विकल्प भी सक्रीय हो जाता है।

majhi ladki bahin yojana aadhar card link

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status

  • सबसे पहले https://www.npci.org.in/ वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आपको Aadhar Mapped Status पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा दर्ज करके Check Status पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे वेबसाइट में दर्ज करके Confirm पर क्लीक करे।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां से आप mazi ladki bahin yojana dbt status check कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status

Ladki Bahin Yojana Aadhar Link

लाडकी बहिन योजना आधार लिंक ऑफलाइन कैसे करे

यदि महिलाए ऑनलाइन mazi ladki bahin yojana aadhar card link करने में असफल है तो वे ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा भी आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक कर सकती है और डीबीटी विकल्प को सक्रिय कर सकती है।

ऑफलाइन आधार कार्ड लिंक करने के लिए महिलाओ को अपने बैंक में जाना है, और ladki bahin yojana dbt form प्राप्त करना है, अब आपको डीबीटी फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करनी है, जैसे आपका नाम, पता, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि।

फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको दस्तावेज जोड़ने है, जैसे की आधार कार्ड झेरोक्स, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, आदि और इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करना है, इसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपका डीबीटी फॉर्म चेक किया जाएगा और अपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक किया जाएगा।

इस तरह से आप बैंक में जाकर ladki bahin yojana aadhar card link offline कर सकती है, आधार कार्ड लिंक करने के बाद महिलाओ को योजना की अगली क़िस्त से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Majhi ladki bahin yojana dbt form download:

Aadhar Seeding FormDownload PDF

Majhi Ladki Bahin Yojana Aadhar Card Link Important Link

Ladki Bahin Yojana Official WebsiteClick Here
Aadhar Card Seeding Linkhttps://ncpi.org/
Narishakti Doot AppClick Here
Ladki Bahin Yojana Helpline Number181
Ladki Bahin Yojana Aadhar Card Link Form PDFClick Here

Mazi Ladki Bahin Yojana Aadhar Card Link FAQ

ladki bahin yojana dbt link

महिलाए इस https://www.npci.org.in/ वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन ladki bahin yojana aadhar card link कर सकती है।

majhi ladki bahin yojana aadhar card seeding

लाडकी बहिन योजना के आंतरिक लाभ प्राप्त करने के लिए महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक एवं डीबीटी विकल्प सक्रीय होना अनिवार्य है, महिलाए बैंक में जाकर ऑफलाइन या NCPI पोर्टल से ऑनलाइन आधार सीडिंग कर सकती है।

YouTube Subscribe
Telegram Join Now

Leave a Comment