Indian Air Force Bharti 2024। 12वी पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय वायु सेना में नौकरी का मौका जाने पात्रता, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे 1.5/5 - 2 (2 votes)

भारतीय वायु सेना में AFCAT और NCC अंतर्गत Special Entry Course शुरू किया गया है जिसके तहत Indian Air Force Bharti 2024 में कमिशंड ऑफिसर पद के लिए मेगा भर्ती का आयोजन किया गया है।

Air Force Bharti में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी [तकनीकी और गैर-तकनीकी] में कई पदों के लिए योग्य उमीदवारो की भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़े: Indian Navy Agniveer Bharti 2024

इस भर्ती की अधिसूचना भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा 20 मई 2024 को जारी की गयी है जिसमे तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में 304 रिक्त पदों के भर्ती के लिए Indian Air Force Bharti 2024 का आयोजन किया गया है।

Indian Air Force Bharti के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 30 मई से 28 जून 2024 तक शुरू होगी और इच्छुक आवेदकों को आवेदन (पंजीकरण) ऑनलाइन माध्यम से करना होगा इसके लिए Air Force द्वारा लिंक एक्टिव की गयी है।

अगर आप भी इस Indian Air Force Bharti 2024 के लिए इच्छुक है और आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत: तक पढ़े क्योकि इस लेख में हमने चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और अन्य आवश्यक विवरणों की जानकारी विस्तार में दी है जिससे आपको आवेदन करने में और भर्ती की तयारी करने में आसानी होगी।

Indian Air Force Bharti 2024

AFCAT परीक्षा भारतीय वायु सेना द्वारा हर साल में दो बार आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में उत्तीर्ण उमीदवार वायु सेना में शामिल होकर वायु सेना अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त करने के लिए उपस्थित होते है।

Air Force Bharti के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर 20 मई 2024 को जारी किया गया है जिसके तहत देश के पुरुष एवं महिलाये के लिए आने वाले वर्ष 2025 में Air Force Bharti 2024 के लिए पाठ्यक्रम के लिए फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी [तकनीकी और गैर-तकनीकी] शाखाओं में ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारियों के रूप में अपने कुलीन बल का हिस्सा बनने के लिए इस भर्ती का आयोजन किया गया है।

इस भर्ती में कुल 304 रिक्त पद है जिसमे ग्राउंड ड्युटी (टेक्निकल) के लिए 156 रिक्त पद, फ्लाइंग के लिए 29 रिक्त पद, ग्राउंड ड्युटी (नॉन टेक्निकल) के लिए 119 रिक्त पद है।

भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवारो को आवेदन 18 जून 2024 से पहले करना अनिवार्य है, Air Force Bharti 2024 के लिए आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 30 मई 2024 है और अंतिम तिथि 18 जून 2024 है, इसलिए इच्छुक उमीदवारो को 18 जून से पहले भर्ती के लिए आवेदन करना अनिवार्य है 18 जून के बाद किये जाने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जाऐंगे।

Indian Air Force Bharti 2024 Highlight

भर्ती का नामAir Force Bharti 2024
रिक्त पदों की संख्या304
पद का नामकमिशंड ऑफिसर
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वेतन 56,100रु. – 1,77,500रु. प्रति माह
भर्ती शुल्क550/- रुपये
आवेदन प्रारंभ की तिथि 30 मई 2024
आवेदन समाप्ति तिथि18 जून 2024
आधिकारिक वेबसाइट@indianairforce.nic.in

Indian Air Force Bharti 2024 Vacancy Details

एंट्रीब्रांचपद संख्या
AFCAT एंट्रीफ्लाइंग29
ग्राउंड ड्युटी (टेक्निकल)156
ग्राउंड ड्युटी (नॉन टेक्निकल)119
NCC स्पेशल एंट्रीफ्लाइंग10% जागा
Total304

Indian Air Force Bharti 2024 Education Qualification/ शैक्षणिक योग्यता

Indian Air Force Bharti 2024 Education Qualification पद अनुसार भिन्न है जिसका विवरण हमने निचे दिया है।

