10वीं और ITI पास उम्मीदवारों के लिए रेल्वे में भर्ती 20200 रु. माह वेतन, ऐसे करे आवेदन! | Rail Coach Factory Bharti 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

10वीं और ITI पास उम्मीदवारों के लिए रेल्वे में अप्रेंटिस (शिक्षु) पद के लिए Rail Coach Factory Bharti 2024 का आयोजन किया गया है जिसमे कुल 7 ट्रेड के 550 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है, अगर आप भी ITI और 10वीं कक्षा उत्तीर्ण है तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा मौका है रेल्वे में नौकरी पाने का।

यह भी पढ़े: 

इस भर्ती में ITI के 7 ट्रेड जैसे की फिटर, वेल्डर, (गैस और इलेक्टिक), मशीनिस्ट, पेंटर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, AC& Ref मैकेनिक के लिए भर्ती होने वाली है, अगर आप भी ITI के इस ट्रेड में से उत्तीर्ण है तो आप भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जैसे की हमने आपको अभी बताया Rail Coach Factory Bharti 2024 के उम्मदीवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का निर्माण भी किया गया है जहा से भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।

भर्ती के लिए इच्छुक उम्मदीवारों को 09 अप्रैल, २०२४ से पहले ही आवेदन करना अनिवार्य है, इस तिथि के बाद किये गए आवेदन भर्ती के लिए स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Rail Coach Factory Bharti Qualification?, आयु सिमा, पात्रता मापदंड, और सिलेक्शन प्रोसेस, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हमने विस्तार में दी है इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Rail Coach Factory Bharti 2024 Highlights

भर्ती का नामRail Coach Factory Bharti 2024
पोस्ट नामअप्रेंटिस 
विभागरेल्वे विभाग
रोज़गार की जगहकपूरथला (पंजाब)
वेतन20,200 रुपये प्रति माह
(वेतन सीमा भिन्न हो सकती है)
आयु सिमा15 से 24 वर्षे
परीक्षा शुल्क100 रुपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि16 मार्च, 2024
आवेदन समाप्ति तिथि09 एप्रिल, 2024
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे
विज्ञापनयहाँ देखे
ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करे

Rail Coach Factory Bharti Qualification (पात्रता)

Rail Coach Factory Bharti 2024 में आयु सिमा और शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार को पात्र होना अनिवार्य है तभी उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

Rail Coach Factory Bharti Educational Qualification:

भर्ती के लिए निम्मलिखित शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है तभी उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

  • अप्रेंटिस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10वीं और ITI उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार 10वीं में 50% से ज्यादा अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए।

Rail Coach Factory Bharti 2024 Age Limit:

रेल कोच फॅक्टरी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की आयु सिमा 15 वर्ष से 24 वर्ष तक होनी चाहिए।

Rail Coach Factory Bharti Post Details

Rail Coach Factory Bharti 2024 में निम्मलिखित 7 ITI ट्रेड के लिए भर्ती होने वाली है, और इसमें कुल 550 रिक्त पद है।

ITI ट्रेडपद संख्या
फिटर200
वेल्डर (गैस & इलेक्ट्रिक)230
मशीनिस्ट03
पेंटर20
कारपेंटर05
इलेक्ट्रिशियन75
AC & Ref. मॅकेनिक15

Rail Coach Factory Bharti Application Form

Rail Coach Factory Bharti के लिए पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

रेल कोच फैक्ट्री भर्ती के लिए 16 मार्च, 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और भर्ती की अंतिम तिथि 09 एप्रिल, 2024 है इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द ऑनलाइन माद्यम से आवेदन कर लीजिये क्योकि 9 एप्रिल के बाद आपके आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Online Application Process

  • रेल कोच फैक्ट्री भर्ती के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती का फॉर्म भरना है।
  • इसलिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और Online Apply विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर Rail Coach Factory Bharti Application Form ओपन हो जायेगा, आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है, भर्ती के अधिसूचना में दस्तावेज की सूचि दी है आपको अधिसूचना में बताये गए सारे दतावेज वेबसाइट पर अपलोड करने है।
  • दस्तावेज उपलोड करने के बाद आपको फॉर्म की जाँच कर लेनी है अगर फॉर्म में सभी जानकारी सही है तो आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है, अगर फॉर्म में कुछ भी गलती हो तो उसे तुरंत ठीक करे क्योकि एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आप फॉर्म को एडिट नहीं कर सकते।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद आपको परीक्षा शुल्क भरना है, इस भर्ती का परीक्षा शुल्क 100/- रुपये है।
  • परीक्षा शुल्क भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से रेलवे कोच फैक्ट्री भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

Rail Coach Factory Bharti Selection Process

Rail Coach Factory Bharti 2024 के लिए कोई Selection Process नहीं है उम्मीदवार बस शैक्षणिक योग्यता और आयु सिमा में पात्र होना चाहिए।

जो उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उनका आवेदन स्वीकार करने के बाद उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट के आधार पर सिलेक्ट किया जायेगा, इस भर्ती के लिए 550 पद के लिए लिस्ट लगेगी जिन उम्मीदवारों के अंक १०वीं कक्षा में ज्यादा होंगे उन्ही उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की अगर दो उम्मीदवारों के अंक समान है तो जी उम्मीदवार की आयु अधिक होगी उसका चयन कर लिया जायेगा।

नोट: Rail Coach Factory Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर या फिर भर्ती की अधिसूचना एक बार जरूर पढ़ ले और उसके बाद ही आवेदन करे।.

Rail Coach Factory Bharti FAQ

Rail Coach Factory Bharti के आवेदन की अंतिम तिथि?

Rail Coach Factory Bharti के आवेदन की अंतिम तिथि 09 एप्रिल, २०२४ है।

रेल कोच फैक्ट्री भर्ती कितने पदों के लिए होने वाली है?

रेल कोच फैक्ट्री भर्ती 550 पदों के लिए होने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment