Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form | लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म, मिलेंगे 2100 रूपए हर महीने | Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र link

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 251 Average: 3.8]

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form: लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई 2024 से शरू कर दी गयी है, इसके आलावा लाड़की बहिन योजना की नयी अपडेट में अब महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए के बजाय 2100 रूपए हर महीना दिए जाएंगे, अगर आप भी योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो ladki bahin yojana online apply महाराष्ट्र link से आवेदन कर सकते है।

राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र राज्य अंतरिम बजट में 28 जून 2024 से mukhyamantri majhi ladki bahin yojana की शुरुवात की गयी है।

लाड़की बहिन योजना के आंतरिक महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए राशि का वितरण सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से किया जाता है, योजना के तहत केवल महाराष्ट्र राज्य की 21 वर्षे से 65 वर्ष आयु वर्ग वाली विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र होंगी।

योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु महिलाओ को लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म अथवा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य है, इसके साथ साथ आप majhi ladki bahin yojana online apply maharashtra link द्वारा योजना के आधिकारिक पोर्टल से योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

अगर आप महाराष्ट्र राज्य से है और लाड़की बहिन योजना के आंतरिक आवेदन करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने mazi ladki bahin yojana online form कैसे करे, ladki bahin yojana online apply महाराष्ट्र link, दस्तावेज, लाभ, पात्रता और लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे आदि जानकारी इस लेख में विस्तार में दी है।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana विवरण

योजना का नामLadki Bahin Yojana
लाभमहिलाओ हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
आवेदन शुरू1 जुलाई 2024
Last Dateनवंबर 2024
मिलने वाली धनराशि2100 रुपये प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटMazi Ladki Bahin Yojana Online Form

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form क्या है

Mazi ladki bahin yojana online form के माध्यम से आप योजना के तहत आवेदन कर सकते है और राज्य सरकार की इस महिला कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है, लाड़की बहिन योजना महिलाओ को आत्मनिर्भर, आजीविका मजबूत करने एवं पोषण में सुधार करने के लिए आर्थिक मदद की जाती है।

Majhi ladki bahin yojana maharashtra की शुरुवात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी ने की है और इस योजना के आंतरिक अबतक 2 करोड़ से अधिक महिलाओ को लाभान्वित किया गया है, योजना के तहत महिलाओ को शुरुवाती 3 चरणों में 3000 रूपए, 4500 रूपए और दिवाली बोनस के प्रारूप में 5500 रूपए राशि दी गयी है और अबतक कुल 5 किश्तों का वितरण लाडकी बहिन योजना के तहत किया गया है।

Ladki bahin yojana update में राज्य सरकार ने अब 1500 रूपए प्रति माह राशि को बढ़ाकर 2100 रूपए प्रति महीना किया गया है, जिससे अब महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी एवं उन्हें अपनी छोटी मोठी जरूरतों के लिए अपने परिवार पर निर्भर रहना नहीं पडेगा।

लाड़की बहिन योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी थी, जिसके आंतरिक महिलाओ के 3 करोड़ से अधिक आवेदन किये गए है, जिसमे 2 करोड़ 40 लाख महिलाओ को योजना के लिए पात्र घोषित किया गया एवं ladki bahin yojana list के तहत लाभार्थी सूचि भी जारी की गयी।

इसके आलावा 50 लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन दस्तावेज में गलती, आवेदन फॉर्म में गलती, आधार कार्ड विवरण में उचित जानकरी न होने के कारन महिलाओ के आवेदन योजना के आंतरिक अस्वीकार किये गए है, अब जिन महिलाओ के आवेदन अस्वीकार किये गए है वे नवंबर महीने के बाद योजना के लिए पुनः आवेदन कर सकती है।

साथ ही कई महिलाए दस्तावेज न होने के कारन, या अन्य कई कारणो के वजह से आवेदन नहीं कर पायी अब वे महिलाए mazi ladki bahin yojana online form के माध्यम से आवेदन कर सकती है और इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपने आजीविका में सुधार कर सकती है।

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करने हेतु महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों एवं पात्रता को पूरा करना होगा, इसके आलावा अब राज्य सरकार ने आयु सिमा को 60 वर्ष से 65 वर्ष किया है, जिससे अब 65 वर्ष की महिलाए भी mazi ladki bahin yojana online form के माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र link पात्रता

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदिका महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • योजना के लिए केवल विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित और परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र होंगी।
  • महिला के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक न हो।
  • महिला अन्य किसी राज्य सरकार या केंद्र सरकार की योजना के आंतरिक 1500 रूपए या इससे अधिक राशि का लाभ प्राप्त नहीं कर रही हो।
  • महिला के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदिका के पास बैंक खाता होना चाहिए एवं बैंक खाते में DBT ऑप्शन सक्षम होना चाहिए।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के आलावा अन्य कोई भी 4 पहिया वाहन है तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • स्व-घोषणा पत्र
  • Majhi ladki bahin yojana form.

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form कैसे करे

Mazi ladki bahin yojana online form के तहत आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम का उपयोग कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है।

  • लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ladki bahin yojana online apply महाराष्ट्र link ओपन करनी है।
  • इसके बाद आपको मेनू में अर्जदार लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल में अपना पंजीकरण कराना है, रेजिस्ट्रेशन करने हेतु create account लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, पासवर्ड का चयन, आदि जानकारी दर्ज करनी है और sign up पर क्लिक करना है।
  • ladki bahin yojana official website में पंजीकरण कराने के बाद आपको मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड द्वारा लॉगिन करना है।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आपको application for mukhyamantri majhi ladki bahin yojana पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने mazi ladki bahin yojana online form ओपन हो जाएगा।
  • लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म में आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता/पति का नाम, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक खाता विवरण आदि दर्ज करना है।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है और ladki bahin yojana form को सबमिट कर देना है।
  • इस तरह से आप ladki bahin yojana online apply महाराष्ट्र link से योजना के तहत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र link

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form PDF Download

Majhi Ladki Bahin Yojana Form PDFDownload
हमीपत्र का भरा हुआ नमूना (sample)Download
Ladki Bahin Yojana Hami Patra PDFHami patra Download

Mazi Ladki Bahin Yojana Important Links

Ladki Bahin Yojana 6th Installment StatusClick Here
Mazi Ladki Bahin Yojana Online FormClick Here
Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र LinkClick Here
Majhi Ladki Bahin Yojana List 2024Click Here
Ladki Bahin Yojana StatusClick Here
Narishakti Doot App DownloadClick Here
Mazi ladki bahin yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form Important Dates

Majhi Ladki Bahin Yojana Last Date Extend Important Dates

Majhi Ladki bahin Yojana Faq

Ladki Bahin Yojana App Download

नारीशक्ति दूत एप डाउनलोड करने के लिए आपको मोबाइल का एप स्टोर ओपन करना है और, nari shakti doot app सर्च करना है, इसके बाद आपको Install बटन पर क्लिक करना है, इस तरह से आप ladki bahin yojana app download कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana Application Status

लाड़की बहिन योजना आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट में लोगिन करना है और application made earlier पर क्लीक करना है, इसके बाद आप application status में अपने ladki bahin yojana application status को चेक कर पाओगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment