Ladki Bahin Yojana News 2025 | लाडकी बहिन योजना के लिए ये महिलाए नहीं होंगी पात्र, जल्दी देखे नए बदलाव | Ladki Bahin Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 72 Average: 3.7]

Ladki Bahin Yojana News: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा नए पात्रता मापदंड जारी किए गए है, इन बदलाव के बाद इन महिलाओ को योजना के आंतरिक अयोग्य घोषित किया जाएगा और महिलाओ के आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा, इसके आलावा महिलाओ को अब योजना के आंतरिक हर महीने 2100 रूपए राशि अनुदान देने की घोषणा भी राज्य सरकार द्वारा की गयी है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य की सभी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को हर महीने 1500 रूपए की वित्तीय मदद महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा की जाती है।

लाडकी बहिन योजना के तहत अबतक राज्य की 3 करोड़ से अधिक महिलाओ को ladki bahini yojana से लाभान्वित किया जा रहा है, इस योजना के माध्यम से अबतक लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में DBT के माध्यम से कुल पांच किश्तों का वितरण किया जा चूका है, और इस ladki bahini yojana के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रति माह 3700 करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया है।

लाडकी बहिन योजना के लिए राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2024 से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, जिसके आंतरिक राज्य के 3 करोड़ से अधिक महिलाओ के आवेदन योजना के आंतरिक स्वीकार किए गए है और उन्हें बिना रूकावट प्रति माह इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है।

परन्तु हाल ही में mukhyamantri majhi ladki bahin yojana में नए बदलाव राज्य सरकार एवं महिला व बाल विकास विभाग द्वारा करने की खबरे एवं वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे है, जिसपर जानकरी देते हुवे राज्य सरकार द्वारा नया gr (शासन निर्णय) जारी किया गया है।

इस निर्णय के अनुसार योजना के आंतरिक केवल राशि के वितरण में बदलाव किया गया है, योजना के पात्रता मापदंड में कोई बदलाव नहीं किए गए है ऐसी जानकारी महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा दी गयी है, अगर आप भी इस mazi ladki bahin yojana news की पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, इस लेख में हमने लाडकी बहिन योजना के कोनसे नए बदलाव हुवे है, पात्रता, दस्तावेज, उद्देश्य, एवं mazi ladki bahin yojana online apply कैसे करे आदि जानकारी संक्षेप में दी है।

Ladki Bahin Yojana News विवरण

योजना का नाममहाराष्ट्र लाडकी बहीण योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष२०२४
लाभार्थीराज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभप्रति माह वित्तीय सहायता
आर्थिक सहायता राशि₹1500 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
योजना प्रारंभ होने की तिथि1 जुलै 2024
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि2024
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइटladkibahin.maharashtra.gov.in
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टलNariDoot App

Ladki Bahin Yojana News

Ladki bahin yojana news के तहत राज्य सरकार द्वारा योजना के लिए सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों एवं लाडकी बहिन योजना के तहत किए गए बदलावों की अपडेट जारी की गयी है, इस अपडेट में राज्य सरकार द्वारा योजना के आंतरिक नया gr जारी किया गया है।

Majhi ladki bahin yojana new gr (शासन निर्णय) के तहत राज्य सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना पात्रता मापदंड बदलने की अफवाहों को अस्वीकार कर दिया है, और कहा गया है की योजना के आंतरिक पात्रता में राज्य सरकार द्वारा कोई बदलाव नहीं किए गए है, यदि भविष्य में योजना के तहत बदलाव किए जाते है तो इसकी जानकारी सभी महिलाओ को योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/scheme_information में दी जाएगी।

इसके आलावा महिलाओ को ladki bahin yojana 6th installment को जल्द से जल्द लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में वितरित की जाएगी, परन्तु जैसे की मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस साहेब ने कहा है, सभी लाडकी बहिनो के आवेदन की जांच दुबारा की जाएगी।

क्योकि राज्य की कई ऐसी महिलाए है जो योजना के आंतरिक अपात्र होते हुवे भी योजना का लाभ प्राप्त कर रही है, इसी वजह से कई जरुरत मंद महिलाओ को अबतक योजना की एक भी क़िस्त नहीं मिली है, इसलिए सभी लाभार्थी महिलाओ के आवेदन की जांच पुनः की जाएगी और केवल जरुरत मंद गरीब परिवार की महिलाओ को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।

इसके आलावा जो महिलाए पहले दो चरणों में ladki bahin yojana online apply नहीं करि पायी थी उन महिलाओ के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है, परन्तु पहले सभी पात्र महिलाओ के आवेदन की जांच की जाएगी, इसके बाद ही नए आवेदन योजना के लिए स्वीकार किए जाएंगे।

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Mukhymantri majhi ladki bahin yojana News निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कोड
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • ladki bahin yojana form
  • राशन कार्ड
  • स्व-घोषणा पत्र

लाडकी बहिन योजना के उद्देश्य

Ladki Bahin Yojana Benefits

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदिका महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदिका की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • महिला का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदिका महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए।
  • महिला के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply

  • लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए महिलाओ को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्रामपंचायत केंद्र में जाना है।
  • इसके बाद आपको ladki bahin yojana form कर्मचारी से प्राप्त करना है।
  • लाडकी बहिन योजना फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन में जानकरी दर्ज करनी है।
  • आवेदन फॉर्म में आपका नाम एवं पता आधार कार्ड में जो है वही दर्ज करे।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन को कार्यालय में जमा कराए।
  • आवेदन जमा करने के बाद कर्मचारी द्वारा महिलाओ का ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद महिलाओ की kyc की जाएगी और फोटो खींचकर महिलाओ को आवेदन की पावती दी जाएगी।
  • इस तरह से आप लाडकी बहिन योजना ऑनलाइन फॉर्म के तहत आवेदन कर सकते है।

लाडकी बहिन योजना के कोनसे हुवे नए बदलाव देखे

लाडकी बहिन योजना के तहत मिलेंगे 2100 रूपए प्रति माह

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना के तहत अनुदान राशि को 1500 रूपए हर महीने से बढ़ाकर 2100 रूपए प्रति महीना किया है, इसकी घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीसजी द्वारा की गयी है।

Ladki bahin yojana news के तहत पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा चुनाव से पहले ही नवंबर महीने में लाडकी बहिन योजना के तहत 2100 रूपए प्रति माह देने की घोषणा की गयी थी, जिसपर राज्य सरकार द्वारा अमल किया जा रहा है।

माझी लाडकी बहिन योजना के तहत सभी लाभार्थी महिलाओ को हर महीने 2100 रूपए राशि दी जाएगी, ladki bahin yojana 6th installment से ही महिलाओ के बैंक खाते में 2100 रूपए DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे।

Majhi Ladki Bahin Yojana News Important Links

Mazi ladki bahin yojana 2025 online applyClick Here
Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र LinkClick Here
Majhi Ladki Bahin Yojana List 2025Click Here
Ladki Bahin Yojana StatusClick Here
Narishakti Doot App DownloadClick Here
Mazi ladki bahin yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Ladki Bahin Yojana News FAQ

Ladki Bahin Yojana Last Date

लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक थी, राज्य सरकार द्वारा majhi ladki bahin yojana last date extended की जा सकती है।

Ladki bahin yojana offline apply

लाडकी बहिन योजना के लिए आप नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र, ग्रामपंचायत कार्यालय से ऑफलाइन आवेदन कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment