Stand Up India Scheme | अब मिलेगा व्यापार के लिए 1 करोड़ का लोन – आज ही करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Stand Up India Scheme इस योजना की शुरुवात भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने 5 अप्रैल 2016 की थी इस योजना के तहत अब तक 57184 करोड़ रूपए के लोन का वितरण लाभार्थीओ को दिया जा चूका है।

परन्तु इस योजना के बारे में ज्यादा देश वासियो को पता नहीं है इसलिए इस योजना का लाभ नहीं ले पाए है, आज के नए युवा जो अपना व्यापार शुरू करना चाहते है इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आपको इस योजना के तहत कम से कम ब्याज में 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जा सकता है जिससे आप अपना व्यापार बिना किसी आर्थिक समस्या के शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े: अब मिलेगा 50 लाख रुपये तक लोन! | PMEGP Loan Yojana

इस योजना का लाभ दलित, ST, SC, विधवा महिलाओ को मिलेगा जिससे वे अपना खुदका व्यापार शुरू कर सके और आर्थिक रूप से सशक्त हो सके।

Stand Up India Scheme केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसके लिए आवेदन कैसे करना है?, योजना के लिए कोनसे लोग पात्र है? योजना के आवश्यक दस्तावेज कोनसे है? इस योजना के पात्रता मानदंड क्या है? इसकी पूरी जानकारी आज के इस लेख में आपको विस्तार से दी जाएगी इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Stand Up India Scheme 2024

योजना का नामStand Up India Scheme
द्वारा लॉन्च किया गयाकेंद्र सरकार
शुरुआत5 अप्रैल 2016
उद्देश्यछोटी कंपनियों को ऋण और वित्तपोषण प्रदान करना
फ़ायदेव्यापार के लिए लोन
पात्रता मापदंडभारत का निवासी होना चाहिए
लाभार्थियोंदलित, SC, ST, विधवा महिलाएं
आवेदन के विधिऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://standupmitra.in/
Stand Up India Online Applyयहाँ क्लिक करे
Stand Up India Formयहाँ क्लिक करे
Stand Up India Brochureयहाँ क्लिक करे
Home Page BharatMati

Motive of Stand Up India (योजना का उद्देश्य)

Stand Up India Scheme के माध्यम से केंद्र सरकार देश के दलित, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), एवं विधवा महिलाओ की आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, इस Stand Up India Yojana के तहत लाभार्थी को व्यापार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की मदद करेगी।

जिसमे व्यापार शुरू करने के लिए सरकार 75% तक की लागत कवर करेगी बाकि बची हुवी रकम उमेदवार को देनी होगी, इस योजना के लिए कम से कम 10 लाख रुपये तक की लागत को उमीदवार को देना होगा अगर आप 1 करोड़ तक के व्यापार को शुरू करना चाहते हो तो।

इस योजना का लाभ आप किसी भी बैंक द्वारा ले सकते हो, Stand Up India Scheme लोन प्रदान करने वाले बैंकों की सूची हमने निचे दी है आप उसमेसे अपने बैंक में जाकर इस योजना की अधिक जानकारी ले सकते है।

इस योजना के तहत अब तक कुल राशि रु. 57184 करोड़ का वितरण नए व्यापार के लिए केंद्र सरकार द्वारा किया जा चूका है जिसके लिए कुल 221877 आवेदन योजना के लिए लाभार्थी द्वारा किये गए थे।

कुल आवेदन244121
कुल राशिरु. 57184 करोड़
स्वीकृत आवेदन221877
स्वीकृत राशिरु. 41465.31 करोड़
हैंडहोल्डिंग एजेंसियां24613
ऋणदाता शामिल हुए85
शाखाएँ जुड़ीं148270
एचएचए अनुरोध4005

ऊपर दी गयी सारी जानकारी 6/3/24 के अनुसार है और यह जानकारी Stand Up India के आधिकारिक वेबसाइट से ली गयी है।

Stand Up India Loans List of Banks Provide

Stand Up India Loan के लिए केंद्र सरकार द्वारा बैंक का चयन किया गया है आप बस चयनित बैंक से ही स्टैंड अप इंडिया योजना का लाभ लेकर अपने व्यापार के लिए लोन ले सकते है।

Stand Up India Scheme Loan Provider Bank List निम्मलिखित:

ऐक्सिस बैंकइंडियन बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदाइंडियन ओवरसीज बैंक
बैंक ऑफ इंडियाजम्मू एवं कश्मीर बैंक लिमिटेड
बैंक ऑफ महाराष्ट्रपंजाब एंड सिंध बैंक
केनरा बैंकपीएनबी बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियास्टेट बैंक ऑफ इंडिया
आईसीआईसीआई बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया
आईडीआईबी बैंकयूको बैंक

Stand Up India Scheme Benefits (लाभ)

Stand Up India Yojana के लाभ बहुत है जैसे की निवेशक के लिए अलग लाभ है और आवेदन उमीदवार के लिए इस योजना के अलग लाभ है, लेकिन हम महत्वपूर्ण लाभ जो एक लाभार्थी और निवेशक इस योजना के तहत ले सकते है वो निचे दिए गए है।

  • स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत व्यापार शुरू करने के लिए लाभार्थी को 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • Stand Up India Yojana नए व्यवसाय मालिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है, साथी ही प्रेरणा और प्रोत्साहन देती है जिससे यह योजना बेरोजगारी को कम करने का काम भी करती है।
  • Stand Up India Yojana में निवेशक को बहुत ही ज्यादा लाभ है जैसे की निवेशक को योग्य सलाह, बैंक द्वारा मार्गदर्शन, और क़ानूनी मदद मिलती है यह इस योजना का निवेशक के लिए मुख्य लाभ में से एक है।
  • इस योजना के तहत व्यापार शुरू करने के बाद विशेषज्ञों से आपको मार्गदर्शन किया जाता है।
  • Stand Up India Scheme के तहत लिए लोन को चुकाने के लिए 7 साल का समय दिया जाता है जिससे व्यापार को और बढ़ा करने के लिए लाभार्थी को अच्छा खासा समय मिल जाता है।
  • इस योजना के तहत आपको लिए गए धनराशि पर सब्सिडी दी जाती है और कम से कम ब्याजदर में आपको लोन उपलब्ध किया जाता है।

Stand Up India Scheme Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

Stand Up India Scheme का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के लिए कुछ पात्रता मापदंड तय किये गए है अगर आप इस योजना का लाभ लेकर अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको इन मापदंड में पात्र होना अनिवार्य है।

जो उमीदवार इन मापदंड में पात्र है वही इस योजना के तहत केंद्र सरकार से 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

Stand Up India Scheme के लिए पात्रता मापदंड निम्मलिखित:

  • Stand Up India Yojana के लिए आवेदन करने वाला उमीदवार 18 वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए।
  • लोन के लिए एजेंसी एलएलपी या साझेदारी फर्म होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के व्यापार का टर्नओवर अब 25 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए
  • इस योजना के तहतलाएं लेने के लिए SC या ST वर्ग से संबंधित व्यक्ति के लिए उद्योजक महिला होनी चाहिए।
  • योजना के लिए आवेदन कर रहा आवेदक किसी आर्थिक संस्थान या किसी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

Stand Up India Scheme Document List (योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज)

Stand Up India Scheme से लोन लेने के लिए आवेदक के पास सारे दस्तावेज होना आवश्यक है, क्योकि आप लोन ले रहे है इसलिए आपको निचे दी गयी सुचि में से सारे डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है तभी आपका आवेदन योजना के लिए स्वीकार होगा।

Stand Up India Scheme Document List: 

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान प्रमाण: जैसे की पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, या पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण: इलेक्ट्रिक बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पानीका बिल
  • व्यापार उद्यम सौदे का प्रमाण
  • उद्यम आधार
  • बैंक पासबुक
  • पिछले 6 महीनों के बैंक लेनदेन का प्रमाण
  • ITR (Income Tax Return) – अगर है तो

Stand Up India Scheme Apply Online

Stand Up India Yojana के लिए इच्छुक और पात्र उमेदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक वेबसाइट भी बनाई गयी है जहाँ से आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Stand Up India Scheme के लिए आवेदन करने से पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना है, जब भी आप आवेदन करोगे तो आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा उसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर अपने दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे तभी आपका लोन सेंशन होगा।

इसलिए डॉक्युमेंट्स अपलोड करने से पहले सारे दस्तावेज को अच्छे से स्कैन करे और स्कैन करके ही आपको सारे दस्तावेज को अपलोड करना है वरना आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

ऐसे करे Stand Up India Scheme Online Apply:

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.standupmitra.in/ पर जाना है और अपना पंजीकरण करवाना है।
  • उसके बाद आपको हमने ऊपर Stand Up India Scheme Application Form PDF लिंक दिया है वहा से आपको फॉर्म को डाउनलोड करना है और पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी है और फॉर्म को भर लेना है उसके बाद आपको फॉर्म को स्कैन करना है।
  • फॉर्म स्कैन करने के बाद आपको फॉर्म के साथ साथ सारे दस्तावेज को अपलोड करना है।
  • सारे दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना है लेकिन उससे पहले आप दर्ज की गयी जानकारी और दस्तावेज की जाँच कर लीजिये अगर कुछ गलती होती है तो ठीक करके सबमिट बटन पर क्लिक करे।

इस तरह से आप Stand Up India Scheme Online Apply कर सकते है।

यह भी पढ़े:  5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज | Ayushman Bharat Yojana

Stand Up India Scheme FAQ

Stand Up India Scheme की शुरुवात कब हुवी थी?

Stand Up India Scheme की शुरुवात 5 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के हाथो हुवी थी।

Stand Up India योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कहा करे?

Stand Up India योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है इसलिए लिए आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की गयी है आप यहाँ क्लिक करके भी आवेदन कर सकते है।

Stand Up India के तहत कितने रुपये का लोन दिया जाता है?

Stand Up India के तहत 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का लोन कम से कम ब्याज दर में दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं।

Leave a Comment