Ladki Bahin Yojana eKYC Status: लाडकी बहिन योजना ई-केवायसी स्थिति ऐसे करे चेक | Ladki Bahin Yojana eKYC Status Check

Ladki Bahin Yojana eKYC Status: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन ई-केवायसी प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, और अबतक लाखो महिलाओ ने योजना के पोर्टल से केवायसी को पूरा कर लिया है, साथ ही लाभार्थी ekyc हुवी है या नहीं यह जानने के लिए महिलाए केवायसी स्टेटस चेक कर सकती है।

महिलाओ को योजना का लाभ लेने के लिए केवायसी करना अनिवार्य है, अगर महिलाए ekyc पूरा नहीं करेगी तो उनका आवेदन ख़ारिज करके उन्हें योजना से हटाया जाएगा। महिलाओ को 30 दिसंबर से पहले केवायसी को पूरा करना होगा।

अगर आप भी महाराष्ट्र से है और ladki bahin yojana ekyc को किया है लेकिन आपकी केवायसी पूरी हुवी या नहीं यह आप जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने ई-केवायसी स्टेटस को कैसे चेक करना है इसकी पूर्ण जानकारी विस्तार में साझा की है।

लाडकी बहिन योजना क्या है

Majhi ladki bahin yojana महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना है, इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त और उनके पोषण में सुधार करने के उद्देश्य से 28 जून 2024 से शुरू किया गया है।

इस योजना के लिए महाराष्ट्र की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की विधवा, विवाहित, परित्यक्ता, निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र है, योजना का लाभ लेने के लिए महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और DBT विकल्प सक्रीय होना चाहिए।

Ladki Bahin Yojana eKYC Status

Ladki bahin yojana kyc process शुरू हो गई है, योजना का लाभ ले रही महिला योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड द्वारा ओटीपी वेरिफिकेशन को पूरा करके केवायसी कर सकती है। ekyc करने के लिए महिला एवं पति/पिता का आधार कार्ड कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

योजना में हो रहे घोटाले और अपात्र महिलाओ को योजना से हटाने के लिए सरकार द्वारा ई-केवायसी प्रक्रिया को शुरू किया है, जो महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती उनके आवेदन केवायसी के बाद ख़ारिज किए जाएंगे। एवं जो महिलाए योजना की पात्रता को पूरा करती है केवल उन्हें ही आगे योजना का लाभ मिलेगा।

अगर महिला ने पहले ही योजना की केवायसी को पुर कर लिया है, और अब वे ladki bahin yojana ekyc status check करना चाहती है तो योजना के पोर्टल में स्टेटस चेक करने हेतु लिंक सक्रिय किया गया है, जहां से महिला केवायसी की स्थिति चेक कर सकती है।

माझी लाडकी बहिन योजना ई-केवायसी स्टेटस चेक के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • पति/पिता का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

Ladki Bahin Yojana eKYC Status Check Online

लाडकी बहिन योजना ई-केवायसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे, और eKYC Link पर क्लिक करे।

Ladki Bahin Yojana eKYC Link

अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां लाभार्थी महिला को अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और कैप्चा दर्ज करके मि सहमत आहे विकल्प पर क्लिक करे, इसके बाद ओटीपी पाठवा बटन पर क्लिक करे।

Ladki Bahin Yojana KYC Status

अगर लाभार्थी महिला की ई-केवायसी पूरी हो चुकी है तो महिला के सामने नया पेज ओपन होगा, यहां “या आधार क्रमांकाची e-KYC प्रक्रिया पूर्ण झालेली आहे” लिखा होगा, यानी महिला की केवायसी पूरी हो चुकी है।

इस तरह से महिलाए ladki bahin yojana ekyc status चेक कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana eKYC Status Check

Ladki Bahin Yojana KYC Status Check Online

Majhi Ladki Bahin Yojana KYC Important Links:

ladki bahin yojana kyc online linkClick Here
लाडकी बहिन योजना ई-केवायसी शासन निर्णयClick Here
ladki bahin yojana ekyc last date30 दिसंबर 2025
mazi ladki bahin yojana ekyc status linkClick Here

Majhi Ladki Bahin Yojana eKYC Status FAQ

Ladki Bahin Maharashtra government in KYC link

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ekyc

ladki bahin yojana ekyc last date

लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी महिलाओ को 30 दिसंबर 2025 से पहले ई-केवायसी को पूरा करना अनिवार्य है।

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon