SSC Selection Posts Bharti: इस साल की सबसे बड़ी खुशखबरी और सबसे बड़ी SSC भर्ती का एलान हो गया है जी हाँ, अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है क्योकि कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission की भर्ती की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है, कर्मचारी चयन आयोग में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यह भर्ती प्रक्रिया 2049 रिक्त पदों के लिए होने वाली है, बड़ी खास बात यह है कि 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी का सुनहरा मौका मिलेगा।
Staff Selection Commission की भर्ती 10वीं और 12वीं कक्षा पास उमीदवार के लिए होने जा रही है, लेकिन जो उम्मीदवार 12वीं से अधिक पढ़ाई की है, या स्नातक हैं, उन्हें कर्मचारी चयन भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
इस भर्ती की एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि इस एसएससी मतलब कर्मचारी चुनाव आयोग भर्ती के लिए भर्ती का शुल्क केवल 100 रुपये है, इसलिए कोई भी व्यक्ति इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है, आवेदन ऑनलाइन तरीके से भी किया जा सकता है।
SSC के इस भर्ती का लाभ १० वि और १२ वि पास उमीदवारो को ध्यान में रखके ही इस भर्ती का आयोजन किया गया है क्योकि शैक्षणिक योग्यता इतनी कम दी गई है, ऐसे में जो युवा १० वि और १२ वि पास है और बेरोजगार है ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका होगा।
इसमें सबसे मुख्य बात जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है वह यह है कि 100 रुपये परीक्षा शुल्क केवल ओपन और ओबीसी वर्ग के लिए होगा और बाकी सभी वर्ग को कोई शुल्क नहीं देना होगा, खासकर ओपन और ओबीसी की सभी महिलाओं के लिए परीक्षा शुल्क भी माफ कर दिया गया है जिससे गरीब से गरीब उमेदवार इस भर्ती में अपना आवेदन कर सके।
इस साल की होने वाली इस बड़ी SSC भर्ती की जानकारी हमने इस लेख में पुरे विस्तार से बताई है, इसलिए जो उम्मीदवार इस SSC भर्ती में रुचि रखते हैं और इस भर्ती के लिए पात्र उन्हें इस जानकारी को ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योकि इस जानकारी से उन्हें ऑनलाइन आवेदन करते समय मदद मिलेगी ही और साथ ही साथ हम आपको पाठ्यक्रम यानि सिलेबस क्या रहेगा इसकी भी जानकारी देने वाले है इसलिए इस लिख को ध्यानपूर्वक पढ़े।
और हान हमने आपको निचे एक Staff Selection Commission PDF दिया है जिसमे होने वाले इस SSC Selection Posts Bharti का आधिकारिक विज्ञापन अधिसूचना दी गई है। इसलिए इस भर्ती के लिए फिजिकल फॉर्म में आवेदन जमा करने से पहले इस विज्ञापन पीडीएफ को एक बार अवश्य पढ़ लें जिससे आपको पूर्णतः इस SSC भर्ती की जानकारी मिल जाएगी।
SSC Selection Posts Bharti 2024
SSC Selection Posts Bharti 2024 दोस्तों यह भर्ती SSC विभाग के 2049 रिक्त विभिन्न पदों के लिए होने वाली है, इसलिए यहां सभी पदों के नाम देना संभव नहीं है, इसलिए आप आधिकारिक विज्ञापन पढ़कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, वैसे मै आपको निचे पोस्ट और पदों की कितने रिक्त पद है इसकी जानकारी जरूर दूंगा।
SSC Vacancy 2024 Notification Details
Department | Staff Selection Commission |
Vacancies | Various Post |
Total Post | 41233 |
Notification | Available Soon |
Starting Date | Jun 2024 |
Last Date | July 2024 |
Examination fee | Rs 100 exam fee for Open, OBC category. Exam fee will be waived for SC, ST, PWD, ExSM, all women. |
Method of Application | Online |
Salary | 34,800 rupees per month (pay scale varies by post) |
Place of employment | In All India |
SSC Selection Posts Bharti PDF | Download करे |
Online Apply | यहाँ से करे |
Official Website | https://www.ssc.nic.in/ |
SSC Selection Posts Bharti में Age Limit कितनी होनी चाहिए
SSC Selection Posts Bharti के लिए उमेदवार की Age Limit यानि की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए,आगे की आयु सीमा पद के अनुसार होगी। उमीदवार की आयु 18 से 25, 27, 30, 35, 37, 42 के बीच होनी चाहिए, इससे अधिक होने पर व्यक्ति इस SSC Vacancy 2024 के पात्र नहीं होगा।
आयु में छूट –
- SSC Vacancy 2024 के भर्ती के लिए SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में कुल 05 वर्ष की छूट है।
- SSC Selection Posts Bharti में OBC वर्ग के लिए आयु में कुल छूट 03 वर्ष है।
SSC Selection Posts Bharti Apply Online
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है की कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission में बड़ी बंपर भर्ती इस साल के शुरुवात में ही लॉन्च की है, आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। केवल आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना संभव है, किसी अन्य माध्यम का उपयोग नहीं किया जा सकता है, अगर आप इस SSC भर्ती के लिए इच्छुक है और भर्ती के लिए पात्र है वह ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है।
Staff Selection Commission भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा क्योकि आप वही से आवेदन कर सकते है, SSC विभाग की अधिकृत वेबसाइट का लिंक ऊपर दिया गया है, और अगर आप यहां क्लिक करके भी SSC के वेबसाइट पर जा सकते हैं।
चलिए अब जानते है की कैसे आप Staff Selection Commission Online Apply कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ऊपर दिए लिंक से कर्मचारी चयन आयोग के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपको SSC के पोर्टल पर SSC Selection Posts Bharti Apply Online का विकल्प मिल जायेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
- SSC Selection Posts Bharti Apply Online पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा वहा आपको SSC का आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
- SSC स्टाफ सिलेक्शन भर्ती का फॉर्म ओपन होने के बाद आपको पूछी गयी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है, एक बाद का ध्यान रखे की आपके नाम में कोई स्पैलिंग में गलतियाँ ना हो वरना आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में समस्या हो सकती है।
- फॉर्म को ध्यानपूर्वक और सावधानी से भरिये, एक बार जब आप फॉर्म भर दोगे उसके बाद आपको SSC Selection Posts Bharti required documents यानी दस्तावेज पोर्टल अपलोड करने होंगे, इसलिए सारे दस्तावेज की हार्ड कॉपी स्कैन करके ही अपलोड करे।
- उसके बाद आपको परीक्षा शुल्क भरना होगा वो भी आप ऑनलाइन भर सकते है जिसमे आप UPI का उपयोग करके परीक्षा शुल्क भर सकते है, अगर आप OPEN और OBC वर्ग के है तभी आपको परीक्षा शुल्क देना है बाकि वर्ग और लड़किया और महिलाओ को परीक्षा शुल्क मे छूट दी गयी है।
एक बार जब आप ऊपर बताये गए तरीके से SSC Selection Posts Bharti का आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको इस फॉर्म को एक बार फिर ध्यान से चेक कर लेना है क्योकि फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आप फिरसे फॉर्म को एडिट नहीं कर पाओगे।
इसलिए आपको फॉर्म सबमिट करने के बाद एक बार अच्छे तरीके से जांच लेना है, जांच करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है आपका आवेदन SSC Selection Posts Bharti २०२४ के लिए दर्ज हो जायेगा और उसके कुछ समय बाद आपने जो ईमेल दिया था उसपर आपको पुष्टीकरण यानि confirmation मिल जाएगा।
SSC Selection Posts Bharti Form Last Date
SSC यानि कर्मचारी चयन आयोग भारती 2024 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जैसे के हमने आपको ऊपर बताया ही है, इसके लिए SSC विभाग द्वारा उनके आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन लिंक भी सक्रीय कर दिया गया है, इसलिए जीतनी जल्दी हो सके उतने जल्दी ऑनलाइन आवेदन कर दीजिये।
वैसे तो कर्मचारी चयन आयोग भर्ती २०२४ के ऑनलाइन आवेदन की तारीख 8 मार्च, 2024 तक है लेकिन जीतनी जल्दी हो सके उतने जल्दी फॉर्म दर्ज कर दीजिये, पेपर की तारीख आगे एक्सटेंशन हो जाएगी ऐसा सोचकर प्रतीक्षा न करें, तुरंत आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरें।
SSC Post-Wise Details
जैसे की आप जानते ही है की यह SSC Selection Posts Bharti इस साल की सबसे बड़ी भर्ती है जिसमे SSC विभाग के अलग अलग पदों के लिए भर्ती होने जा रही है, हमने आपको निचे कितने पदों के लिए और किस किस पद के लिए SSC Bharti २०२४ हो रही है यह बताया है तो जब भी आप SSC की तैयारी करे इसका ध्यान रखकर और अपने पात्रता के हिसाब से तैयारी और SSC Selection Posts Bharti Online Apply करे।
Post Name | Total Post |
CHSL | 7580 |
Stenographer C & D | 9410 |
JE | 1130 |
Constable GD | 6741 |
CAPF | 1050 |
JHT | 970 |
Educational Qualification
देखिये कर्मचारी चयन आयोग में अलग अलग पदों के लिए भर्ती होने जा रही है तो उसके लिए उमीदवार शैक्षणिक पात्र भी होना चाहिए, इसलिए SSC bharti 2024 के लिए आवेदन करने से पहले आप अपनी शैक्षणिक पात्रता देखकर ही ऑनलाइन आवेदन करे।
SSC Selection Posts Bharti Educational Qualification निचे बताई गयी है।
- Constable GD के लिए: इच्छुक उम्मीदवारों को प्रसिद्ध बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अन्य पदों के लिए: भारत में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी चाहिए।
SSC Selection Posts Bharti Exam
SSC Selection Posts Bharti Exam लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है इनमे जो उमीदवार पास होते है वही SSC विभाग में दाखिल हो पाते है, जिसके लिए लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।
जो उमेदवार ऑनलाइन आवेदन करते है उन्हें दी गयी तारीख में परीक्षा देना अनिवार्य है, उमेदवारो को CBT यानि Computer Based Test देनी होगी और यह पूरी तरह ऑनलाइन परीक्षा होने वाली है।
SSC विभाग में रिक्त पदों की भारती परीक्षा 06 मई 2024 से 08 मई 2024 तक 3 दिनों तक होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च २०२४ है।
दोस्तों इस तरह से आप SSC Selection Posts Bharti का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और कर्मचारी चयन आयोग भर्ती के लिए तैयारी कर सकते है, आपको यह लेख मे हमने विस्तार मे जानकारी बताने का पूरा प्रयास किया है उम्मीद है आपको यह लेक पसंद आया हो, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले जो सरकारी नौकरी या SSC की तैयारी कर रहा हो ।