घर बनाने के लिए सरकार देगी मुफ्त रेत!, राज्य सरकार की नई योजना । Free Valu Yojana Maharashtra

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 0 Average: 0]

अब राज्य सरकार इस Free Valu Yojana Maharashtra के तहत देगी घर बनाने के लिए मुफ्त रेत, महाराष्ट्र राज्य सरकार की इस योजना से गरीब से गरीब परिवार अपने घर के लिए मुफ्त में रेत ले सकते है।

राज्य में मुख्यमंत्री श्री एकनाथजी शिंदे के नेतृत्व में इस योजना की शुरुवात की गयी है, इस योजना के तहत मुफ्त में रेत पाने के लिए आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mahakhanij.maharashtra.gov.in/sandbooking/home भी लॉन्च की गयी है।

Free Valu Yojana Maharashtra के तहत रेत पाने के लिए सबसे पहले आवेदक को रेत Booking करनी है और उसके बाद जहा पर सरकारी रेत डेपो है वहा से आवेदक रेत का पास देकर रेत हासिल कर सकता है।

इस लेख में हमने फ्री वाळू योजना महाराष्ट्र के बारे में संक्षेप में जानकारी दी है, जैसे की आवेदन कैसे करना है?, फ्री वाळू योजना के तहत रेत बुकिंग कैसे करनी है, इस योजना का लाभ किसे मिलेगा इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गयी है इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Free Valu Yojana Maharashtra

Free Valu Yojana Maharashtra का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने में हो रहे रेत के खनन को रोकना और राज्य के गरीब लोगो को कम कीमत में घर बांधने के लिए रेत उपलब्ध करना है, और इसी उद्देश्य से इस योजना की शुरुवात की गयी है।

फ्री वाळू योजना महाराष्ट्र के तहत राज्य के लोगो को 600 रुपये में एक ब्रास रेती दी जाएगी, और एक आवेदक को पांच ब्रास रेत इस योजना के आंतरिक में दी जाएगी।

Free Valu Yojana Maharashtra Highlights

योजना का नामFree Valu Yojana Maharashtra
योजना का लाभकम कीमत में रेत उपलब्ध करना
केटेगरीसरकारी योजना
योजना का उद्देश्यबड़े पैमाने में हो रहे रेत के खनन को
रोकना और कम कीमत में घर बांधने के
लिए रेत उपलब्ध करना
लाभार्थीराज्य के रहिवासी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाईन नंबर020 67800800
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करे

Free Valu Yojana Maharashtra Eligibility Criteria

फ्री वाळू योजना महाराष्ट्र के तहत रेत पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मापदंड जारी किये गए है, अगर आवेदक इस योजना के तहत मुफ्त में रेत पाना चाहते है तो निम्मलिखित दिए मापदंडो में पात्र होना अनिवार्य है।

Free Valu Yojana पात्रता मापदंड:

  • फ्री वाळू योजना महाराष्ट्र के लिए आवेदन कर रहा आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक केंद्र सरकार या राज्य सरकार की आवास योजना का लाभार्थी होना चाहिए।
  • फ्री वाळू योजना महाराष्ट्र के लिए आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
  • योजना के लिए उम्मीदवार के पास सारे दस्तावेज होना अनिवार्य है।
  • Free Valu Yojana से आवेदक को रेत बुकिंग करनी होगी, बुकिंग के बाद ही आवेदक को रेत दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत एक आवेदक को 5 ब्रास रेत दी जाएगी।
  • रेत बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, एक ब्रास रेत के लिए 600 रुपये का भुगतान आवेदक को करना होगा।
  • परिवहन का खर्च रेत बुकिंग करने के बाद आवेदक स्वयं करना होगा।

Free Valu Yojana Maharashtra आवश्यक दस्तावेज

फ्री वाळू योजना महाराष्ट्र आवश्यक दस्तावेज निम्मलिखित:

  • Adhar Card
  • Pan Card
  • Ration Card
  • GST No (अगर है तो)
  • Mobile Number

Free Valu Yojana Maharashtra Benefits (लाभ) 

इस योजना के तहत लाभार्थी को पांच ब्रास तक रेत मुफ्त में दी जाएगी, लाभार्थी को बस परिवहन का खर्च उठाना होगा, अगर लाभार्थी को पांच ब्रास से अधिक रेत की जरुरत है तो आवेदक को 600 रुपये प्रति ब्रास से भुगतान करना होगा।

Free Valu Yojana Maharashtra Online Form (Booking)

Free Valu Yojana Maharashtra इस योजना के तहत मुफ्त में रेत पाने के लिए आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है, आवेदन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लिंक एक्टिव (वेबसाइट) की गयी है।

सबसे पहले आवेदक को रेत बुकिंग कर लेनी है उसके बाद नजदीकी सरकारी रेत डेपो में जाकर रसीद द्वारा रेत का आर्डर देना है, परिवहन के लिए लगने वाला खर्चा आवेदक को स्वयं देना होगा।

Free Valu Yojana Maharashtra Online Booking:

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है – https://mahakhanij.maharashtra.gov.in/sandbooking/home
  • उसके बाद वेबसाइट में लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज आएगा, यहाँ आपको New Consumer? Sign Up विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन हो जायेगा, इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी है और पंजीकरण कर लेना है।
  • पंजीकरण करने के बाद आवेदक को वेबसाइट में लॉगिन करना है।
  • वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करना है और फिर आपको दस्तावेज अपलोड करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको अपना प्रोजेक्ट रजिस्टर करना है, और उसके बाद Sand Book करनी है।
  • आप my bookings में आपके रेत के आर्डर को चेक कर सकते है, उसके बाद आपको पेमेंट करना है।

इस तरह से आप Free Valu Yojana Maharashtra का लाभ लेकर 5 ब्रास तक की रेत फ्री में ले सकते है, अगर आपको 5 ब्रास से अधिक रेत चाहिए तो आपको 600 रुपये प्रति ब्रास भुगतान करना होगा।

Free Valu Yojana FAQ

Free Valu Yojana के तहत कितने ब्रास रेत दी जाएगी?

Free Valu Yojana के तहत मुफ्त में पांच ब्रास रेत दी जाएगी, अगर आवेदक को और रेती की जरुरत होती है तो उसे 600 रुपये एक ब्रास के लिए देना होगा।

Free Valu Yojana Maharashtra का उद्देश्य क्या है?

Free Valu Yojana Maharashtra का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने में हो रहे रेत के खनन को रोकना और राज्य के गरीब लोगो को कम कीमत में घर बांधने के लिए रेत उपलब्ध करना है।

Free Valu Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?

Free Valu Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, आवेदक https://mahakhanij.maharashtra.gov.in/sandbooking/home इस वेबसाइट से फ्री वाळू योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment