१०वीं और ITI पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, 67,390 रुपये वेतन! Security Printing Press Bharti 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

Security Printing Press, Security Printing & Minting Corporation of India Limited (SPMCIL) ने Security Printing Press Bharti के लिए विज्ञापन और अधिसूचना जारी की है जिसमे 9 पदों के लिए कुल 96 रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़े: 

सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती में सुपरवाइजर (TO-Printing, सुपरवाइजर (Tech-Control), सुपरवाइजर (OL), ज्युनियर ऑफिस असिस्टंट, ज्युनियर टेक्निशियन (Printing/Control), ज्युनियर टेक्निशियन (Fitter), ज्युनियर टेक्निशियन (Welder), ज्युनियर टेक्निशियन (Electronics/
Instrumentation) और फायरमन पद के लिए 96 रिक्त पदों के लिए भर्ती होने जा रही है।

Security Printing Press Vacancy के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना है, इस भर्ती की परीक्षा भी ऑनलाइन माध्यम से होने वाली है और इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता सिर्फ ITI और १०वीं पास है।

अगर आप भी ITI और १०वीं कक्षा पास है और इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने Security Printing Press Bharti 2024 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में बताई है।

Security Printing Press Bharti 2024

Security Printing Press, Security Printing & Minting Corporation of India Limited (SPMCIL) एक अनुसूची A की केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम कंपनी है जिसे पूरी तरह से भारत सरकार का मालिकाना हक्क है, इस प्रिटिंग प्रेस में ९ पदों के लिए भर्ती होने वाली है जिसकी अधिक जानकारी हम इस लेख में लेने वाले है।

इस भर्ती में चयन किया गया उम्मीदवार मात्र एक साल के लिए Security Printing Press में नौकरी कर पायेगा, लेकिन अगर कोई उम्मीदवार अच्छा काम करता है तो उसे स्थायी रूप से नौकरी दी जाएगी।

Security Printing Press Bharti Highlights

भर्ती का नामSecurity Printing Press Bharti 2024
पोस्ट नामविभिन्न पद
कॅटेगरीसरकारी नौकरी
रोज़गार की जगहपूरे भारत में
वेतन18,780₹ से 67,390₹ प्रति माह
(पद अनुसार वेतन रहेगा)
आयु सिमा18 वर्षे से 30 वर्षे
(पद अनुसार आयु सिमा रहेगी)
परीक्षा शुल्क600₹ (पिछड़ा वर्ग 200₹)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाईन
आवेदन अंतिम तिथि15 एप्रिल, 2024
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लीक करे

Security Printing Press Bharti पद का नाम और विवरण

पोस्ट नंबरपोस्ट का नामपद संख्या 
1सुपरवाइजर (TO-Printing)02
2सुपरवाइजर (Tech-Control)05
3सुपरवाइजर (OL)01
4ज्युनियर ऑफिस असिस्टंट12
5ज्युनियर टेक्निशियन (Printing/Control)68
6ज्युनियर टेक्निशियन (Fitter)03
7ज्युनियर टेक्निशियन (Welder)01
8ज्युनियर टेक्निशियन (Electronics/
Instrumentation)
03
9फायरमन01
Total (कुल)96

Security Printing Press Bharti Educational Qualification

सिक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है जिसमे कुल 9 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है।

इसलिए पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता SPMCIL द्वारा तय की गयी है, उम्मीदवार का चयन तभी किया जायेगा जब उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता में पात्र हो।

Security Printing Press Bharti निम्मलिखित:

  • पोस्ट नंबर 1: सुपरवाइजर (TO-Printing) पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फर्स्ट क्लास में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी (printing Technology) डिप्लोमा या B.Tech/B.E/BSc होना चाहिए।
  • पोस्ट नंबर 2: सुपरवाइजर (Tech-Control) पद के लिए 05 रिक्त पद है और इसके लिए उम्मीदवार प्रथम श्रेणी डिप्लोमा (Printing/Mechanical/Electrical/Electronics/ Computer Science/ Information Technology) अथवा B.Tech/B.E/BSc (Printing / Mechanical / Electrical/ Electronics /Computer Science/Information Technology)
  • पोस्ट नंबर 3: सुपरवाइजर (OL) पद के लिए उम्मीदवार ITI- NCVT / SCVT (Printing trade -Litho Offset Machine Minder / Letter Press Machine minder/Offset Printing/Platemaking/ Electroplating) या फिर ITI (Plate Maker cum impositer/Hand composing) या प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए और इस पद के लिए 01 रिक्त पद है।
  • पोस्ट नंबर 4: ज्युनियर ऑफिस असिस्टंट पद के लिए कुल 12 रिक्त पद है और इन पदों के लिए आवेदक के पास NCVT/SCVT ITI (Fitter) शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है।
  • पोस्ट नंबर 5: ज्युनियर टेक्निशियन (Printing/Control) के लिए उम्मीदवार के पास NCVT/SCVT ITI (Welder) होना अनिवार्य है और इस पद के लिए इस भर्ती में सबसे ज्यादा रिक्त पद है कुल 68।
  • पोस्ट नंबर 6: भर्ती में ज्युनियर टेक्निशियन (Fitter) के लिए 06 रिक्त पद है और इसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता NCVT/SCVT ITI (Electronics/Instrumentation) है।
  • पोस्ट नंबर 7: ज्युनियर टेक्निशियन (Welder) पद के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हिंदी या इंग्लिश में होना अनिवार्य है और इसके साथ अनुवाद में एक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
  • पोस्ट नंबर 8: ज्युनियर टेक्निशियन (Electronics/Instrumentation) पद के लिए 03 रिक्त पदों के लिए भर्ती होगी जिसमे आवेदक के पास (i) ग्रेजुएट में 55% अंक (ii) कंप्यूटर का ज्ञान (iii) इंग्रजी टायपिंग 40 श.प्र.मि. /हिंदी टायपिंग 30 श.प्र.मि. होना अनिवार्य है।
  • पोस्ट नंबर 9: फायरमन पद के लिए उम्मीदवार (i) १०वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए (ii) फायरमन ट्रेनिंग का प्रमाणपत्र (iii) उम्मीदवार की ऊंचाई 165 सेमी और चेस्ट 79-84 सेमी.

Security Printing Press Bharti 2024 Age Limit

सिक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती 2024 के लिए आयु सिमा भी निर्धारित की गयी है, भर्ती के लिए उम्मीदवार का आयु सिमा में पात्र होना अनिवार्य है।

Security Printing Press Bharti Age Limit पद अनुसार अलग अलग है, आवेदक की आयु 15 अप्रैल 2024 तक निम्मलिखित प्रकार होनी चाहिए।

Security Printing Press Bharti आयु सिमा निम्मलिखित:

  • पोस्ट नंबर 1, 2 और 7: के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्षे से 30 वर्षे।
  • पोस्ट नंबर 3, 4, 5, 6 और 9: में दिए गए पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्षे से 25 वर्षे।
  • पोस्ट नंबर 8: 18 वर्षे से 28 वर्षे।

भर्ती में SC, ST और OBC वर्ग के आवेदकों को आयु सिमा में छूट दी गयी है।

आयु सिमा में छूट,

  • ST, SC वर्ग : ST और SC वर्ग के उम्मीदवार को 05 वर्ष की छूट है।
  • OBC वर्ग : OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की आयु सिमा में छूट है।

Security Printing Press Bharti Application Form (ऑनलाइन आवेदन)

इस भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है, SPMCIL के आधिकारिक वेबसाइट पर Security Printing Press Bharti Application Form दिया गया है आप वह से इस फॉर्म को भरकर आवेदन कर सकते है।

सिक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 16 मार्च, २०२४ से ही शुरू हो गयी है और इस भर्ती के फॉर्म की अंतिम तिथि 15 एप्रिल, 2024 इसलिए उम्मीदवार को अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लेना है 15 एप्रिल के बाद किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Online Application Process

  • सिक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती के लिए आवेदन आपको आधिकारिक वेबसाइट से ही करना है, आवेदन करने के लिए निचे लिंक दिया है आपको उस लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगा, इस वेबसाइट में आपको पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना है।
  • पंजीकरण करनेके बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी है और उसके बाद दस्तावेज अपलोड करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको एक बार फॉर्म की जाँच कर लेनी है, अगर फॉर्म में कुछ गलती हो जाती है तो फॉर्म एडिट करने के लिए 15/04/2024 तक का समय दिया है लेकिन आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार जाँच करे और कुछ गलती होती है तो सुधारे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है, परीक्षा शुल्क 600₹ है और पिछड़े वर्ग के लिए 200₹ है जिसे आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, वॉलेट और UPI द्वारा भुगतान कर सकते हो।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस तरह से आप सिक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Security Printing Press Bharti Important Links

आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे
विज्ञापन PDFयहाँ से देखे
ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करे
Join WhatsAppयहाँ से करे
Join Telegramयहाँ से करे

नोट: आवेदक को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर सिक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस 2024 भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त कर लीजिये।

Security Printing Press Bharti 2024 FAQ

सिक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती के लिए आयु सिमा कितनी होनी चाहिए?

सिक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती के लिए आयु सिमा पदनुसार है, हमने लेख में आयु सिमा को विस्तार में व्याख्य किया है।

सिक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती में कितने रिक्त स्थान है?

सिक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती में 9 पदों के लिए 96 रिक्त स्थान है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment