Ladki Bahin Yojana Application Status: लाडकी बहिन योजना के आंतरिक आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से शुरू कर दी गयी है, जिसके तहत महिलाए दिसंबर महीने तक आवेदन कर सकती है, आवेदन करने के बाद महिलाओ को लाडकी बहिन योजना आवेदन स्तिथि चेक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा वेबसाइट जारी की है, जहां से महिलाए मोबाइल नंबर एवं रेजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा एप्लीकेशन स्टेटस एवं majhi ladki bahin yojana payment status चेक कर सकते है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा चुनाव के बाद आवेदन प्रक्रिया एवं mazi ladki bahin yojana के आंतरिक महिलाओ को हर महीने 2100 रूपए प्रति माह देने की घोषणा की है, योजना के तहत पहले महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए दिए जाते थे और अबतक राज्य की 3 करोड़ से अधिक महिलाओ को योजना के पहले पांच चरण में 5 किस्तों का वितरण किया जा चूका है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की शुरुवात महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 28 जून 2024 को की गयी है, इस योजना के आंतरिक राज्य की सभी 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम आयु वाली सभी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिला पात्र होंगी, इसके आलावा परिवार की एक अविवाहित महिला भी योजना के तहत आवेदन कर सकती है।
अगर आप महाराष्ट्र से है और लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है तो इस लेख को पूर्ण पढ़े, इस लेख में हमने mukhyamantri majhi ladki bahin yojana की पूर्ण जानकारी संक्षेप में दी है, जैसे ladki bahin yojana online apply कैसे करे, दस्तावेज, पात्रता, ladki bahin yojana application status, लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूचि, ladki bahin yojana payment status आदि।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।
Majhi Ladki Bahin Yojana Application Status विवरण
योजना का नाम | Mazi Ladki Bahin Yojana |
लाभ | महिलाओ को मिलेंगे 2100 रुपये हर महीने |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
योजना की शुरुवात | 28 जून 2024 |
लाभार्थी | महिलाये |
आवेदन शुरू | 1 जुलाई 2024 |
मिलने वाली धनराशि | 2100 रुपये हर महीने |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Ladki Bahin Yojana Application Status |
Ladki Bahin Yojana Application Status
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana application status के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है, पहले केवल जिन महिलाओ ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था वही लाडकी बहिन योजना आवेदन स्तिथि चेक कर सकती थी, परन्तु अब जिन महिलाओ ने ऑफलाइन आवेदन किये है वे भी testmmmlby.mahaitgov.in इस वेबसाइट से अपने रेजिस्ट्रेशन नंबर एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर द्वारा अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
आवेदन स्थिति के आलावा महिलाए mazi ladki bahin yojana payment status चेक कर सकती है, क्योकि राज्य की कई महिलाए ऐसी है जिनके आवेदन योजना के आंतरिक स्वीकार किये गए है परन्तु उन्हें अबतक योजना की क़िस्त प्राप्त नहीं हुवी है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के लिए एक नए पोर्टल का निर्माण किया गया है, जहाँ से महिलाए आवेदन स्थिति के आलावा पेमेंट स्थिति को चेक कर सकती है।
लाडकी बहिन योजना के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मध्यान से आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2024 से शुरू की गयी है, जिसके तहत अबतक लाखो महिलाओ को योजना के आंतरिक लाभान्वित किया जाएगा, इसके आलावा पहले महिलाओ को पहले योजना के तहत 1500 रूपए प्रति माह का प्रावधान था जिसे बदलकर अब महिलाओ को हर महीने 2100 रूपए दिए जाएंगे।
योजना के तहत आवेदन करने के बाद कई महिलाओ के आवेदन जानकारी गलत दर्ज करने, दस्तावेज में गलती या अन्य किसी कारणों से आवेदन रिजेक्टेड हो जाते है, तो अब महिलाए अपने आवेदन को ऑनलाइन एडिट कर सकती है और योजना के तहत पुनः आवेदन करके योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकती है।
जिन महिलाओ के आवेदन स्वीकार किए गए है परन्तु उन्हें अबतक क़िस्त नहीं मिली है वे महिलाए ladki bahin yojana payment status चेक करके समस्या की जाँच कर सकती है, और 181 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकती है।
लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता
- आवेदिका महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
- योजना के लिए 21 से 65 वर्ष की महिलाए पात्र होंगी।
- महिला के परिवार के सदस्य आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
- आवेदिका के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए।
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
- आवेदिका के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं हो।
माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- ladki bahin yojana form
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक
- लाडकी बहिन योजना हमीपत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply
- सबसे पहले आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्रामपंचायत कार्यालय में जाकर ladki bahin yojana form प्राप्त करना है।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन में जानकारी दर्ज करनी है और दस्तावेज जोड़कर आवेदन को जमा कराना है।
- आवेदन जमा करने के बाद आपका आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा।
- ऑनलाइन आवेदन के बाद महिलाओ का फोटो खींचा जाएगा और ladki bahin yojana adhar card kyc की जाएगी।
- आवेदन करने के बाद महिलाओ को पावती दी जाएगी, जिसमे आवेदन का पंजीकरण क्रमांक (registration number) दिया जाएगा जिससे महिलाए ladki bahin yojana application status check कर सकती है।
Ladki Bahin Yojana Payment Status Check
Majhi Ladki Bahin Yojana Application Status Check
- सबसे पहले आपको testmmmlby.mahaitgov.in इस वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद ladki bahin yojana application status check करने के लिए Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको rejistration number दर्ज करना है और कॅप्टचा दर्ज करके send mobile OTP बटन पर क्लीक करना है।
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे वेबसाइट में दर्ज करके Get Data बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा यहां से आप लाडकी बहिन योजना आवेदन स्तिथि को चेक कर सकते है।
Mazi Ladki Bahin Yojana Application Status Nari Shakti Doot App
- जिन महिलाओ ने नारीशक्ति दूत एप से आवेदन किया है वे महिलाए इसी एप में अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
- सबसे पहले नारीशक्ति दूत एप डाउनलोड करे और ओपन करे, एप ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करे एवं term को एक्सेप्ट करके Send OTP पर क्लिक करे।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे nari shakti doot app में दर्ज करे और Login बटन पर क्लिक करे।
- नारीशक्ति दूत एप में लॉगिन करने के बाद आपको या पूर्वी केलेले अर्ज पर क्लिक करना है।
- इस पेज पर लाडकी बहिन योजना आवेदन फॉर्म होगा, यहां आपको Application Status में देखना है, यदि approved लिखा है तो आपका आवेदन योजना के लिए स्वीकार किया गया है।
Ladki Bahin Yojana Application Status Important Links
ladki bahin yojana online form | Click Here |
Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र Link | Click Here |
Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Check Online 2024 | Click Here |
Ladki Bahin Yojana Status | Click Here |
Ladki Bahin Yojana Yadi | Click Here |
Mazi ladki bahin yojana GR | Click Here |
Helpline Number | 181 |
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Mazi Ladki Bahin Yojana Application Status FAQ
majhi ladki bahin yojana यादी 2024
लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने के बाद राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओ की majhi ladki bahin yojana यादी 2024 जारी की जाती है, जिसे महिलाए अपने जिले के नगर निगम, महानगर पालिका की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, ग्रामपंचायत केंद्र से चेक कर सकती है।
ladki bahini yojana online apply महाराष्ट्र link
योजना के तहत पात्र सभी महिलाए इस ladki bahini yojana online apply महाराष्ट्र link ladakibahin.maharashtra.gov.in द्वारा कर सकती है, इसके आलावा महिलाए आंगनबाड़ी केंद्र, ग्रामपंचायत कार्यालय, csc केंद्र, या आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र द्वारा ऑफलाइन माध्यम से अथवा नारीशक्ति दूत एप से आवेदन कर सकती है।