Ladki Bahin Yojana 15th Installment Update: दिवाली से पहले मिलेगी 15वीं क़िस्त, दिवाली बोनस के साथ

Ladki Bahin Yojana 15th Installment Update: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की लाभार्थी महिलाओ के लिए दिवाली के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा तोहफा दिया जा रहा है, जिसमे महिलाओ को अक्टूबर माह में दूसरी बार योजना की क़िस्त से लाभान्वित किया जा रहा है, सभी पात्र महिलाओ को दिवाली के अवसर पर बोनस के साथ साथ 15 हफ्ता वितरित किया जा रहा है।

दिवाली के अवसर पर महिलाए खरीदारी कर सके इसलिए सरकार महिलाओ को दिवाली के पहले हे क़िस्त का वितरण करेगी, साथ ही जिन महिलाओ को अगस्त माह की 13वीं क़िस्त नहीं मिली है तो उन्हें अक्टूबर महीने में अगस्त और सितंबर दो माह की राशि एकसाथ दी जाएगी जिसमे 3000 रूपए महिलाओ के खाते में जमा किए जाएंगे।

अगर आप भी योजना की 15वीं क़िस्त कब मिलेगी जानना चाहती है तो आर्टिकल पूरा पढ़े, इसमें हमने 15 हफ्ता की तिथि, एवं दिवाली बोनस की जानकारी दी है, इसके आलावा क्या महिलाओ को योजना की किस्ते प्राप्त करने के लिए ladki bahin yojana ekyc करना अनिवार्य है, या नहीं यह भी इस लेख में संक्षेप में जानकारी दी है, इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Ladki Bahin Yojana 15th Installment Update

लाडकी बहिण योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याणकारी योजना है, इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बने और उन्हें अपनी छोटी मोठी जरूरतों के लिए परिवार पर निर्भर रहना न पड़े।

अबतक इस योजना की कुल 14 किस्ते महिलाओ को दी जा चुकी है और अब दिवाली के पावन अवसर पर महिलाओ को सितंबर महीने की 15वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, जिसके लिए महिला व बाल विकास विभाग को 3960 करोड़ का निधि जारी किया जा चूका है।

ladki bahin yojana 15th installment update के अनुसार 2 करोड़ से अधिक महिलाओ को सितंबर महीने की क़िस्त का वितरण किया जाएगा, परन्तु इसके लिए महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और डीबीटी सक्रीय होना चाहिए।

लाडकी बहिण योजना 15वीं क़िस्त के लिए पात्रता

Majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत महिलाओ को योजना की 15वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए योजना की पूरी पात्रताओं को पूरा करना होगा, जो महिलाए पात्रता पूरा करेगी केवल उन्हें ही सितंबर माह की क़िस्त का लाभ दिया जाएगा।

  • महिला महाराष्ट्र की निवासी हो।
  • महिला के परिवार के सदस्य आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • लाभार्थी परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Date

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा सितंबर महीने की 15वीं क़िस्त का वितरण करने हेतु नया जीआर जारी किया गया है, इस जीआर के अनुसार 3960 करोड़ रूपए का निधि महिला व बाल विकास विभाग को जारी किया जा चूका है, और ladki bahin yojana 15th installment update के अनुसार महिलाओ को दिवाली से पहले ही 15 हफ्ता वितरित किया जा सकता है।

Majhi ladki bahin yojana 15th installment date के अनुसार महिलाओ को 12 से 15 अक्टूबर के दौरान दो चरणों में 15वीं क़िस्त का वितरण सीधे महिलाओ के बैंक खाते में किया जाएगा, महिलाए योजना की वेबसाइट से क़िस्त की स्थिति को चेक कर सकती है।

Ladki bahin yojana 15 hafta GR:

Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment GR

दिवाली से पहले मिलेगी 15वीं क़िस्त

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के अंतर्गत महिलाओ को सितंबर माह की क़िस्त का वितरण अक्टूबर माह में किया जा रहा है, हाल ही में सरकार द्वारा 3960 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया गया है, और अब सभी महिलाओ को दिवाली के अवसर पर दिवाली की खरेदी करने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर तक क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।

बिना केवायसी के मिलेगा सितंबर का 15 हफ्ता

Ladki bahin yojana के अंतर्गत सभी महिलाओ के लिए ई-केवायसी करना अनिवार्य कर दिया गया है, यदि महिलाए ई-केवायसी नहीं करेगी तो उन्हें योजना से हटाया जाएगा, महिला योजना के आधिकारिक वेबसाइट से अपने आधार कार्ड द्वारा से केवायसी कर सकती है।

Ladki bahin yojana 15th installment update के अनुसार महिलाओ को अक्टूबर महीने की 15वीं क़िस्त बिना केवायसी यानी जिन महिलाओ की केवायसी नहीं हुवी है उन्हें भी दी जाएगी, लेकिन अक्टूबर माह की 16वीं क़िस्त के लिए महिलाओ को केवायसी करना अनिवार्य होगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Update FAQ

ladki bahin yojana ekyc link

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ekyc

लाडकी बहिण योजना दिवाली बोनस

महाराष्ट्र सरकार या महिला व बाल विकास विभाग द्वारा दीवाली के अवसर पर लाडकी बहिण योजना का लाभ ले रही महिलाओ को दिवाली बोनस देने की जानकारी या पुष्टि नहीं की गई है, अभी केवल महिलाओ को सितंबर माह की क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon