Ladki Bahin Yojana 16 Hafta Update: लाडकी बहिन योजना 16 हफ्ता, महिलाओ को मिलेंगे 3000 रूपए

Ladki Bahin Yojana 16 Hafta Update: महाराष्ट्र शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना महिलाओ के लिए बड़ी सौगाद लेकर आई है, महिलाओ को अक्टूबर माह की 16वीं क़िस्त में 3000 रूपए की राशि से लाभान्वित किया जाने वाला है। ladki bahin yojana 16th installment date की आधिकारिक तिथि सरकार ने जारी कर दी है और इस माह में महिलाओ को योजना की क़िस्त वितरण की जाएगी।

योजना के अंतर्गत राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की विधवा, विवाहित, निराश्रित, परित्यक्ता, एवं अविवाहित महिलाओ हर माह 1500 रूपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। जिससे महिला आर्थिक रूप से सशक्त बने, परिवार में उनकी स्थिति मजबूत हो और उनके पोषण में सुधार हो।

Ladki Bahin Yojana 16 Hafta Update

Ladki Bahin Yojana 16 Hafta Update

Ladki bahin yojana की 16वीं क़िस्त वितरण करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा योजना की पात्र महिलाओ की सूचि जारी है, इस सूचि में शामिल महिलाओ को 16वीं क़िस्त का लाभ मिलेगा, साथ ही जो महिलाए ई-केवायसी नहीं हुवी है उन्हें जल्द से जल्द केवायसी करने के आदेश जारी किए गए है, ताकि उन्हें अक्टूबर माह की क़िस्त दी जा सके।

Ladki bahin yojana 16 hafta update के अनुसार महिलाओ को नवंबर माह के पहले सप्ताह से ही योजना की 16वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, लाभार्थियों को सहायता राशि दो चरणों में दी जाएगी, पहला चरण 4 नवंबर से और दूसरा चरण 12 नवंबर तक चलेगा, इसके बाद भी यदि महिला को सहायता राशि नहीं मिलती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना 16 हफ्ता की पात्रता

  • महिला महाराष्ट्र की निवासी हो।
  • 16वीं क़िस्त के लिए महिला की eKYC हो चुकी हो।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 16वीं क़िस्त इन महिलाओ को मिलेंगे 3000 रूपए

Mazi ladki bahin yojana के अंतर्गत महिलाओ 1500 रूपए की किस्ते दी जाती है, परन्तु महाराष्ट्र की लाखो महिलाओ को 16वीं क़िस्त में 3000 रूपए से लेकर 4500 रूपए की राशि से लाभान्वित किया जाने वाला है। परन्तु इसके लिए महिलाओ को केवायसी करनी होगी।

जिन महिलाओ को 14वीं और 15वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिला है उन महिलाओ को सरकार द्वारा एकसाथ तीन किस्ते दी जाएगी जिसमे महिला को 4500 रूपए मिलेंगे। और जिन महिलाओ को केवल 15वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें 3000 रूपए मिलेंगे जिसमे अक्टूबर का 16 हफ्ता शामिल है।

लाडकी बहिण योजना 16वीं क़िस्त के लिए ई-केवायसी चाहिए

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के लिए ई-केवायसी प्रक्रिया शुरू हो गई है, महिलाए योजना के पोर्टल से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड द्वारा केवायसी कर सकती है, सितंबर माह की क़िस्त जिन महिलाओ ने केवायसी नहीं की उन्हें भी दी गई लेकिन अक्टूबर महीने की क़िस्त के लिए महिलाओ को eKYC करना अनिवार्य है। यदि महिला केवायसी नहीं करेगी तो उन्हें योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

Ladki Bahin Yojana 16th Installment Status

  • सबसे पहले majhi ladki bahin yojana website ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद मेनू में क्लिक करे और यहां अर्जदार लॉगिन विकल्प पर क्लीक करे।
  • अब लॉगिन पेज ओपन होगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे और Login बटन पर क्लिक करे।
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद Application made earlier पर क्लिक करे।
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां Actions विकल्प में रूपए के चिन्ह पर क्लीक करे।
  • इसके बाद आप लाडकी बहिण योजना 16 हफ्ता का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 16 Hafta Update FAQ

ladki bahin yojana ekyc link

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ekyc

लाडकी बहिन योजना 16वीं क़िस्त में कितने रूपए मिलेंगे

Ladki bahin yojana 16 hafta update के अनुसार लाभार्थियों को 1500 रूपए 16वीं क़िस्त में दिए जाएंगे और जो महिला नमो शेतकरी योजना की लाभार्थी है उन्हें 500 रूपए दिए जाएंगे।

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon