Mirchi Haldi Kandap Machine Yojana 2025: महिलाओ को मिर्च हल्दी मशीन के लिए मिल रहा है 50000 रूपए अनुदान, ऐसे करे आवेदन

Mirchi Haldi Kandap Machine Yojana 2025: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के लिए एक नई पहल चलाई जा रही है, इस पहले के माध्यम से लाभार्थी महिलाओ को उद्यमी बनाया जाएगा, जिसके लिए सरकार द्वारा वर्ष 2025 में मिर्ची हळदी कांडप मशीन योजना की शुरुवात की गई है, इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को मशीन के लिए 50 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत महिलाए घर बैठे बैठे अपना व्यापार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकती है, मशीन के द्वारा महिला मिर्च, हल्दी, जीरा, धनिया, मेथी पीसकर उसे मार्किट में बेच सकती है, या कंपनियों के लिए उत्पादन कर सकती है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को मशीन के लिए अनुदान राशि के साथ साथ प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे महिला अपने नए व्यापार की बुनियाद मजबूत कर सकती है।

Mirchi Haldi Kandap Machine Yojana 2025

Mirchi haldi kandap machine yojana 2025 के अंतर्गत राज्य की गरीब अनुसचित जाती और जमाती के महिलाओ को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा मिर्च हल्दी पीसने की मशीन दी जा रही है। राज्य में कई क्षेत्र में मिर्च, हल्दी, जीरा, धनिया, मेथी की खेती की जाती है, उत्पाद ज्यादा होने के वजह से किसान महिलाओ को कम दाम में फसल मार्किट में बेचनी पड़ती है। लेकिन अब महिलाओ को सरकार द्वारा मुफ्त में पीसने के लिए मशीन दी जाएगी जिससे महिला अपना व्यापार शुरू कर सकती है।

मिर्ची हळदी कांडप मशीन योजना 2025 के तहत कितनी सब्सिडी उपलब्ध है?

मिरची हळद कांडप मशीन योजना 2025 आदिवासी विभाग द्वारा संचालित की जाती है, इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को मिरची पीसने की मशीन के लिए 50000 रूपए की अनुदान राशि दी जाएगी, यादी हल्दी, मिर्च पीसने की मशीन 70 हजार रूपए की है, तो सरकार 50 हजार रूपए सब्सिडी देगी, बाकि के 20 हजार रूपए लाभार्थी महिला को देने होंगे।

कांडप मशीन योजना किसके लिए उपयोगी है?

मिर्ची हल्दी कांडप मशीन महाराष्ट्र की किसान महिलाओ को लिए काफी उपयोगी है, इस मशीन के माध्यम से महिलाए उद्यमी बनाने की और अपना कदम बढ़ा सकती है और अपनी स्थिर आय को निश्चित करके आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकती है, हल्दी और मिर्च की फसल लेने वाले किसान अपना हल्दी मिर्च पैकिंग करके व्यापार शुरू कर सकती है। मिर्च, हल्दी, के अलावा महिला जीरा, धनिया, मेथी को पीसने का एवं पैकिंग करके अपने ब्रांडिग के साथ मार्किट में बेच सकती है।

मिर्ची हळदी कांडप मशीन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Mirchi haldi kandap machine yojana के लिए निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • शैक्षणिक दस्तावेज़

मिर्ची हळदी कांडप मशीन योजना आवेदन कैसे करें

Mirchi haldi kandap machine yojana 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले आदिवासी विभाग महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
    • https://www.nbtribal.in/index.php
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदाराची नोंदणी बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने रजिस्टर फॉर्म ओपन होगा, इसमें अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आदि दर्ज करे।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद पासवर्ड का चयन करे और कैप्चा दर्ज करके Sign Up बटन पर क्लीक करे।
  • अब आपको यूज़रनेम और पासवर्ड द्वारा पोर्टल में लॉगिन करे।
  • लॉगिन करने के बाद मिर्ची हळदी कांडप मशीन योजना के सामने अप्लाई बटन पर क्लीक करे।
  • अब आवेदन फॉर्म ओपन होगा, आवेदन फॉर्म ओपन होने के बाद जानकारी दर्ज करे और दस्तावेज अपलोड करे।
  • इसके बाद कैप्चा दर्ज करके सबमिट पर क्लीक करे।

मिर्ची हळदी कांडप मशीन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदिका महिला महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ST (Scheduled Tribe) का होना चाहिए।
  • योजना के लिए केवल महिलाए आवेदन कर सकती है।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला के पास जाती प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon