UPSC ESIC Nursing Officer Bharti – UPSC के माध्यम से कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 1930 पदों के लिए भर्ती! तुरंत फॉर्म भरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 0 Average: 0]

Union Public Service Commission यानि UPSC परीक्षा के माध्यम से UPSC ESIC Nursing Officer Bharti होने वाली है जिसमे कुल 1930 रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है।

UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती का विज्ञापन भी जारी किया गया है, इस भर्ती के लिए केवल स्नातक उमीदवार की पात्र होंगे।

यह भी पढ़े: SSC CPO Bharti 2024

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाने वाला है जिसमे इच्छुक उमीदवार को 7 मार्च 2024 (06:00 PM) से पहले भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है, इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

इस भर्ती में आरक्षण भी है जिसके अनुसार पदों का बटवारा भी किया गया है, इस भर्ती की सबसे ख़ास और महत्वपूर्ण बात यह है की परीक्षा शुल्क केवल 25 रुपये है।

परीक्षा शुल्क कम होने की वजह से इस भर्ती के लिए गरीब से गरीब इच्छुक उमीदवार भी आवेदन कर सकता है, परीक्षा शुल्क पिछड़ा वर्ग और महिलाओ के लिए माफ़ किया गया है यानी इनको कोई परीक्षा शुल्क नहीं भरना है।

अगर आप भी इस योजना के लिए इच्छुक और पात्र है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए क्योकि इस लेख में हमने UPSC ESIC Nursing Officer भर्ती 2024 की जानकारी विस्तृत में दी है।

जैसे की UPSC ESIC Nursing Officer bharti online apply कैसे करे?, इस भर्ती के लिए पात्रता क्या है? भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? और भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख में आपको दी है इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आपको आवेदन करते समय मदद होगी।

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024

भरती संस्थाUnion Public Service Commission (UPSC)
पोस्ट नामESIC Nursing Officer (NO)
Advt No.UPSC Advt. No. 52/2024
रिक्त पद1930
आवेदन की तिथि7th March
आवेदन की अंतिम तिथि27th March 2024
नौकरी का स्थानAll India
वर्गUPSC ESIC Nursing Officer Recruitment 2024
अधिसूचना (विज्ञापन)यहाँ देखें
ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करे
आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti Qualification (पात्रता)

UPSC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए पात्रता और मापदंड अधिसूचना (विज्ञापन) में जारी किए गए है, इच्छुक उमेदवार को UPSC ESIC Nursing Officer Bharti Qualification में पात्र होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े: Goa Shipyard Bharti 2024

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024 Qualification निम्मलिखित:

  • भर्ती के लिए आवेदन कर रहे आवेदक विज्ञान (नर्सिंग) में 4 साल की स्नातक डिग्री या 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • आवेदक जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी यानि GNM डिप्लोमा होना चाहिए।
  • भर्ती के लिए आवेदन कर रहे आवेदक की आयु 27 मार्च 2024 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti Age Limit

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti के लिए age limit यानि आयु सिमा भी विज्ञापन में जाहिर की गयी है।

UPSC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आयु सिमा इस प्रकार हैं।

अधिसूचना के तहत आवेदक की आयु 27 मार्च 2024 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, ST, SC और OBC वर्ग के उमीदवारो को आयुसीमा में छूट दी गयी है।

आयु सिमा में छूट

  • SC/ST वर्ग: ST, SC उमीदवारो को 05 वर्ष की छूट दी गयी है।
  • OBC: OBC उमीदवारो को 03 वर्ष की छूट दी गयी है।

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti Educational Qualification

यह भी पढ़े: Maharashtra Police Bharti 2024

UPSC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए शैक्षिक पात्रता मापदंड इस प्रकार हैं।

  • भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवार B.sc 4 वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (ग्रॅज्युएट) होना चाहिए।
  • आवेदक के पास नर्सिंग कोर्स या नर्सिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
  • इसके साथ ही 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।

UPSC ESIC Nursing Officer Recruitment Vacancy

अधिसूचना के तहत इस भर्ती में वर्ग के अनुसार पद बांटे गए है, जिनकी सूचि निम्मलखित है:

वर्गरिक्त पद
अनारक्षित (UR)892
SC (Scheduled Cast)235
ST (Scheduled Tribe)164
पिछड़ा वर्ग (OBC)446
EWS (Economically Weaker Section)193

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti Application Fee (आवेदन शुल्क)

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti के लिए पात्र उमीदवारो को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, उसके बाद उमीदवारो को परीक्षा शुल्क का भुगतान भी उमीदवार को ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।

भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक उमीदवार Credit Card, Debit Card, NET banking, और UPI के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

Nursing Officer Bharti Application Fee निम्मलिखित:

  • सामान्य वर्ग: ₹25
  • SC वर्ग, ST वर्ग, OBC वर्ग, और महिलाओ को परीक्षा शुल्क माफ़ किए गया है।

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti Apply Online

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti के लिए इच्छुक और पात्र उमीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 27th March 2024 है इस तारीख के भीतर उमीदवार को आवेदन फॉर्म भरना होगा।

आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए चरणों का पालन करना है जिससे आपको आवेदन फॉर्म भरने में आसानी होगी।

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti Apply Online:

  • सबसे पहले आपको अधिकारीक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना है।
  • उसके बाद आपको मेनू में “Recruitment” सेक्शन को ढूंढना है और उसपर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करना है।
  • लिंकपर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर UPSC ESIC Nursing Officer Bharti From खुल जाएगी, इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी है और उसके आपको दर्ज की हुवी जानकारी को अच्छे से जांच लेना है अगर कोई गलती आवेदन में हो जाती है तो उसे तुरंत सुधार लीजिये।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है, इस बात का ध्यान रखे की दस्तावेज आपको स्कैन करके ही अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है वरना आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा, इसलिए आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है। ST, SC वर्ग और महिला उमीदवारो को परिक्षा शुल्क नहीं भरना है।
  • परीक्षा शुल्क भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस तरह से आप UPSC ESIC Nursing Officer Bharti के लिए online apply कर सकते है।

UPSC ESIC Nursing Officer Selection Process

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस तीन चरणों में होगी।

  • लिखित परीक्षा: जिन उमीदवारो के आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे उन उमीदवारो को लिखित परीक्षा देनी होगी।
  • दस्तावेज़ सत्यापन: पहले चरण में पास होने वाले छात्र दूसरे चरण के लिए पात्र होंगे इस चरण में उन्हें डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने होंगे, इसलिए आवेदन करते समय जो दस्तावेज उमीदवार आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ेगा उन सारे दस्तावेज की हार्ड कॉपी उमेदवार को वेरीफाई करवानी है।
  • चिकित्सा परीक्षण: डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने के बाद आखिरी चरण होगा Medical Examination जिसमे उमीदवार के शरीर की जांच होगी जैसे की उमीदवार को कोई बीमारी तो नहीं, ऐसी सारी चीजे देखने के बाद ही उमीदवार को इस भर्ती में चुन लिया जायेगा।

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti FAQ

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti आवेदन की अंतिम तिथि?

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti आवेदन की अंतिम तिथि 27th March 2024 है।

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024 Age Limit

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti age limit इस प्रकार है, 27 मार्च 2024 तक उमीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, ST, SC और OBC वर्ग के उमीदवारो को आयुसीमा में छूट दी गयी है, जिसमे ST, SC वर्ग के उमीदवारो को 05 साल की छूट दी गयी है और OBC वर्ग के उमीदवारो को 03 साल की छूट दी गयी है।

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024 कितने रिक्त पदों के लिए होने वाली है?

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 1930 रिक्त पदों के लिए होने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment