Bandhkam Kamgar Peti Yojana | बांधकाम कामगार योजना के तहत मिलेगी पेटी एवं सेफ्टी किट | bandhkam kamgar peti yojana form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 40 Average: 4.1]

Bandhkam Kamgar Peti Yojana: बांधकाम कामगार कल्याण मंडल महाराष्ट्र द्वारा सभी निर्माण श्रमिकों के लिए पेटी योजना की शुरवात की गयी है, जिसमे सभी श्रमिकों को पेटी के साथ साथ सेफी किट एवं 12 वस्तुए दी जाएगी, सभी लाभार्थी श्रमिक bandhkam kamgar peti yojana form के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया द्वारा आवेदन करके मुफ्त में पेटी प्राप्त कर सकते है।

महाराष्ट्र के बांधकाम कामगार कल्याण मंडल द्वारा सभी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए सेफी किट के साथ साथ 5000 रूपए की वित्तीय मदद निर्माण श्रमिकों को वर्ष 2025 में दी जा रही है, बांधकाम कामगार पेटी योजना के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य के निर्माण श्रमिक आवेदन कर सकते है, और वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया योजना के आंतरिक शुरू की जा चुकी है।

गरीब परिवार के श्रमिक बिना सेफी शूज, जैकेट, या अंधेरे मे काम करते है इस वजह से काफी दुर्घटनाये होती है, जिसमे श्रमिकों की जान पर भी काफी जोखिम रहता है, बिना सुरक्षा किट के काम करना जानलेवा हो सकता है इसलिए महारष्ट्र सरकार द्वारा सभी असंगठित श्रमिकों के लिए bandhkam kamgar peti yojana की शुरुवात की गयी है।

बांधकाम कामगार पेटी योजना के तहत निर्माण श्रमिकों को शेफ्टी किट में सेफ्टी शूज, सोलर बैटरी, सेफी हेलमेट,सेफ्टी जैकेट दी जाती है, जिससे यदि कोई दुघटना होती भी है तो श्रमिक को ज्यादा नुकसान नहीं होता है, और सेफ्टी किट के आलावा अन्य 12 वस्तुए दी पेटी योजना के तहत लाभार्थी को दी जाती है।

अगर आप भी बांधकाम कामगार पेटी योजना के तहत सेफ्टी किट के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने Bandhkam Kamgar Peti Yojana की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, जैसी आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, लाभ, और bandhkam kamgar peti yojana form कैसे करे आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Bandhkam Kamgar Peti Yojana विवरण

योजना का नामBandhkam Kamgar Yojana 2025
किसने शुरू कीमहाराष्ट्र सरकार
लाभार्थीमहाराष्ट्र बांधकाम कामगार
विभागमहाराष्ट्र इमारत व बांधकाम कामगार कल्याण मंडल
लाभ5,000/- रु. और बर्तनों का एक सेट
उद्देश्यराज्य के कामगारों को आर्थिक मदद करना
राज्यमहाराष्ट्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटBandhkam Kamgar Peti Yojana

Bandhkam Kamgar Peti Yojana 2025 क्या है?

Bandhkam kamgar peti yojana form के तहत श्रमिक पेटी योजना के तहत सेफ्टी किट के लिए आवेदन कर सकता है, पेटी योजना के आंतरिक महाराष्ट्र सरकार एवं कामगार कल्याण विभाग राज्य के श्रमिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे मुफ्त में सेफ्टी किट श्रमिकों को प्रदान कराती है।

Bandhkam kamgar yojana के तहत महाराष्ट्र सरकार श्रमिकों को सीधे 32 से अधिक योजनाओ से लाभान्वित करती है, इनमेसे ही एक पेटी योजना है, पेटी योजना 2014 से शुरू की गयी है और इस योजना के आंतरिक लाखो से अधिक निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है।

बांधकाम कामगार पेटी योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले श्रमिकों को badhkam kamgar yojana के लिए आवेदन करना होगा, एक बार जब बांधकाम कामगार योजना के लिए आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा उसके बाद आप पेटी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

बांधकाम कामगार योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Bandhkam kamgar peti yojana form के लिए निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • मोबाइल नंबर
  • राशन पत्रिका
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • 90 दिन का कार्य प्रमाण पत्र

बांधकाम कामगार पेटी योजना फॉर्म के लिए पात्रता

  • आवेदक श्रमिक महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • श्रमिक ने पिछले 12 महीनों में 90 दिनों से अधिक समय तक निर्माण श्रमिक के रूप में काम किया हो तभी उसे पेटी योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
  • आवेदक श्रमिक को योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडळ के साथ पंजीकरण कराना होगा।
  • आवेदक के परिवार की आय 1 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।

Bandhkam Kamgar Peti Yojana Form PDF Download

⬇️ Bandhkam Kamgar Peti Yojana FormDownload
⬇️Bandhkam Kamgar Online RegistrationClick here

Bandhkam Kamgar Peti Yojana Form

Bandhkam Kamgar Online Form

  • Bandhkam kamgar peti yojana online apply करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी ग्रामपंचायत कार्यालय या तालुका स्तर के बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडळ में जाना है।
  • इसके बाद आपको वहा से bandhkam kamgar peti yojana form प्राप्त करना है।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन में अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज जोड़कर आवेदन को कार्यालय में जमा करना है।
  • इसके बाद कर्मचारी द्वारा आपके आवेदन को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके दस्तावेज की जाँच की जाएगी।
  • दस्तावेज की जाँच करने के बाद आपको आवेदन की पावती दी जाएगी।
  • इस तरह से आप bandhkam kamgar online form के तहत आवेदन को पूरा कर सकते है।

बांधकाम कामगार पेटी योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

अगर आप बांधकाम कामगार योजना के तहत पेटी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको नजदीकी ग्रामपंचायत कार्यालय, csc केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र में जाकर आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना है।

आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आवेदन में जानकरी दर्ज करनी है, जैसे आपका नाम, पता, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक विवरण आदि, और इसके बाद आवेदन के साथ दस्तावेज जोड़ने है।

दस्तावेज आवेदन के साथ जोड़ने के बाद आवेदन को बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडळ में जमा करना है, इस तरह से आप बांधकाम कामगार पेटी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

बांधकाम कामगार पेटी योजना के तहत मिलने वाली सेफ्टी किट एवं चीजे

  1. बॅग
  2. जॅकेट
  3. सुरक्षा हेलमेट
  4. चार डिब्बे वाला लंच बॉक्स
  5. सेफ्टी जूते
  6. सोलर टॉर्च
  7. सोलर चार्जर
  8. पानी की बोतल
  9. मच्छरदानी
  10. हाथ के दस्ताने
  11. चटाई
  12. स्टील कुंजी बॉक्स

Bandhkam Kamgar Online Form Important Links

Bandhkam Kamgar Peti Yojana form pdfClick here
Bandhkam Kamgar Peti Yojana online applyClick here
आधिकारिक वेबसाइटClick here
bandhkam kamgar yojana gr pdfClick here
Join WhatsAppClick here
Join TelegramClick here

Bandhkam Kamgar Peti Yojana Form FAQ

Bandhkam kamgar peti yojana online registration

https://mahabocw.in/ इस वेबसाइट से श्रमिक Bandhkam kamgar peti yojana online registration कर सकते है।

Bandhkam kamgar peti yojana status

बांधकाम कामगार पेटी योजना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले https://mahabocw.in/ वेबसाइट ओपन करे और Benefits Distributed विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करना है और अपना नाम बैंक विवरण दर्ज करना है, इसके बाद आप Bandhkam kamgar peti yojana status चेक कर पाओगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment