Ladki Bahin Yojana Loan: अब 40 हजार रुपए लोन मिलेगा, ऐसे करे अप्लाई | Ladki Bahin Loan Yojana Online Apply

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 20 Average: 4.4]

Ladki Bahin Yojana Loan: महिला व बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडकी बहिन योजना के आंतरिक अब लाभार्थियों को व्यापार शुरू करने के लिए 40 हजार रुपए लोन देने की घोषणा उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवारजी द्वारा की गई है, लाभार्थी महिलाए यदि लोन प्राप्त करना चाहती है तो वे majhi ladki bahin loan yojana online apply कर सकती है।

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान वित्तमंत्री जी द्वारा महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने, महिलाओ को उद्द्यमी बनाने के लिए या पुराने व्यापार का विस्तार करने के लिए अब महिलाओ को ladki bahin yojana के आंतरिक 50 हजार रूपए तक का लोन मिलेगा।

साथ ही महिलाए लोन राशि का भुगतान आसान सी किस्तों में कर सकती है साथ ही इस लोन का ब्याजदर भी बहुत कम होगा, परन्तु इस योजना के आंतरिक लोन प्राप्त करने के लिए महिला वर्तमान में लाडकी बहिन योजना का लाभ ले रही हो।

अगर आप भी Loan yojana के तहत 40 हजार रूपए तक का बिनब्याजी लोन प्राप्त करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमे ladki bahin yojana loan कैसे लेना है इसकी पूर्ण जानकारी दी है, साथ ही ladki bahin loan yojana online apply कैसे करे, दस्तावेज, पात्रता, यह भी बताया है।

माझी लाडकी बहिन योजना लोन विवरण

योजना का नामLadki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500/- रुपये प्रति महीने
लोन राशि40000/-
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटMajhi Ladki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana Loan

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के आंतरिक महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1500 रूपए प्रति माह की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, लेकिन अब महिलाओ को इसी योजना के तहत लोन दिया जाएगा, जिससे यदि महिला चाहे तो नया व्यापार शुरू कर सकती है या अपने पुराने व्यापार का विस्तार कर सकती है।

दरअसल हाल ही में हुवे एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के वित्तमंत्री अजित दादा पवारजी द्वारा एक सभा के दौरान ladki bahin yojana loan की घोषणा की है, इस योजना के आंतरिक महिलाओ को कम से कम ब्याज में 40 हजार रूपए का लोन दिया जाएगा।

यदि महिला लोन लेती है तो राज्य सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना के आंतरिक मिल रहे 1500 रूपए को EMI (क़िस्त) में काटा जाएगा, और जबतक लोन राशि का भुगतान नहीं होता तबतक महिलाओ को योजना के महीने की क़िस्त नहीं मिलेगी।

महिला व बालविकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार महिलाए योजना के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है, परन्तु इसके लिए महिला का आवेदन योजना की वेबसाइट में approved होना चाहिए और महिला का सिबिल (CIBIL Score) अच्छा होना चाहिए।

लाडकी बहिन योजना लोन के लिए पात्रता

  • महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं होने चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार की वार्षिक 2.50 आय लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महिला का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला का सिबिल (CIBIL Score) अच्छा होना चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक और डीबीटी विकल्प सक्रिय होना चाहिए।

लाडकी बहिन लोन योजना के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए

Important documents for majhi ladki bahin loan yojana:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट (पिछले छह महीने का)
  • मोबाइल नंबर

Ladki Bahin Loan Yojana Online Apply

Majhi ladki bahin yojana loan की अभी केवल घोषणा की गई है, महिलाए योजना के लिए फिलहाल आवेदन नहीं कर सकती, परन्तु जो महिलाए इस योजना के तहत लोन लेना चाहती है वे महिलाए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से योजना की आधिकारिक पोर्टल से आवेदन कर सकती है।

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
  • अब अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
  • यदि अपने पोर्टल से आवेदन किया है तो लॉगिन करे, और जो आवेदिका नई है वे Create New Account पर क्लीक करे।
  • अब आपको वेबसाइट में अपनी जानकारी दर्ज करनी है, और लॉगिन करना है।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Menu में कर्ज (Loan) पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां महिलाओ को अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद महिला को दस्तावेज अपलोड करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है।

बिना ब्याज के मिलेगा 50 हजार रूपए लोन

लाडकी बहिन योजना की शुरुवात महाराष्ट्र सरकार द्वारा 28 जून 2024 को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, परिवार में स्थिति मजबूत करने एवं महिलाओ के पोषण में सुधार करने के उद्देश्य से की है, इस योजना के आंतरिक 2 करोड़ 41 लाख से अधिक महिलाओ को अबतक 10 किस्तों का वितरण भी किया जा चूका है।

योजना के सफलता के बाद अब राज्य सरकार महिलाओ को ladki bahin yojana loan के अंतर्गत व्यापार के लिए 40 हजार रूपए तक का लोन प्रदान कर रही है, जिससे महिलाओ को रोजगार उपलब्ध किया जा सके, साथ ही इस योजना के तहत दिया जाने वाला लोन का ब्याजदर बहुत ही कम होगा, और किस्ते महिलाओ को मिल रही प्रति महीना अनुदान राशि से काटी जाएगी।

Majhi Ladki Bahin Yojana Loan Status

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • अब आपको वेबसाइट में लॉगिन करना है।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Menu में application made earlier पर क्लिक करे।
  • अब नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज से महिलाए लोन का स्टेटस चेक कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Loan FAQ

लाडकी बहिन योजना लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करे

महाराष्ट्र सरकार ने ladki bahin yojana loan पूर्ण रूप से लागु नहीं की है, इसलिए महिलाए फिलहाल आवेदन नहीं कर सकती।

ladki bahin yojana loan link

योजना के लिए आवेदन शुरू होने के बाद महिलाए https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ से ladki bahin loan yojana online apply कर सकती है।

Leave a Comment