  • AFCAT एंट्री- फ्लाइंग:आवेदक 60% अंक के साथ 12वि कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए (Physics and Mathematics), और 60% अंक के साथ मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से BE/B.Tech. शाखा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • AFCAT एंट्री:  ग्राउंड ड्युटी (टेक्निकल): इस पद के लिए १२वीं कक्षा में उमीदवार को ५०% अंक से उत्तीर्ण हो (Physics and Mathematics) 60% अंक के साथ मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से BE/B.Tech. शाखा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • AFCAT एंट्री- (नॉन टेक्निकल): किसी भी मान्य प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी शाखा में 60% से अधिक अंक होने चाहिए या B. Com./60% अंक के साथ BBA/BMS/BBS/CA/CMA/CS/CFA. या B.Sc (फायनान्स) होना चाहिए।
  • NCC स्पेशल एंट्री- फ्लाइंग: NCC स्पेशल एंट्री- फ्लाइंग: इसके लिए केवल NCC का एअर विंग सिनियर डिव्हिजन C प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

Indian Air Force Bharti 2024 Age Limit/ आयु सिमा

Indian Air Force Bharti 2024 में आयु सिमा शाखा अनुसार भिन्न है।

  • फ्लाइंग ब्रांच: 18 से 22 वर्षे (आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए और फ्लाइंग ब्रांच के लिए अधिकतम आयु 24 वर्ष है)
  • ग्राउंड ड्युटी (नॉन टेक्निकल/टेक्निकल): 18 से 24 वर्षे ( ग्राउंड ड्यूटी के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष है)

नोट: पाठ्यक्रम शुरू होने के समय 25 वर्ष से कम आयु के उमीदवार अविवाहित होने चाहिए और 25 वर्ष से कम आयु की विधवाएँ/विधुर और तलाकशुदा पात्र नहीं हैं।

Indian Air Force Bharti 2024 Application Form/ऑनलाइन आवेदन

Indian Air Force Bharti 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जाने वाले है जिसके लिए भारतीय वायु सेना द्वारा लिंक 30 मई 2024 को एक्टिव की जाएगी, आपको निचे Indian Air Force Bharti 2024 Important Links & Dates में Indian Air Force Bharti Form Link मिल जाएगी।

वायु सेना भर्ती के लिए आवेदन 30 मई से शुरू होंगे, आवेदन करने के लिए निचे दिए चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है लिंक हमने निचे दिया है, या फिर आप यहाँ क्लिक करके भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
  • उसके बाद आपको वायु सेना के वेबसाइट पर पंजीकरण करना है।
  • पंजीकरण करने के बाद आपको Apply Now बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद Indian Air Force Bharti 2024 Form Open करना है।
  • Indian Air Force Bharti 2024 Form Open करने के बाद आपको विवरण दर्ज करना है और उसके बाद आपको दर्ज किये विवरण की जाँच करनी है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है और उसके बाद आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।

नोट: आवेदकों को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले Indian Air Force Bharti 2024 Notification को एक बाद ध्यान से पढ़ ले और उसके बाद ही भर्ती का आवेदन फॉर्म भरे।

Indian Air Force Bharti 2024 Important Links & Dates

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
विज्ञापन (अधिसूचना)Click Here
आवेदनClick Here
आवेदन प्रारंभ की तिथि30 मई 2024
आवेदन समाप्ति तिथि18 जून 2024
AFCAT 2 एडमिट कार्ड 2024
AFCAT 2 परीक्षा तिथि 2024सितंबर 2024
पाठ्यक्रम प्रारंभ होगाजुलाई 2025
आधिकारिक वेबसाइटindianairforce.nic.in
परीक्षा पैटर्नबहुविकल्पीय प्रश्न

Air Force Bharti 2024 परीक्षा पैटर्न

Indian Air Force Bharti 2024 Paper Pattern में आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा में भाग लेना है, CBT टेस्ट के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी।

AFCAT 2 परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जीने छुड़ाने के लिए उमीदवारो को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Indian Air Force Bharti में मौखिक योग्यता, संख्यात्मक योग्यता, तर्क, सामान्य जागरूकता और सैन्य योग्यता विषयों पर प्रश्न होंगे।

AFCAT 2 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग यानि नकारात्मक अंकन भी है इसका ध्यान रखे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे

सभी अनुभागों में 1 अंक की नकारात्मक अंकन व्यवस्था है।

Indian Air Force Bharti 2024 FAQ

Air Force Bharti 2024 की अधिसूचना कब जारी की गई ?

Air Force Bharti यानि AFCAT 2 परीक्षा के लिए AFCAT अधिसूचना 2024 20 मई 2024 को जारी कर दी गई है।

Indian Air Force Bharti की आवेदन तिथि?

Indian Air Force Bharti के लिए 30 मई 2024 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2024 है।

AFCAT का फुल फॉर्म क्या है?

AFCAT का फुल फॉर्म Air Force Common Entrance Test for admission in elite Air Force Academy है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment