Lek Ladki Yojana 2025 Online Apply: महिलाओ के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा कई योजनाए चलाई जाती है, जिसके अंतर्गत महिलाओ को आत्मनिर्भर एवं बेहतर आजीविका उपलब्ध करने के प्रयास किए जाते है। ऐसी ही एक योजना बालिकाओ के लिए भी शुरू की गई है, इस योजना का नाम लेक लाडकी योजना रखा गया है और इस योजना के अंतर्गत परिवार में बालिका के जन्म के बाद से ही लाभ मिलना शुरू हो जाता है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्ष 2017 में माझी कन्या भाग्यश्री योजना शुरू की थी, लेकिन योजना को निवासियों द्वारा प्रतिक्रिया न मिलने के कारण योजना में 30 ऑक्टोबर 2023 को मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस द्वारा योजना में सुधार करके Lek ladki yojana के नाम से दोबारा शुरू किया गया।
योजना के अंतर्गत बालिकाओ को 18 वर्ष आयु प्राप्त करने तक कुल 1 लाख 1 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना बालिकाओ के पोषण में सुधार करने एवं शिक्षा को पूरा करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है, अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख में हमने lek ladki yojana 2025 online apply कैसे करना है, पात्रता, लाभ, दस्तावेज (कागदपत्रे) आदि जानकारी विस्तार में दी है।
Lek Ladki Yojana क्या है
लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ जन्म से लेकर 18 वर्ष तक 1 लाख 1 हजार रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि लाभार्थियों को पांच अलग अलग किस्तों में सीधे बैंक खाते में डीबीटी द्वारा जमा की जाती है।
गरीबी के कारण बालिकाए अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाती, एवं कम आयु में ही उनकी शादी यानी बालविवाह किया जाता है। बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रेरणा देने और बालविवाह रोकने के उद्देश्य से शुरू की है, जिससे लड़किया अपने उज्वल भविष्य की नीव रख सकती है और आत्मनिर्भर बन सकती है।
लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र के लिए पात्रता
लेक लाडकी योजना के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य में 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्मी बालिकाए पात्र होंगी, और एक परिवार की केवल दो बालिकाओ को ही इसका लाभ मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी परिवार के पास पीला या केशरी राशन कार्ड होना चाहिए। एवं परिवार की सालाना आय 1 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।
Lek ladki yojana के लिए आवेदक परिवार महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए और उनका बैंक खाता भी महाराष्ट्र में ही होना अनिवार्य है। पहली बालिका के तीसरी क़िस्त एवं दूसरी बालिका की दूसरी क़िस्त के लिए मातापिता को परिवार नियोजन प्रमाणपत्र (कुटुंब नियोजन प्रमाणपत्र) जोड़ना होगा।
लेक लाडकी योजना के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए
लाभार्थी परिवार के पास lek ladki yojana 2025 online apply documents होना अनिवार्य है:
- महाराष्ट्र राज्य निवासी प्रमाण पत्र
- लाभार्थी के माता-पिता का आधार कार्ड
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
- परिवार नियोजन प्रमाणपत्र
- बैंक पासबुक
- स्व-घोषणा प्रमाणपत्र
- यदि बालिका पढ़ाई कर रही है, तो चालू वर्ष का वास्तविक प्रमाण पत्र (अंतिम क़िस्त के लिए)
Lek Ladki Yojana 2025 Online Apply
लेक लाडकी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता, क्योकि महाराष्ट्र सरकार द्वारा योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की है। लेकिन आवेदन नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में भेट देकर आंगनबाड़ी सेविका/पर्यवेक्षिका द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
- आवेदन करने हेतु नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाए और आवेदन फॉर्म प्राप्त करे।
- आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करे, जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक विवरण, आधार कार्ड नंबर आदि।
- आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज जोड़े।
- अब आपको आवेदन को आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करना है।
- आवेदन जमा करने के बाद आंगनबाड़ी सेविका/पर्यवेक्षिका द्वारा ऑनलाइन ऑनलाइन पोर्टल पर आपका आवेदन भरा जाएगा।
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की रसीद दी जाएगी।
इस तरह से आप lek ladki yojana 2025 online apply maharashtra के लिए कर सकते है, आवेदन करने के बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। अगर आपका आवेदन स्वीकार किया जाता है तो आपको एसएमएस द्वारा सूचित भी किया जाएगा।

लेक लाडकी योजना के लाभ एवं विशेषताए
लेक लाडकी योजना द्वारा बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है, बालिकाए अपनी शिक्षा पूरी कर सके इसलिए योजना की सहायता राशि पांच चरणों में प्रदान की जाती है। यह योजना लडकी के मातापिता के कंधो से शिक्षा एवं पालन पोषण का बोजा कम कराती है, इसके अलावा जब बालिका 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है तब उसे 75000 रूपए नगद राशि भी प्रदान की जाती है।
यह योजना बालिकाओ के भविष्य को उज्वल और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की एक पहल है, जिससे राज्य में बालविवाह भी रोके जाएंगे, और बालिकाओ का जन्म दर भी बढ़ेगा। इसके अलावा कुपोषण के दर में भी कमी होगी। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया सरल राखी गई है। बालिका के माता पिता नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से ऑफलाइन आवेदन करके योजना का लाभ ले सकती है।
लेक लाडकी योजना के तहत मिलने वाली राशि
योजना की किस्ते | कब मिलेगी | मिलने वाली धनराशि |
पहली क़िस्त | बेटी के जन्म के बाद | ₹5000 |
दूसरी क़िस्त | पहली कक्षा में प्रवेश के बाद | ₹6000 |
तीसरी क़िस्त | छटवी कक्षा में प्रवेश के बाद | ₹7000 |
चौथी क़िस्त | 11वीं कक्षा में प्रवेश के बाद | ₹8000 |
पांचवी क़िस्त | बालिकाने आयु 18 वर्ष आयु पूर्ण पर | ₹75,000 |
कुल राशि | – | ₹10,1000 |
Lek Ladki Yojana Form
लेक लाडकी योजना जीआर 1 | Download |
लेक लाडकी योजना जीआर 2 | Download |
लेक लाडकी योजना फॉर्म PDF | Download |
Lek ladki yojana official website | lekladkiyojana.com |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-233-0233 |
Lek Ladki Yojana Maharashtra 2025 FAQ
lek ladki yojana 2025 online apply last date
लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है, सरकार द्वारा इसकी अंतिम तिथि जारी नहीं की गई है इसलिए आवेदक कभी भी योजना के लिए आंगनबाड़ी केंद्र से आवेदन कर सकते है।
Lek Ladki Yojana Official Website
लेक लाडकी योजना की आधिकारिक वेबसाइट महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है।
लेक लाडकी योजना अर्ज कुठे करायचा
लेक लाडकी योजना का आवेदन आंगबाड़ी केंद्र से किया जा सकता है।
लेक लाडकी योजना फॉर्म pdf
आवेदक दिए गए लिंक द्वारा lek ladki yojana form pdf डाउनलोड कर सकती है, या नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकती है।