Ladki Bahin Yojana 6th Installment | दिसंबर के पैसे मिलेंगे नवंबर में, इस दिन मिलेगी लाडकी बहिन योजना 6वि क़िस्त | Ladki Bahin Yojana 6th Installment Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 44 Average: 3.5]

Ladki Bahin Yojana 6th Installment: लाडकी बहिन योजना के आंतरिक महिलाओ को दिसंबर महीने की क़िस्त नवंबर महीने में ही वितरण करने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गयी है, इसके आलावा योजना के छटे चरण में सभी महिलाओ को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, इसके लिए राज्य सरकार ने ladki bahin yojana 6th installment date जारी की है।

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा अबतक लाडकी बहिन योजना के तहत कुल 5 किस्तों का वितरण किया है और अब महिलाओ 6वीं क़िस्त का वितरण करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिससे अब राज्य की सभी लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में DBT के माध्यम से नवंबर के इस तारीख को ट्रांसफर किए जाएंगे।

यदि अगर आप लाडकी बहिन योजना के तहत आवेदन कर चुकी है और अबतक लाडकी बहिन योजना के आंतरिक लाभ प्राप्त कर रही है तो आपको बता दे की अब आपको दिसंबर महीने की ladki bahin yojana 6 kist नवंबर महीने में ही मिलाने वाली है।

इसके आलावा जिन महिलाओ के बैंक कहते में DBT अक्षम न होने के कारण उन्हें योजना के तहत पैसे नहीं मिले है, ऐसी महिलाओ के लिए खुशखबर निकल कर आ रही है, यदि अगर आपको अबतक लाडकी बहिन योजना के पैसे नहीं मिले है तो जल्दी 25 नवंबर से पहले बैंक में जाकर DBT को एक्टिव करे आपको जल्द ही योजना के तहत 9000 रूपए मिलने वाले है।

अगर आप भी ladki bahin yojana 6th installment date जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्योकि हमने लाडकी बहिन योजन 6वि क़िस्त की पूर्ण जानकारी इस लेख में दी है, जैसे ladki bahin yojana 6th installment कब मिलेगी, 6वि क़िस्त में कितने पैसे मिलेंगे आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment विवरण

योजना का नामLadki Bahin Yojana Maharashtra
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
Last Dateनवंबर 2024
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana 6th Installment Date

Ladki Bahin Yojana 6th Installment

Majhi ladki bahin yojana 6th installment के माध्यम से राज्य की सभी लाभार्थी महिलाओ को दिसंबर महीने की क़िस्त नवंबर महीने में ही वितरण करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा किया गया है, योजना की 6वीं क़िस्त में महिलाओ को 1500 रूपए सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

महाराष्ट्र राज्य में अभी विधानसभा के चुनाव होने वाले है, ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा एक सभा के दौरान यह जानकारी और लाडकी बहिन योजना की 6वीं क़िस्त की तारीख जारी की है, इसके आलावा जिन महिलाओँ को अबतक योजना के आंतरिक राशि नहीं मिली है उन्हें भी पैसे देने की बात मुख्यमंत्री शिंदेजी द्वारा की गयी है।

राज्य में चुनाव के चलते 12 अक्टूबर से ही अचार सहिंता जारी की गयी है, इसीलिए राज्य सरकार ने दिवाली से पहले ही नवंबर और अक्टूबर महीने की राशि Ladki Bahin Yojana Diwali Bonus के प्रारूप में महिलाओ को दी गयी थी।

जिसके बाद अब राज्य सरकार महिलाओ को नवंबर महीने में 6वि क़िस्त के तहत दिसंबर महीने की क़िस्त जारी करने की घोषणा की गयी है, जैसे की आपको पता ही होगा 20 नवंबर को राज्य में चुनाव होने जा रहे है।

हाल ही में हुवे एक सभा के दौरान मुख्यमंत्रीजी ने बताया की यदि अगर महायुति सरकार पुनः राज्य में जीतती है और सत्ता स्थापन करती है तो वे योजना की राशि को 1500 रूपए से बढ़ाएंगे, और Ladki Bahin Yojana 6th Installment के आंतरिक महिलाओ को दिसंबर माह की किस्त नवंबर महीने में ही दी जाएगी।

इसके आलावा ladki bahin yojana 6th installment date के तहत महिलाओ को 25 नवंबर से ही योजना की 6वि क़िस्त का वितरण किया जाएगा और महिलाओ के बैंक खाते में राशि का वितरण ऑनलाइन किया जाएगा।

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

Majhi ladki bahin yojana 6th installment के आंतरिक राशि प्राप्त करने के लिए महिलाओ को पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, तभी उन्हें योजना के आंतरिक 6वी क़िस्त का लाभ प्राप्त होगा।

  • लाडकी बहिन योजना 6वि क़िस्त के लिए महिला लाडकी बहिन योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रही हो।
  • महिला के बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए और DBT (Direct Benefit Transfer) अक्षम होना चाहिए।
  • आवेदिका महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • योजना के लिए विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाए पात्र है।
  • आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

mazi ladki bahin yojana निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • स्व-घोषणा पत्र
  • आवेदन फॉर्म

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply

लाडकी बहिन योजना 6वि क़िस्त का लाभ प्राप्त करने हेतु महिलाओ को आवेदन करना अनिवार्य है, यदि आप पहले से ही लाडकी बहिन योजना के तहत लाभान्वित है तो आपको आवेदन करना नहीं है, परन्तु यदि अपने इससे पहले majhi ladki bahin yojana online apply नहीं किया तो निम्मलिखित चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, ग्रामपंचायत में जाकर ladki bahin yojana form प्राप्त करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म मे अपनी जानकारी दर्ज करनी है, जैसे अपना नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन के साथ दस्तावेज जोड़ने है और आवेदन को आंगनबाड़ी केंद्र या ग्रामपंचायत में जमा कराना है।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद ग्रामपंचायत कर्मचारी अथवा आंगनबाड़ी सेविका द्वारा आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा।
  • आवेदन करने के बाद महिलाओ का आधार कार्ड द्वारा केवायसी की जाएगी, और आपको एक रसीद दी जाएगी।
  • इस तरह से आप लाडकी बहिन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana Nari Shakti Doot App Online

Ladki Bahin Yojana 6th Installment Date

राज्य में 20 नवंबर से विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले है, ऐसे में महिलाओ को दिसंबर महीने की ladki bahin yojana kist नवंबर महीने में ही दी जाएगी, इसका फायदा सीधे महिलाओ को प्राप्त होगा।

20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे, ऐसे में यदि अगर BJP, शिवसेना, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महायुति की जीतती है और पुनः सरकार बनाती है तो महिलाओ को ladki bahin yojana 6th installment date के तहत 25 नवंबर से ही छटे चरण में 1500 रूपए राशि का वितरण लाभार्थीओ के बैंक खाते में किया जाएगा।

यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी ने हाल ही के एक टीवी इंटरव्यू में बताई है, इसके आलावा यदि अगर अपने अभी तक आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक नहीं कराया है तो बैंक जाकर जल्दी लिंक कराए तभी आपको 6वी क़िस्त का लाभ प्राप्त होगा।

इसके आलावा आप लाडकी बहिन योजना 6वी क़िस्त का स्टेटस अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते है, स्टेटस चेक करने के लिए आप testmmmlby.mahaitgov.in इस पोर्टल का उपयोग कर सकते है।

Ladki Bahini Yojana PDF Download

⬇️ Majhi Ladki Bahin Yojana FormDownload
⬇️ हमीपत्र का भरा हुआ नमूनाSample Download
⬇️ Ladki Bahin Yojana Hami Patra PDFHamipatra Download

Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment Date Maharashtra Important Links

Ladki Bahin Yojana 6th Installment StatusClick Here
Mazi ladki bahin yojana 2024 online applyClick Here
Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र LinkClick Here
Majhi Ladki Bahin Yojana List 2024Click Here
Ladki Bahin Yojana StatusClick Here
Narishakti Doot App DownloadClick Here
Mazi ladki bahin yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Mazi Ladki Bahin Yojana FAQ

लाडकी बहिन योजना 6वी क़िस्त में कितने रूपए मिलेंगे

ladki bahini yojana 6th installment में महिलाओ को 1500 रूपए मिलेंगे, यदि अगर आपका आवेदन जुलाई या अगस्त में स्वीकार किया गया है और आपको अबतक एक भी क़िस्त नहीं मिली है तो ऐसे में आपको एकसाथ 6 किस्तों का वितरण किया जाएगा जिसमे आपको 9000 रुपए मिलेंगे।

ladki bahini yojana 6th installment कब मिलेगी

ladki bahini yojana 6th installment 25 नवंबर के बाद छटे चरण में महिलाओ को मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment